Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market Today: क्या आज शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट?

Stock Market Today: क्या आज शेयर बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट?

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के द्वारा बाजार में अच्छी खरीदारी की जा रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 5 August 2021</p></div>
i

Stock Market Prediction 5 August 2021

(फोटो: Reuters)

advertisement

बीते दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातर तीसरे दिन की तेजी रही थी. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर आधारित स्टॉक्स में रही खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. बुधवार को सेंसेक्स करीब 550 अंक चढ़कर 54,300 के पास बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी लगभग 130 अंक की तेजी के साथ 16,250 के ऊपर रहा.

आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ने पहली बार 54,000 का आकड़ा पार किया था.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के द्वारा बाजार में अच्छी खरीदारी की जा रही है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

सुबह चीन, साउथ कोरिया और ताइवान के बाजार में कमजोरी है. वहीं, हांगकांग और जापान और के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है.

US का S&P 500 इंडेक्स 0.46% की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, DJIA इंडेक्स भी 0.92% टूटा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:30 बजे 0.15% की उछाल के साथ 16,285.5 पर व्यापार कर रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के मुताबिक 5 अगस्त को अगर निफ्टी अपने करेंट लेवल से ऊपर गया तो उसे 16,307.27 पर रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा, उससे भी ऊपर जाने पर 16,355.73 का लेवल निफ्टी को नीचे ला सकता है. इसी तरह, अगर निफ्टी नीचे आता है तो 16,193.27 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर सकता है, वहीं दूसरा सपोर्ट लेवल 16,127.73 पर है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को बाजार में नेट रूप से करीब ₹2,828 करोड़ के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने नेट रूप से लगभग ₹ 411 करोड़ के शेयर की बिक्री की.

बल्क डील:

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस: BNP परिबास आर्बिट्राज ने कंपनी के लगभग 31 लाख 74 हाजार इक्विटी शेयरों को ₹280.44 के कीमत पर बेचा.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

वोडाफोन-आइडिया: कुमार मंगलम बिड़ला ने कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया.

HPCL : कंपनी का मुनाफा जून क्वार्टर मेंं मार्च तिमाही के ₹3,018 करोड़ की तुलना मेंं घटते हुए ₹1,795 करोड़ रहा. रेवेन्यू (QoQ) ₹ 74,843.4 करोड़ से कम होकर ₹72,443.4 करोड़ रहा.

टाइटन कंपनी: इस तिमाही कंपनी को ₹61 करोड़ का मुनाफा हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को ₹270 करोड़ का लॉस हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू (YoY) ₹1,862 करोड़ से बढ़ते हुए ₹ 3,249 करोड़ रहा.

अपोलो टायर्स: कंपनी को इस तिमाही ₹127.7 करोड़ का प्रॉफिट हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को करीब ₹134 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू (YoY) ₹2,881.7 करोड़ से बढ़ते हुए करीब ₹ 4584 करोड़ रहा.

तिमाही रिजल्ट्स:

गेल इंडिया, सिप्ला, अडानी पावर, आदित्य बिरला कैपिटल, इंडिबुल्स हाउसिंग फाइनेंस इत्यादि कंपनी अपना तिमाही रिजल्ट जारी करेंगे.

एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग:

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Aug 2021,07:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT