advertisement
हफ्ते के अाखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 36,731 के स्तर पर पहुंच गया था, जोकि अबतक का सबसे उंचा स्तर है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 36699 का स्तर टच किया था जो प्रीवियस हाई था. वहीं, निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई. आज जापान को छोड़कर बाकी सभी बाजार नकारात्मक स्थिति में हैं.
भारतीय वक्त के मुताबिक 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 409.39 अंक या 1.85% की मजबूती के साथ 22,597.35 पर है. दूसरी ओर हांगकांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 173.78 अंक या 0.61% की कमजोरी के साथ 28,351.66 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.83% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.72% की कमजोरी है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. Forex Market में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 68.55 के स्तर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 68.37 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स में 50 अंक के गिरावट के साथ साथ 36476 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी 30 अंक लुढ़ककर 10989 अंक पर कारोबार कर रहा है.
शुक्रवार को आए कंपनी के जून तिमाही के नतीजों में मुनाफा कम होने के बावजूद इफोसिस में शानदार तेजी देखने को मिली. शेयर अब तक 5 फीसदी के ज्यादा की बढ़त के साथ 1,382 पर कारोबार कर रहा है.
पहली तिमाही के नतीजों पर नजर-
नतीजों के बाद HUL में भी जोरदार तेजी आई है और शेयर लगातार चौथे दिन बढ़त कमा रहा है. इस वक्त 1.4 फीसदी की तेजी के साथ शेयर1,767 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर है
NSE फार्मा इंडेक्स 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा दबाव में कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी में है वहीं पीरामल इंटरप्राइज बढ़त पर है.
बायबैक रद्द करने के बाद PC ज्वेलर्स के शेयर में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई. शेयर चार साल के निचले स्तर पर गिर कर 83 रुपए तक पहुंच गया. फिलहाल हल्की रिकवरी के बाद शेयर 94 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है.
कंपनी के 424 करोड़ रुपए के बायबैक ऑफर का एलान किया था लेकिन बैंकरों से NOC ना मिल पाने के कारण ये ऑफर रद्द करना पड़ा.
जून में थोक महंगाई दर में बढ़त हुई है. थोक महंगाई 5.77 फीसदी पर है जो दिसंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.
पिछले हफ्ते रिकॉर्ड पर रहने के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स 218 प्वाइंट गिरकर 36,324 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 82 प्वाइंट गिरकर 10,937 के स्तर पर बंद हुआ. PSU बैंक और मीडिया शेयरों ने खराब प्रदर्शन किया. वहीं IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी में गिरने वाले शेयर
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)