Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 शेयर बाजार कैसे करेगा हफ्ते और महीने का अंत? इन संकेतों से जानें

शेयर बाजार कैसे करेगा हफ्ते और महीने का अंत? इन संकेतों से जानें

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह गिरावट है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>share/Stock Market Prediction 30 April&nbsp;</p><p>&nbsp;2021</p></div>
i

share/Stock Market Prediction 30 April 

 2021

(फोटो : istock)

advertisement

बीते दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बदलाव के साथ हरे निशान में बंद हुआ था. काफी वॉलिटेलिटी के बीच BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.1% मजबूत हुए थे. यह बाजार में लगातार चौथे दिन की तेजी भी थी. सेंसेक्स सुबह व्यापार के दौरान 50,000 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,000 का स्तर छूने में सफल रहा था.

लगातार तेजी से बुल्स की बाजार में अच्छी वापसी स्पष्ट है. फिर भी कोरोना के बिगड़ते हालात से निवेशकों को सावधान रहना चाहिए. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह गिरावट है. ताइवान, चीन, जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में मार्केट हरे निशान में है. थाईलैंड के मार्केट में तेजी है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.7% ऊपर बंद हुआ था.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:00 बजे 1.26% की कमजोरी के बाद 14,742.50 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 29 अप्रैल को बाजार में 809 करोड़ के शेयरों की खरीद की. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 942 करोड़ के स्टॉक बेचे.
  • मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 30 अप्रैल को 14,791.5 और 14,688.1 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,021.3 और 15,147.7 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
  • 29 अप्रैल को दो बल्क डील में कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने MM फॉरगिंग्स के कुल 1 लाख 37 हजार शेयर 463.7 की दर पर बेच दिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

टाइटन कंपनी: कंपनी ने पिछले वर्ष की चौथे तिमाही के 357 करोड़ के मुनाफे की तुलना में 529 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. रेवेन्यू 4429 करोड़ से बढ़कर 7135 करोड़ पर रहा.

अंबुजा सीमेंट: कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) बढ़ते हुए 399 करोड़ से 664 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह, रेवेन्यू बढ़ते हुए 2827 करोड़ से 3621 करोड़ पर आ गया.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक: नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर (YoY) 122 करोड़ से उछाल के बाद 168 करोड़ पर आ गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम 555 करोड़ से बढ़कर 655 करोड़ पर पहुंच गया है.

डॉ रेड्डी लैब्स: कंपनी ने US FDA की अनुमति के बाद अमेरिकी बाजार में पैरासिटिक वॉर्म इन्फेक्शन संबंधित जेनेरिक टैबलेट को लांच किया.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

रिलायंस, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, इंडियन होटल्स, कैन फिन होम्स, अजंता फार्मा, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT