Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार में गिरावट, SENSEX 218 अंक, NIFTY 82 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, SENSEX 218 अंक, NIFTY 82 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट के खुलने के बाद सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली
i
शेयर मार्केट के खुलने के बाद सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

शुक्रवार को Sensex अॉल टाइम हाई, 36700 के हुआ था पार

Sensex अॉल टाइम हाई, 36700 के पार

हफ्ते के अाखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 36,731 के स्तर पर पहुंच गया था, जोकि अबतक का सबसे उंचा स्तर है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 36699 का स्तर टच किया था जो प्रीवियस हाई था. वहीं, निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई. आज जापान को छोड़कर बाकी सभी बाजार नकारात्मक स्थिति में हैं.

भारतीय वक्त के मुताबिक 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 409.39 अंक या 1.85% की मजबूती के साथ 22,597.35 पर है. दूसरी ओर हांगकांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 173.78 अंक या 0.61% की कमजोरी के साथ 28,351.66 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.83% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.72% की कमजोरी है.

शुक्रवार को मार्केट का हाल

  • सेंसेक्स 7 प्वाइंट गिरकर 36,541 पर बंद
  • निफ्टी 4 प्वाइंट गिरकर 11,019 पर बंद
  • PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली
  • IT सेक्टर में हल्की खरीदारी

रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 68.55 प्रति डॉलर पर खुला

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. Forex Market में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 68.55 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 68.37 के स्तर पर खुला था.

Sensex 50 अंक गिरा, Nifty 11000 के नीचे फिसला

सोमवार को शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स में 50 अंक के गिरावट के साथ साथ 36476 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी 30 अंक लुढ़ककर 10989 अंक पर कारोबार कर रहा है.

नतीजों के बाद Infosys में तेजी

शुक्रवार को आए कंपनी के जून तिमाही के नतीजों में मुनाफा कम होने के बावजूद इफोसिस में शानदार तेजी देखने को मिली. शेयर अब तक 5 फीसदी के ज्यादा की बढ़त के साथ 1,382 पर कारोबार कर रहा है.

पहली तिमाही के नतीजों पर नजर-

  • रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 2831 करोड़ रुपए पर.
  • मुनाफा 2 फीसदी गिरकर 3612 करोड़ रुपए पर.
  • EBIT 1फीसदी गिरकर 4537 करोड़ रुपए.
  • मार्जिन 24.7 फीसदी के गिरकर 23.7 फीसदी.
(फोटो: BloombergQuint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

HUL रिकॉर्ड तेजी पर

नतीजों के बाद HUL में भी जोरदार तेजी आई है और शेयर लगातार चौथे दिन बढ़त कमा रहा है. इस वक्त 1.4 फीसदी की तेजी के साथ शेयर1,767 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर है

(फोटो: BloombergQuint)

फार्मा स्टॉक्स में गिरावट

NSE फार्मा इंडेक्स 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा दबाव में कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी में है वहीं पीरामल इंटरप्राइज बढ़त पर है.

(फोटो: BloombergQuint)

PC Jeweller में भारी गिरावट

बायबैक रद्द करने के बाद PC ज्वेलर्स के शेयर में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई. शेयर चार साल के निचले स्तर पर गिर कर 83 रुपए तक पहुंच गया. फिलहाल हल्की रिकवरी के बाद शेयर 94 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है.

कंपनी के 424 करोड़ रुपए के बायबैक ऑफर का एलान किया था लेकिन बैंकरों से NOC ना मिल पाने के कारण ये ऑफर रद्द करना पड़ा.

(फोटो: BloombergQuint)

जून थोक महंगाई दर में बढ़त

जून में थोक महंगाई दर में बढ़त हुई है. थोक महंगाई 5.77 फीसदी पर है जो दिसंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

  • आलू की महंगाई दर 81.93% से बढ़कर 99.02%
  • सब्जियों की महंगाई दर 2.51% से बढ़कर 8.12%
  • दाल की महंगाई दर -21.13% के मुकाबले -20.23%
  • प्याज की महंगाई दर 13.20% से घटकर 8.25%

सोमवार को बाजार में गिरावट दिखी

पिछले हफ्ते रिकॉर्ड पर रहने के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स 218 प्वाइंट गिरकर 36,324 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 82 प्वाइंट गिरकर 10,937 के स्तर पर बंद हुआ. PSU बैंक और मीडिया शेयरों ने खराब प्रदर्शन किया. वहीं IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  • डॉ रेड्डीज
  • टाटा स्टील
  • ल्यूपिन
  • सन फार्मा
  • टाटा मोटर्स

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  • टेक महिंद्रा
  • एनटीपीसी
  • इंफोसिस
  • यस बैंक
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2018,09:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT