Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 मार्च: क्या लगातार चौथे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार, इन स्टॉक्स पर नजर

4 मार्च: क्या लगातार चौथे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार, इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock market prediction today March 4. Stocks to watch 
i
Share/Stock market prediction today March 4. Stocks to watch 
(फोटो: Istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 3 मार्च को बड़ी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्सों में करीब 2.25% की तेजी देखी गई थी. लगातार तीसरे दिन की तेजी से BSE सेंसेक्स 51,000 जबकि NSE निफ्टी इंडेक्स 15,200 के ऊपर पहुंच गया.

विदेशी निवेशकों (FII) के निवेश से बाजार में तेजी है. बीते 2 दिनों में FII ने मार्केट में 4,000 करोड़ से भी ज्यादा डाले हैं. बॉन्ड यील्ड संबंधी खबरों पर बाजार की नजर होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग, ताईवान और चीन के बाजारों में कमजोरी हैं. थाईलैंड में मामूली उछाल से बाजार हरे निशान में है.

आखिरी व्यापार के दिन US में S&P 500 इंडेक्स 1.31% गिरा. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स में 0.39% की गिरावट देखी गई.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे 1.38% की गिरावट के बाद 15,084.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इन कारकों का भी असर-

3 मार्च को बल्क डील में अकासिआ बनयान पार्टनर्स जी मीडिया के 29 लाख से ज्यादा शेयर 6.80 की दर पर बेचे. एक अन्य डील में अरुणकुमार प्रजापति ने ओजोन वर्ल्ड के करीब 64,000 शेयरों की 76.99 के दर पर खरीदी की.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3 मार्च को बाजार में 2088 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत करीब 392 करोड़ के स्टॉक्स बेचे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 4 मार्च को 15,069.87 और 14,894.13 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,347.27 और 15,448.93, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को और उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

इरकॉन इंटरनेशनल: सरकार ग्रीनशू ऑप्शन का इस्तेमाल कर 6% अतरिक्त शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचेगी. पहले 10% या 4.7 करोड़ शेयर OFS के अंतर्गत रखे गए थे.

DLF: कंपनी ने 395 करोड़ के डिबेंचर्स को अभी नहीं जारी करने का फैसला लिया है.

अडानी पोर्ट्स: करीब 1954 करोड़ में कंपनी गंगावरम पोर्ट लिमिटेड में 31.5% हिस्सेदारी विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से खरीदेगी.

IRCTC: गोल्डन चैरियट 14 मार्च से ट्रिप लेगा.

HDFC: हाउसिंग लोन्स पर HDFC ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को 0.05% से घटाया.

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में कमिंस इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आईशर मोटर्स, मारुती सुजुकी, वेलस्पन स्पेशल्टी इत्यादि अहम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT