Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सपाट बंद हुए शेयर बाजार,नतीजों के दम पर TCS में शानदार तेजी

सपाट बंद हुए शेयर बाजार,नतीजों के दम पर TCS में शानदार तेजी

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
जानिए शेयर मार्केट का हाल
i
जानिए शेयर मार्केट का हाल
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

TCS को 7340 करोड़ का नेट प्रॉफिट

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टीसीएस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,340 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछली तिमाही की तुलना में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी है.

टीसीएस के प्रॉफिट में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी इसके नॉर्थ अमेरिका के कारोबार में बेहतरी का नतीजा है. साथ ही इसके बैंक वर्टिकल में रिकवरी ने कंपनी के मुनाफे में इजाफा किया है.

मंगलवार को बाजार का हाल

सेंसेक्स 305 चढ़कर 36,239 प्वाइंट्स पर बंद

निफ्टी 94 प्वाइंट चढ़कर 10,947 प्वाइंट्स पर बंद

तिमाही नतीजों की शुरुआत से बाजार जोश में

तेल कंपनियों में गिरावट देखने को मिली

HDFC और रिलायंस में अच्छी खरीदारी

एक फरवरी 2018 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 का स्तर पार

रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 68.86/डॉलर पर

बुधवार को भी रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. मार्केट में अनुमान लगाया जा रहा था कि रुपया थोड़ा बेहतर रहेगा. लेकिन कारोबार की शुरुआत में ही रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 68.86 प्रति डॉलर पहुंच गया है. मंगलवार को रुपया 10 पैसे कमजोरी के साथ 68.82 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

बुधवार को कारोबार शुरू होते ही Sensex और Nifty में गिरावट

मंगलवार को अपने 5 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद बुधवार को सेंसेक्स में धीमी शुरुआत हुई. सेंसेक्स 35 अंकों की गिरावट के साथ 36,205 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 12 अंकों की गिरावट के साथ 10,935 के स्तर पर शुरू हुआ.

आईटी के शेयरों में तेजी, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

कारोबार के दौरान टीसीएस में 2.34 फीसदी की तेजी बनी हुई है. टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, विप्रो, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईडीबीआई, वकरांगी, अडानी इंटरटेनमेंट, पीएनबी हाउसिंग में 7% तक तेजी है.

वहीं, वेदांता, हिंडाल्को, कोल इंडिया, सिप्ला, एसबीआई, हिंदुस्तान जिंक और जीपीपीएल में 3% तक गिरावट है.

TCS में 3.83% की तेजी

टीसीएस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,340 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जिसके बाद बुधवार को कारोबार के दौरान टीसीएस में 3.83 फीसदी की तेजी देखी गई.

आईए एक नजर टीसीएस के प्रदर्शन पर

  • रेवेन्यू 6.8 फीसदी बढ़ कर 34,261 करोड़ रुपये हुआ
  • डॉलर रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़ कर 5051 मिलियन डॉलर हुआ
  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 5.3 फीसदी का इजाफा, 8578 रुपये हुआ
  • ऑपरेटिंग मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट गिर कर 25 फीसदी हुआ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रेड वॉर: अमेरिका-चीन का घमासान हुआ तेज

अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट होने वाले 20,000 करोड़ डॉलर (13.8 लाख करोड़) के प्रोडक्ट को 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है. अमेरिका ने ऐसे प्रोडक्ट की नई लिस्ट जारी की है. लिस्ट में करीब 6000 प्रोडक्ट हैं.

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका ने पहला हमला करते हुए चीन के 34 अरब डॉलर के सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया था. वहीं चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इतनी ही रकम के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ ठोक दिया था.

चीन का जवाब

अमेरिका के चीन के प्रोडक्ट पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद चीन ने कहा कि ‘जवाबी' कार्रवाई करते हुए लगाया गया इंपोर्ट ड्यूटी दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को तबाह कर देगा.

Nifty के टॉप 5 गिरने वाले शेयर

12.30 बजे तक Nifty के टॉप 5 गिरने वाले शेयर में कोल इंडिया, हिंडालको, टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं.

(फोटो: nseindia.com)

Nifty के टॉप 5 बढ़ने वाले शेयर

12.30 बजे तक Nifty के टॉप 5 बढ़ने वाले शेयर में TCS, INFRATEL, ADANIPORTS शामिल हैं.

(फोटो: nseindia.com)

सीमित दायरे में बाजार

गिरावट के साथ शुरू हुए बाजार में अब बेहतरी दिख रही है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 36 अंकों की तेजी है. सेंसेक्स 36275 के स्तर पर है तो निफ्टी 9 अंक मजबूती के साथ 10956 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

TCS के शेयर में 6% की तेजी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिली. टीसीएस के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.

टीसीएस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,340 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछली तिमाही की तुलना में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी है.

टीसीएस के प्रॉफिट में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी इसके नॉर्थ अमेरिका के कारोबार में बेहतरी का नतीजा है.

आज के बाजार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए
  • बैंकिंग शेयरों में गिरावट
  • मिडकैप इंडेक्स भी 90 प्वाइंट टूटा
  • नतीजों के दम पर TCS में शानदार तेजी
  • फाइनेंशियल्स और ऑटो सेक्टर का कमजोर प्रदर्शन

बुधवार को शेयर बाजार में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली. सेंसेक्स-निफ्टी मंगलवार के ही आसपास बंद हुआ. निफ्टी 10,950 के नीचे बंद हुआ. बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. वहीं पहली तिमाही के नतीजों के बाद TCS में करीब 6% तेजी देखने को मिली. निफ्टी में TCS के शेयर का 29 प्वाइंट का योगदान रहा. फाइनेंशियल्स और ऑटो सेक्टर ने कमजोर प्रदर्शन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2018,09:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT