Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019HDFC, ICICI ने बाजार को संभाला, Sensex और Nifty तेजी के साथ बंद

HDFC, ICICI ने बाजार को संभाला, Sensex और Nifty तेजी के साथ बंद

शेयर बाजार के लगातार लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार के लगातार अपडेट
i
शेयर बाजार के लगातार अपडेट
फोटो: iStock

advertisement

दिनभर सीमित दायरे में रहने के बाद आखिरी घंटे में बाजार में तेजी रही

सेंसेक्स 250 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा, वहीं निफ्टी 10,800 के ऊपर जा पाने में कामयाब रहा

अखिरी दिन FINE ORGANIC का IPO पूरी तरह भर गया, RITES का IPO 15 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ब्लॉक डील बाद रिलॉयंस में भारी गिरावट आई

रुपए ने 1 हफ्ते का सबेस ऊंचा स्तर छुआ

तेजी के साथ बंद बाजार

आखिरी घंटे में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. ITC और बैंकिंग शेयर HDFC और ICICI बैंक ने बाजार को तेजी देने का काम किया.

सेंसेक्स 257 फीसदी की तेजी के साथ 35,690 और निफ्टी 81 प्वाइंट चढ़कर 10,828 पर बंद हुआ.

पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 0.19 फीसदी बढ़ा वहीं निफ्टी बिना ज्यादा बदलाव के रहा. पिछले दो दिनों में निफ्टी 10,800 के नीचे गिर गया था जिसे आज पार कर लगभग पुराने स्तर पर ही वापस पहुंचा है.

RITES का IPO अखिरी दिन 15 गुना सब्सक्राइब

RITES' का 466 करोड़ रुपए का IPO आज आखिरी दिन 2:30 PM तक 15.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

  • गैर-संस्थागत निवेशक का हिस्सा 17.18 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • रीटेल हिस्सा 11.44 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • कर्मचारियों का हिस्सा 0.89 गुना सब्सक्राइब हुआ

फार्मा शेयरों में तेजी से सेंसेक्स चढ़ा

फार्मा, FMCG, और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में हुई तेजी से सेंसेक्स 200 प्वाइंट तक की बढ़त बना चुका है. क्लोजिंग से पहले सेंसेक्स 35,700 के पार जा चुका है और निफ्टी 10,820 के पास ट्रेड हो रहा है

मार्केट वैल्यू में बजाज फाइनेंस ने एक्सिक बैंक को पीछे छोड़ा

BloombergQuint

रुपया एक हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर

हल्कि गिरावट के साथ खुलने के बाद रुपए में फिर से तेजी है. लगातार तीन दिनों से रुपया बढ़त के साथ काम कर रहा है. अब तक करीब 22 पैसे की बढ़त के साथ रुपया 67.76 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

FINE ORGANIC का IPO पूरा भरा

आखिरी दिन फाइन ऑर्गेनिक का IPO 12:45 तक पूरा भर गया. इसे 1.02 गुना सब्सक्राइब किया गया. ये IPO 600 करोड़ का था.

  • QIB 2.28 फीसदी सब्सक्राइब किया गया
  • हाई नेट वर्थ के लिए हिस्सा 0.13 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • रीटेल हिस्सा 0.67 फीसदी सब्सक्राइब हुआ

भारी वॉल्यूम वाले शेयर

  • Finolex Cables: कंपनी का शेयर 3.3 फीसदी गिरकर 605 रुपए पर पहुंच गया. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 10.2 फीसदी रहा.
  • MTNL: कंपनी के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला, इस वक्त ये 17.75 पर ट्रेड हो रहा है. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 7.7 फीसदी ज्यादा रहा.
  • Astral Polytechnik: कंपनी का शेयर 0.6 फीसदी गिरकर 1,009 रुपए पर पहुंचा. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 10.1 ज्यादा रहा.
  • GE T&D: कंपनी 3 फीसदी बढ़कर 310.30 रुपए पर पहुंच गई. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 7.1 ज्यादा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होटल लीला का शेयर टूटा

होटल लीला के शेयर 1.7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली और शेयर 17.20 तक पहुंच गया. कंपनी ने LIC को 2008 में जारी किए बॉन्ड का 2 करोड़ का इंटरेस्ट नहीं दिया है. कंपनी ने सफाई में कहा है कि फिलहाल उनके पास पर्याप्त कैश फ्लो नहीं है.

ब्लॉक डील बाद रिलॉयंस में भारी गिरावट

रिलयंस इंस्ट्रीज के 23 लाख शेयर कुछ ब्लॉक डील में खरीदे गए जिसके बाद कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 1,011 तक पहुंच गया. कल तक रिलायंस में खासी तेजी देखने को मिल रही थी.

मनपसंद बेवरेज का दूसरे दिन अपर सर्किट लगा

कंपनी ने आज दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट छुआ. कल कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे 27 जून को घोषित करने की सूचना दी थी.

इससे पहले कंपनी के ऑडिटर ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद शेयर में बिकवाली हावी थी.

कैपेसिटे इंफ्रा में तेजी थमी

मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनी कैपेसिटे इंफ्रा में हाल ही में 10 फीसदी तक का उछाल था, जिसके बाद ये शेयर अब फ्लैट कारोबार कर रहा है. कंपनी को 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

कैपेसिटे इंफ्रा के साथ टाटा प्रोजेक्ट और CITIC कंस्ट्रक्शन को भी MHADA ने BBD चॉल के रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट दिया है.

बाजार की शुरुआत

सेंसेक्स और निफ्टी ने आज लाल निशान में शुरुआत की. रिलायंस, इंफोसिस, L&T जैसे शेयर भी आज भारी दबाव में दिखे. रिलायंस में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही थी.

सेंसेक्स 52 प्वाइंट गिरकर 35,383 पर और निफ्टी 17 प्वाइंट गिरकर 10,723 पर खुला

रुपए की मजबूत शुरुआत

कल के 67.98 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 67.85 प्रति डॉलर पर खुला

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

रुपया:

कल रुपया 68.08/$ के मुकाबले 67.99/$ पर बंद हुआ

कमोडिटी:

  • WTI क्रूड $66 प्रति बैरल पर
  • ब्रेंट क्रूड 1.4 फीसदी चढ़कर $74.09 प्रति बैंरल पर
  • एल्सुमिनियम 0.6 फीसदी चढ़कर $2,195 प्रति मेट्रिक टन पर
  • सोना बिना ज्यादा बदलाव के $1,267.73 प्रति आउंस पर

IPO

  • RITES IPO का तीसरा दिन, 2.11 फीसदी सब्सक्राइब हुआ इश्यू
  • फाइन ऑर्गनिक के IPO का तीसरा दिन, 0.39 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • भारत 22 ETF के दूसरे हिस्से का भी तीसरा दिन

F&O बैन

  • बैन में : DHFL, Jaiprakash Associates, Infibeam, CG Power.
  • आज से बैन: CG Power
  • बैन से बाहर: Jet Airways

फंड्स का हाल

BloombergQuint

कल सबसे ज्यादा चलने और गिरने वाले शेयर

BloombergQuint

इन शेयरों पर रखें नजर:

  • टाटा स्टील की डील को लेकर Thyssenkrupp चिंतित
  • HCL Technologies ने Nokia के साथ 5 साल का ग्लोबल IT इंफ्रा और एप्लीकेशन का करार किया
  • Oberoi Realty ने QIP के जरिए शेयरधारकों को 500 रुपए के 2.4 करोड़ शेयर अलॉट करे
  • कर्नाटक बैंक ने 2,900 करोड़ का एक्सपोर्ट क्रेडिट रखा
  • सब्सिडियरी कंपनी Promptec का बचा हुआ 31 फीसदी Havells ने खरीदा
  • टाटा मोटर्स 50 नए कमर्शियल व्हीकल लॉन्च करेगा
  • JSW Steel ArcelorMittal के रोमिनिया प्लांट के लिए बोली लगा सकता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jun 2018,09:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT