Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20199 अप्रैल: हफ्ते के आखिरी दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन शेयर पर नजर

9 अप्रैल: हफ्ते के आखिरी दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन शेयर पर नजर

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह तेजी है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market prediction today 9 April 2021
i
Share/Stock Market prediction today 9 April 2021
(फोटो : istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 8 अप्रैल को मामूली तेजी के साथ हरे निशान में रहा था. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.25% चढ़े. वॉलिटेलिटी के बीच मेटल सेक्टर के स्टॉक में अच्छी खरीदारी देखी गई थी. तेजी से सेंसेक्स 49,750 जबकि निफ्टी इंडेक्स 14,850 के ऊपर रहा.

कोरोना मामलों और विदेशी निवेशकों (FII) पर बाजार बड़े स्तर पर निर्भर करेगा. निवेशकों को सावधान रहकर व्यापार करना चाहिए.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह तेजी है. हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान और ताइवान के बाजारों में उछाल है. चीन और दक्षिण कोरिया में बाजार लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.42% मजबूत हुआ जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.17% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:10 बजे 0.03% की तेजी के साथ 14,950.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

8 अप्रैल को बल्क डील में मार्केट एक्सेस 3- औब्रे ग्लोबल एमर्जिंग मार्केट्स अपौरचनिटीज ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के 30 लाख से ज्यादा शेयरों को ₹192.7 प्रति शेयर की दर पर बेचा. एक अन्य डील में सेजवन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने अपोलो पाइप्स के 70 हजार से ज्यादा शेयर ₹995.1 की दर पर खरीदे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 8 अप्रैल को बाजार में 110 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 552 करोड़ के स्टॉक खरीदे गए.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 9 अप्रैल को 14,801.87 और 14,729.93 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,964.97 और 15,056.13 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

इंफोसिस: डिजिटल ट्रांसफार्मेशन के लिए आरसेलर मित्तल ने कंपनी के साथ लांग टर्म सहयोग समझौते की घोषणा की.

हिंडालको: सब्सिडियरी नॉवेलिस ने 2050 तक नेट कार्बन निउन्ट्रल कंपनी बनने का ऐलान किया.

जेनसार टेक्नोलॉजीज: US बेस्ड कंपनी 'क्लेमैटिक' से कंपनी ने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की.

SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस: कंपनी की सब्सिडियरी में दो US प्राइवेट इक्विटी फंड से 250 मिलियन डॉलर के निवेश की रूचि दिखाई है.

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाली कंपनियों की सूची में पंजाब नेशनल बैंक, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, 5paisa कैपिटल, नाम हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT