Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंगलवार को सेंसेक्सऔर निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

मंगलवार को सेंसेक्सऔर निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाजार में तेजी के आसार
i
बाजार में तेजी के आसार
(फोटोः iStock)

advertisement

शेयर बाजार में मंगलवार को भी खरीदारी हावी रही. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मंगलवार को L&T में बेहतरीन तेजी देखने को मिली, L&T 3.51% चढ़कर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया. कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक में बिकवाली देखने को मिली. मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी दिखी.

  • सेंसेक्स 107 प्वाइंट चढ़कर 36,825 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 49 प्वाइंट चढ़कर 11,134 पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ
  • मेटल और रियल्टी शेयरों में शानदार खरीदारी
  • IT और बैंकिंग शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. ग्रासिम
  2. हिंडाल्को
  3. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  4. L&T
  5. अल्ट्राटेक सीमेंट

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. कोटक महिंद्रा बैंक
  2. हीरो मोटोकॉर्प
  3. HCL टेक
  4. बजाज फाइनेंस
  5. विप्रो

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स

कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और TCS में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स पर भी दबाव बना, जिसके बाद रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर सेंसेक्स 36,745 पर आ गया है. निफ्टी 11 हजार के पार बना हुआ है.

नतीजो के बाद L&T टेक्नोनॉजी और ACC में तेजी

जून तिमाही में मुनाफा बढ़ने के बाद ACC सीमेंट ने 12 फीसदी के उछाल के साथ 9 महाने के सबसे ऊंचा स्तर छुआ. वहीं L&T टेक्नोलॉजी के शेयर में भी 13 फीसदी का उछाल रहा और शेयर 5 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा.

रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला बाजार

सेंसेक्स अपनी बुल रन को बरकरार रखते हुए एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुला है. जिन शेयरों में इस वक्त सबसे ज्यादा तेजी है वो हैं HDFC बैंक और लिमिटेड, मारुती सुजुकी और L&T.

सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर 36,833 और निफ्टी 32 अंक बढ़कर 11,117 पर खुला है

(फोटो: Bloomberg)
(फोटो: BloombergQuint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रुपये की शुरुआत

  • 11 पैसे की कमजोरी के साथ रुपये की शुरुआत, 68.86/$ के मुकाबले 68.97/$ पर खुला

कल का बाजार

सोमवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ. निफ्टी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 100 प्वाइंट दूर रह गया है. सोमवार को बाजार में खरीदारी हावी रही. ICICI बैंक, ITC मारुति शेयरों में शानदार तेजी दिखी. UPL में 15% की तेजी दिखी. एनर्जी और IT सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर्स में खरीदारी दिखी.

ग्लोबल बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई. बढ़ते बॉन्ड यील्ड और कल US शेयरों के बढ़त के साथ बंद होने से बाजार को बढ़त मिली. जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया के बाजार तेजी के साथ बंद हुए वहीं हॉन्ग कॉन्ग के हेंग सेंग में में हल्की बढ़त रही.

निफ्टी का शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी 11,100 के आस-पास टिका हुआ है.

लगातार बढ़ते ट्रेड वॉर की चिंता के बीच अमेरिकी बाजार को बैंकिंग शेयरों से राहत मिली.

हालांकि, यूरोपीय बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली.

(फोटो: BloombergQuint)

कमोडिटी:

  • WTI क्रूड 0.5 फीसदी की गिरावट के बाद $67.83 प्रति बैरल पर
  • ब्रेंट लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ $72.79 प्रति बैरल पर
  • सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ $1,224.03 प्रति आउंस

आज ये कंपनियां जारी करेंगी जून तिमाही के नतीजे

  • Asian Paints
  • Century Plyboards
  • Chambal Fertilisers
  • Glaxosmithkline Pharmaceuticals
  • Hexaware Technologies
  • ICICI Prudential Life Insurance
  • Info Edge India
  • Inox Leisure
  • Kajaria Ceramics
  • KRBL
  • Music Broadcast
  • Network18 Media
  • Radico Khaitan
  • Power Grid Finance Corp.
  • Symphony
  • Teamlease Services
  • TV18 Broadcast

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jul 2018,09:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT