advertisement
लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में गिरावट
अंतरारष्ट्रीय बाजार में दबाव का असर
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार डरे
तेल और IT कंपनियां दबाव में
ICICI बैंक के मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर गिरा
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार. सेंसेक्स 35,286 पर और निफ्टी 10,700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब. आज भी बाजार में ट्रेड वॉर का डर रहा हावी
रुपया 0.39 फीसदी यानि 26 पैसे गिरकर 68.25 प्रति डॉलर पर पहुंचा. ये 25 मई के बाद से रुपसे का सबेस निचला लेवल है.
सेंसेक्स में गिरावट और गहराई वहीं निफ्टी भी गिरकर 10,700 के पास पहुंचा. सुबह करीब सौ प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला सेंसेके्स इस वक्त करीब 250 प्वाइंट नीचे गिर चुका है. बैंकिंग और IT शेयरों में काफी दबाव देखने को मिल रहा है.
इंडियन ऑयल के पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटाने के बाद तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
डिपॉजिट पर रेट
IDBI बैंक ने टर्म डिपॉजिट पर ब्यज दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7% की
NBCC के 10 लाख शेयर एक ब्लॉक डील में खरीदे गए जिसके बाद कंपनी का शेयर 2.14 फीसदी गिरकर 84.40 रुपए पर पहुंच गया.
ट्रेड वॉर के संकट के बीच शांघाई इंडेक्स में गिरावट बढ़ी. बाकी एशियाई देशों में भी गिरावट का सिलसिला जारी
ICICI बैंक का शेयर 1.35% गिरकर 289.05 रुपए पर पहुंचा. बैंक ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव कर के ICICI लाइफ इंश्योरेंस संदीप बख्शी को COO के तौर पर कंपनी की अंतरिम जिम्मेदरी दी है. वहीं बैंक की MD और CEO चंदा कोच्चर अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी.
बोर्ड के बोनस शेयर जारी करने के बाद कंपनी का शेयर 20% तक चढ़ गया. ये 21 महीनों में कंपनी की सबसे बड़ी उछाल है. इस वक्त शेयर 1,064.15 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.
कंपनी ने 3:1 पर बोनस शेयर जारी करने की सूचना एक्सचेंज को दी थी. यानि हर एक एक्विटी शेयर होल्डिंग पर शेयरहोल्डर्स को 3 शेयर मिलेंगे. ये 10 अगस्त तक उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे.
पैराडीप प्लांट में काम ठप्प होने की खबर से कंपनी के शेयर 2.72% गिरकर 654.80 रुपए पर पहुंचा. कंपनी के मुताबिक काम मजदूरों की समस्या की वजह से रुका है. आपको बता दें की इस कंपनी के शेयर में इस साल 25% तक की गिरावट हो चुकी है
ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 3% तक का उछाल देखने को मिला जिसके बाद ये 599 रुपए पर ट्रेड हो रहा है. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने कंपनी के नॉर्थ कैरोलीना प्लांट को हरी झंडी दे दी है.
खराब ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजारों ने कमजोर शुरुआत की. ट्रप ने चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका है जिसका बुरा असर ग्लोबल बाजारों पर पड़ रहा है.
सेंसेक्स करीब 100 प्वाइंट गिरकर 35,448 और निफ्टी 50 38 प्वाइंट गिरकर 10,762 पर खुला
निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. मेटल इंडेक्स में गिरावट दूसरे दिन भी जारी. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव, दोनों में करीब 0.6% की गिरावट दिखी.
रुपया 67.99/$ के मुकाबले 67.98/$ पर खुला
कमोडिटी:
ग्लोबल बाजारों का हाल
रुपया:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)