Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sensex करीब ढाई सौ प्वाइंट गिरा, निफ्टी 10,700 के पास

Sensex करीब ढाई सौ प्वाइंट गिरा, निफ्टी 10,700 के पास

शेयर बाजार का पूरा हाल

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाजार का हाल
i
बाजार का हाल
(फोटो: istock)

advertisement

अब तक का बाजार का हाल

लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में गिरावट

अंतरारष्ट्रीय बाजार में दबाव का असर

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार डरे

तेल और IT कंपनियां दबाव में

ICICI बैंक के मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर गिरा

गिरावट के साथ बंद बाजार

लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार. सेंसेक्स 35,286 पर और निफ्टी 10,700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब. आज भी बाजार में ट्रेड वॉर का डर रहा हावी

रुपया हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर

रुपया 0.39 फीसदी यानि 26 पैसे गिरकर 68.25 प्रति डॉलर पर पहुंचा. ये 25 मई के बाद से रुपसे का सबेस निचला लेवल है.

(फोटो: Bloomber Quint)

बाजार का ताजा हाल

सेंसेक्स में गिरावट और गहराई वहीं निफ्टी भी गिरकर 10,700 के पास पहुंचा. सुबह करीब सौ प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला सेंसेके्स इस वक्त करीब 250 प्वाइंट नीचे गिर चुका है. बैंकिंग और IT शेयरों में काफी दबाव देखने को मिल रहा है.

(फोटो: Bloomber Quint)

पेट्रोल के दाम घटने से तेल शेयर गिरे

इंडियन ऑयल के पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटाने के बाद तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.2 फीसदी गिरा
  • इंडियन ऑयल 2.9 फीसदी गिरा
  • भारत पेट्रोलियन 2.9 फीसदी गिरा

इन बैंको ने बढ़ाई ब्याज दरें

  • एक्सिस बैंक ने MCLR 8.5% से 8.6% किया
  • सिंडिकेट बैंक ने MCLR 5bps बढ़ाकर 8.55% किया
  • आंध्र बैंक ने MCLR 5bps बढ़ाकर 8.55% किया

डिपॉजिट पर रेट

IDBI बैंक ने टर्म डिपॉजिट पर ब्यज दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7% की

ब्लॉक डील के बाद NBCC में गिरावट

NBCC के 10 लाख शेयर एक ब्लॉक डील में खरीदे गए जिसके बाद कंपनी का शेयर 2.14 फीसदी गिरकर 84.40 रुपए पर पहुंच गया.

ट्रेड वॉर के संकट के बीच चीन समेत सभी एशियाई बाजार गिरे

ट्रेड वॉर के संकट के बीच शांघाई इंडेक्स में गिरावट बढ़ी. बाकी एशियाई देशों में भी गिरावट का सिलसिला जारी

(फोटो: Bloomber Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैनेजमेंट में बदलाव के बाद गिरा ICICI बैंक

ICICI बैंक का शेयर 1.35% गिरकर 289.05 रुपए पर पहुंचा. बैंक ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव कर के ICICI लाइफ इंश्योरेंस संदीप बख्शी को COO के तौर पर कंपनी की अंतरिम जिम्मेदरी दी है. वहीं बैंक की MD और CEO चंदा कोच्चर अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी.

बोरोसिल ग्लास वर्क का शेयर 20% चढ़ा

बोर्ड के बोनस शेयर जारी करने के बाद कंपनी का शेयर 20% तक चढ़ गया. ये 21 महीनों में कंपनी की सबसे बड़ी उछाल है. इस वक्त शेयर 1,064.15 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.

कंपनी ने 3:1 पर बोनस शेयर जारी करने की सूचना एक्सचेंज को दी थी. यानि हर एक एक्विटी शेयर होल्डिंग पर शेयरहोल्डर्स को 3 शेयर मिलेंगे. ये 10 अगस्त तक उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे.

गोवा कार्बन में गिरावट

पैराडीप प्लांट में काम ठप्प होने की खबर से कंपनी के शेयर 2.72% गिरकर 654.80 रुपए पर पहुंचा. कंपनी के मुताबिक काम मजदूरों की समस्या की वजह से रुका है. आपको बता दें की इस कंपनी के शेयर में इस साल 25% तक की गिरावट हो चुकी है

US FDA से हरी झंडी मिलने के बाद ग्लेनमार्क फार्मा उछला

ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 3% तक का उछाल देखने को मिला जिसके बाद ये 599 रुपए पर ट्रेड हो रहा है. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने कंपनी के नॉर्थ कैरोलीना प्लांट को हरी झंडी दे दी है.

बाजार की शुरुआत

खराब ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजारों ने कमजोर शुरुआत की. ट्रप ने चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका है जिसका बुरा असर ग्लोबल बाजारों पर पड़ रहा है.

सेंसेक्स करीब 100 प्वाइंट गिरकर 35,448 और निफ्टी 50 38 प्वाइंट गिरकर 10,762 पर खुला

निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. मेटल इंडेक्स में गिरावट दूसरे दिन भी जारी. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव, दोनों में करीब 0.6% की गिरावट दिखी.

(फोटो: Bloomber Quint)

इन शेयरों पर रखें नजर

  • ICICI बैंक ने संदीप बख्शी को अंतरिम COO नियुक्त किया. चंदा कोच्चर जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी.
  • गोवा कार्बन ने पैराडीप यूनिट का काम ठप्प होने की सूचना दी
  • टायटन ने टायटन टाइम प्रोडकट्स में अपना हिस्सा 18 करोड़ रुपये में डॉनलॉ टेक्नॉलजी को बेंचा.
  • बोरोसिल ग्लास वर्क ने 3:1 का बोनस इशू किया
  • IDBI बैंक ने MCLR रेट 20 प्वाइंट बढ़ाया

रुपये की शुरुआत

रुपया 67.99/$ के मुकाबले 67.98/$ पर खुला

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

कमोडिटी:

  • सोना 0.3% ऊपर चढ़कर $1,283.28 प्रति आउंस
  • WTI तेल 0.4% गिरकर $65.60 प्रति बैरल पर
  • ब्रेंट क्रूड 0.4% गिरकर $75.04 प्रति बैरल पर
  • एल्युमिनियम 0.7% के उछाल के साथ $2,221 मेट्रिक टन पर

ग्लोबल बाजारों का हाल

  • S&P 500 फ्यूचर में 0.5% की गिरावट
  • जापान टॉपिक्स इंडेक्स 0.3% गिरा
  • हेंग सेंग फ्यूचर 0.6% नीचे
  • यूरोपीय बाजार में भी ट्रेड वॉर के डर से गिरावट. सेंट्रल बैंक की नर्म नीति के बाद की बढ़त गंवाई
(फोटो: Bloomber Quint)
  • एशिया और यूरोप की तरह अमेरिकी बाजार में भी US और चीन के बीच सुरक्षात्मक नीतियों की आशंका से चिंता रही. दबाव के बीच ज्यादातर अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए.

रुपया:

  • रुपया सोमवार को 68.02/$ के मुकाबले 67.99/$ पर बंद हुआ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jun 2018,09:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT