Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निचले स्तरों से रिकवरी, फिर भी बाजार लाल निशान पर बंद

निचले स्तरों से रिकवरी, फिर भी बाजार लाल निशान पर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट....

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाजार का हाल
i
बाजार का हाल
(फोटो: istock)

advertisement

गुरुवार को बाजार ने निचले स्तरों से रिकवरी की पर फिर भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी 11,000 के स्तर के नीचे बंद हुआ. आज फिर से मिडकैप शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया. बाजार में बिकवाली हावी रही. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो 1:3 का रहा.

  • सेंसेक्स 22 प्वाइंट गिरकर 36,351 पर बंद
  • निफ्टी 23 प्वाइंट गिरकर 10,957 पर बंद
  • मिडकैप शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया
  • गुरुवार को बाजार में बिकवाली हावी

रुपया फिर 69/$ के पार

दो हफ्ते बाद रुपया एक बार फिर 69 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंच गया.

(फोटो: Bloomberg)

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 16.9% बढ़ा, शेयर 2.90% गिरा

कोटक महिंद्रा बैंक की पहली तिमाही का नतीजा आ गया है. नतीजों के बाद कोटक बैंक के शेयर में गिरावट है. कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब 2.90% गिरा.

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 16.9 फीसदी बढ़कर 1,574.5 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 1,347 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज से आय 13.3 फीसदी बढ़कर 3,405 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज से आय 3,005 करोड़ रुपये रही थी.

पहली तिमाही के नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस का बुरा हाल

पहली तिमाही के नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में भारी गिरावट है. बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 3.9% गिरा.

बजाज फाइनेंस की जून तिमाही के नतीजे घोषित हो गए है. वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 81 फीसदी बढ़कर 836 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 456.4 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस की ब्याज से आय 46 फीसदी बढ़कर 2,578 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस की ब्याज से आय 1,761 करोड़ रुपये रही थी.

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस की कुल अाय 34.1% बढ़कर 3,791.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस की कुल आय 2,826.5 करोड़ रुपये रही थी.

IT शेयरों में भारी गिरावट

निफ्टी IT इंडेक्स में लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी हैं. आज IT इंडेक्स में अब तक 1% की गिरावट देखी जा रही है. गिरावट की लिस्ट में माइंडट्री का शेयर सबसे आगे है. जिसमें 7% की तक की गिरावट देखने को मिल रही है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

माइंडट्री में 7% तक की गिरावट

मिड कैप की आईटी कंपनी माइंडट्री के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. बेंगलुरु की इस कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी है. गुरुवार को 10.30 बजे तक कंपनी के शेयर में 7% तक की गिरावट देखी गई.

पहली तिमाही में माइंडट्री का नेट प्रॉफिट 13.2% गिरा था.

Sensex के इन शेयरों में तेजी

ऑटो शेयरों में खरीदारी दिख रही है. कारोबार के दौरान एनबीसीसी, शोभा, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, एशियन पेंट्स, गेल, पावर ग्रिड, टाइटन और जिंदल शॉ में तेजी है.

(फोटो: bseindia.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sensex के इन शेयरों में गिरावट

फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल और IT शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. माइंडट्री के शेयरों में 8% तक की गिरावट. टाटा स्टील, KWALITY, और लार्सन एंड टर्बो के शेयर 5% तक गिरे हैं. वहीं, पीएसयूब बैंक शेयरों में दबाव है. बुधवार को सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव से बाजार में बड़ी गिरावट आई थी.

(फोटो: bseindia.com)

तेज शुरुआत के बाद Sensex-Nifty लाल निशान में फिसला

गुरुवार को 100 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद Sensex में गिरावट है. सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 37 अंक गिर कर 36,336 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 33 अंक की गिरावट के साथ 10,947 पर कारोबार कर रहा था.

रुपये में कमजोरी, 8 पैसे घटकर 68.70 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे गिरकर 68.70 के स्तर पर खुला है. रुपये में कल भी कमजोरी देखने को मिली थी और ये 17 पैसे टूटकर 68.62 के स्तर पर बंद हुआ था.

Sensex-Nifty में तेजी के साथ शुरुआत

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 150 अंकों के तेजी के साथ 36,515.5 अंक पर खुला. निफ्टी 11,006.5 तक पहुंचने में कामयाब रहा.

एशियाई बाजारों का हाल

बेहतर वित्तीय नतीजों से अमेरिकी बाजार में आयी मजबूती का असर आज एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है.

गुरुवार को एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई है, मगर ट्रेड वॉर के चलते चीन की करेंसी एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है.

भारतीय समय के मुताबिक 8.28 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 69.11 अंक या 0.30% की मजबूती के साथ 22,863.30 पर है. दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 92 अंक या 0.32% की मजबूती के साथ 28,210.37 पर कारोबार कर रहा है. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.08 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 2,786.62 पर कारोबार कर रहा है.

बुधवार को मार्केट का हाल

Sensex ऑल टाइम हाई

बुधवार को शेयर मार्केट की तेज शुरुआत हुई

एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव रहा

रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 68.42 प्रति डॉलर पर खुला

सेंसेक्स 147 प्वाइंट गिरकर 36,373 पर बंद

निफ्टी 28 प्वाइंट गिरकर 10,981 पर बंद

दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 68.62 के स्तर पर बंद हुआ

बुधवार को कारोबार में सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ 36748 के स्तर पर खुला था, जोकि ऑलटाइम हाई है. दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स में करीब 150 प्वाइंट की गिरावट देखने मिली. सेंसेक्स 150 प्वाइंट गिरकर 36,373 पर बंद हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2018,08:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT