Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sensex 36,200 के पार, रिलायंस के शेयरों से बाजार को मिली रफ्तार

Sensex 36,200 के पार, रिलायंस के शेयरों से बाजार को मिली रफ्तार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट पर रखिए नजर.
i
शेयर मार्केट पर रखिए नजर.
(फोटोः Twitter)

advertisement

  • दूसरे दिन भी बाजार में जोरदार तेजी-निफ्टी 94 प्वाइंट चढ़कर 10,947 पर बंद
  • तिमाही नतीजों की शुरुआत से बाजार जोश में
  • तेल कंपनियों में गिरावट देखने को मिली
  • HDFC और रिलायंस में अच्छी खरीदारी

बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद

बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 305 चढ़कर 36,239 प्वाइंट्स पर जबकि निफ्टी 94 प्वाइंट चढ़कर 10,947 प्वाइंट्स पर बंद हुआ. इस बढ़त में रिलायंस के शेयर का सबसे बड़ा हाथ था. कंपनी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए.

Sensex 36,200 के पार

Sensex 271 अंकों के तेजी के साथ दिन की उंचाई पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,205 के स्तर पर पहुंच गया है. एक फरवरी 2018 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 का स्तर पार किया. वहीं, निफ्टी भी 84 अंकों की तेजी के साक 10937 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है.

GSTR-1 रिटर्न भरने के लिए अाज आखिरी दिन

जून की जीएसटीआर-1 रिटर्न भरने के लिए अाज आखिरी दिन है. जिन कारोबारियों का टर्नओवर 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा है उन्हें जून की जीएसटीआर-1 रिटर्न 10 जुलाई तक फाइल करनी है. जीएसटी पोर्टल के काम नहीं करने की वजह से सरकार ने जून महीने की रिटर्न भरने के लिए कारोबारियों को 10 दिन का विंडो बढ़ा दिया था. अब कारोबारियों के पास रिटर्न फाइल करने के लिए आज का ही दिन है.

BSE ने स्टार्टअप्स के लिस्टिंग प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग टाली

स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने स्टार्टअप्स की लिस्टिंग के लिए अपने नए प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग टाल दी है. इस नए प्लेटफॉर्म पर टेक स्टार्टअप की लिस्टिंग होनी थी.

इस प्लेटफार्म का मकसद आईटी बेस्ड कंपनियां, बायोटेक, लाइफ साइंस , 3 डी प्रिंटिंग, स्पेस टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स जैसे फील्ड के स्टार्टअप की लिस्टिंग को आसान बनाना था. इसके अलावा, हाई-टेक डिफेंस कंपनियों, ड्रोन, नैनो टेक्नोलॉजीज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बड़े डेटा, वर्चुअल रियलिटी, ई-गेमिंग और रोबोटिक्स और जेनेटिक इंजीनियरिंग से जुड़ी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होना था.

बैंक और आईटी के शेयर में तेजी

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 36167 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 68 अंकों के साथ 10920 के स्तर पर पहुंच गया. पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है. HCL टेक, हिंडाल्को, इंफोसिस, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी के स्टॉक्स में तेजी दिख रही है.

ट्रक, बस की बिक्री 42 फीसदी बढ़ी: SIAM

SIAM के डेटा के मुताबिक जून में ट्रको और बसो की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी की बढ़त आई है. जून 2017 में 56,890 यूनिट थी जो इस साल बढ़कर 80,624 यूनिट हो गई है.

जून बिक्री डेटा की खास बातें:

  • डोमेस्टिक कारों की सेल 34 फीसदी बढ़कर183,885 यूनिट.
  • पैसेंजर व्हीकल 37 फीसदी बढ़कर 273,759 यूनिट.
  • टू-व्हीलर सेल 22.3 फीसदी बढ़कर 1,867,884 यूनिट.

रुपया 12 पैसे कमजोरी के साथ 68.84/डॉलर पर

मंगलवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. मार्केट में अनुमान लगाया जा रहा था कि सोमवार की तरह रुपया थोड़ा बेहतर रहेगा. लेकिन कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 68.84 प्रति डॉलर पहुंच गया है. सुबह बाजार के खुलते ही रुपए की ओपनिंग 1 पैसे कमजोरी के साथ हुई थी.

इसके पहले सोमवार को रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 68.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईटी के स्टॉक्स में तेजी

एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, इंफोसिस, आरआईएल, ओएनजीसी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी, डीबीएल, रिलायंस नवल और वकरांगी के स्टॉक्स में 7 फीसदी तक तेजी दिख रही है.

इन शेयर में गिरावट

यस बैंक, एक्सिस बैंक, अवंति फीड्स, हेक्सावेयर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेदांता लिमिटेड, एशियन पेंट्स, जीपीपीएल, शॉपर स्टॉप के स्टॉक्स में 2.5 फीसदी तक गिरावट है.

मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही Sensex और Nifty में उछाल

कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 135 अंकों की उछाल के साथ खुला. सेंसेक्स 135 अंकों की मजबूती के साथ 36,000 के स्तर पर पहुंच गया. 1 फरवरी 2018 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 का स्तर पार किया है. वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 10885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

रुपये की कमजोर शुरुआत

सेंसेक्स में भले ही उछाल देखने को मिली है, लेकिन रुपये में 1 पैसे की मामूली गिरावट आई है. एक पैसे की कमजोरी के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 68.72 के स्तर पर खुला है.

सोमवार को बाजार का हाल

  • Sensex 5 महीने के शिखर पर हुआ बंद
  • सेंसेक्स 35,934.72 प्वाइंट्स पर, निफ्टी 10,852.90 प्वाइंट्स पर बंद
  • टाटा vs मिस्त्री मामले में फैसला आने के बाद टाटा संस के शेयरों में तेजी आई
  • आज ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई
  • रुपया 30 पैसे मजबूत खुला, बाद में कमजोरी दिखी

पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी बढ़ोतरी

पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी बढ़ोतरी. मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया है, जबकि मुंबई में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.53 रुपए, कोलकाता में 79.20 रुपए, मुंबई में 83.91 रुपए और चेन्नई में 79.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

6 दिन में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 98 पैसे और कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 97 पैसे बढ़ गए हैं.

डीजल भी महंगा

डीजल का दाम मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई में 17 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. दिल्ली में 68.23 रुपए, कोलकाता में 70.78 रुपए, मुंबई में 72.40 रुपए और चेन्नई में 73.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

6 दिन में दिल्ली और कोलकाता में डीजल का दाम 85 पैसे और मुंबई, चेन्नई में 91 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है.

10 से 35 हजार रुपये तक होंडा की कारों का बढ़ेगा दाम

होंडा कार्स इंडिया अगले महीने से अपनी गाड़ियों के सभी मॉडल्‍स की कीमतें 35,000 रुपए तक बढ़ाने वाली है. होंडा का कहना है कि वह यह कदम इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने के चलते उठा रही है

इसके तहत कंपनी गाड़ियों के दाम 10,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक बढ़ाने जा रही है. नई कीमतें 1 अगस्‍त से लागू हो जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2018,08:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT