Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20198 फरवरी: क्या लगातार छठे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर नजर

8 फरवरी: क्या लगातार छठे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर नजर

फरवरी के 5 सेशन में FII ने अब तक नेट आधार पर कुल 10,973 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Stock/Share Market prediction today 8 February 2021
i
Stock/Share Market prediction today 8 February 2021
(फोटो: iStock)

advertisement

शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी शानदार रहा था. बजट से प्रभावित होकर रिटेल निवेशकों और विदेशी इन्वेस्टर्स ने बाजार में जमकर खरीदारी की थी. हर दिन बाजार में उछाल के अलावा इस हफ्ते मार्केट ने फिर अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया था. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स तेजी से पहली बार 51,000 और 15,000 का स्तर छूने में सफल रहे थे.

बुल्स की बाजार में अच्छी पकड़ दिखती है. आने वाले दिनों में दिसंबर तिमाही नतीजे, FII निवेश और विदेशी बाजारों से संकेत मार्केट में अहम होंगे. तेजी बरकरार रह सकती है लेकिन जानकारों के अनुसार स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैंं?

एशिया में ज्यादातर बाजारों में तेजी हैं. दक्षिण कोरिया के अलावा सुबह जापान, ताइवान, हांग कांग, इत्यादि के बाजार हरे निशान में हैं.

US में शुक्रवार को डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) और S&P 500 इंडेक्सों में तेजी करीब 0.35% की रही.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.61% की उछाल के साथ 15,033.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

शुक्रवार को बल्क डील में निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फंड ने स्टोव क्राफ्ट के 7 लाख शेयर 455.87 रूपये प्रति शेयर की दर पर खरीदें. एक दूसरी डील में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स लिमिटेड ने ₹24.84 की दर पर L&T फाइनेंस होल्डिंग RE के 34 लाख से ज्यादा शेयर बेचें.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 5 फरवरी को बाजार में 1461 करोड़ के शेयरों की खरीद की. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 1418 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 8 फरवरी को 14,854.43 और 14,784.67 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,004.33 और 15,084.47, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

SEBI डाटा के अनुसार जनवरी 2021 में म्यूच्यूअल फंड्स ने इक्विटी मार्केट से करीब 12,980 करोड़ निकाले.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

मारुती सुजुकी- जनवरी 2020 के 1 लाख 79 हजार की तुलना में जनवरी 2021 में कंपनी ने 1 लाख 60 हजार यूनिट्स का उत्पादन किया.

पंजाब नेशनल बैंक- कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में क्वाटर ऑन क्वाटर (YoY) 18.5% घटते हुए 206 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई है.

ब्रिटानिया- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में बढ़ते हुए 452 करोड़ रहा. पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 368 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था. रेवेन्यू भी 2982 करोड़ की तुलना में 3165 करोड़ रहा.

डिवीस लैब्स- फार्मा कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर 31% चढ़कर 470 करोड़ रहा. टोटल इनकम भी करीब 300 करोड़ बढ़कर 1720 करोड़ पर आ गया है.

फोर्टिस हेल्थकेयर- पिछले वर्ष दिसंबर तिमाही के 69 करोड़ के लॉस की तुलना में फोर्टिस हेल्थकेयर ने इस वित्तीय वर्ष के तीसरे क्वाटर में 53 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया.

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

8 फरवरी को BPCL, आदित्य बिड़ला फैशन, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बॉम्बे डायिंग, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, NMDC, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, सन TV नेटवर्क, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स इत्यादि कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT