Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्सपायरी से पहले Sensex-Nifty दबाव में, PSU,ऑटो शेयरों में गिरावट

एक्सपायरी से पहले Sensex-Nifty दबाव में, PSU,ऑटो शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाजार का हाल
i
बाजार का हाल
फोटो: iStock

advertisement

सुबह गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार

ग्लोबल बाजारों में फिर से ट्रेड वॉर की अाशंका से गिरावट देखने को मिली

शुरुआती एक घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार चढ़ाव रहा

सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 35,470.35 पर बंद

निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 10,762.45 पर बंद

रुपए में भी हल्की गिरावट देखने को मिली

ज्यादातर सभी सेक्टरों में दबाव दिखा, सिर्फ IT सेक्टर बढ़त पाने में कामयाब

मर्जर की खबरों के बाद टेक महिंद्रा में उछाल

बोनस शेयर के एलान के बाद सिटी यूनियन बैंक के शेयर चढ़े

आइडिया-वोडाफोन मर्जर में देरी की खबरों से आइडिया का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा गिरा

वेदांता दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच कर मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ

गिरावट के साथ बंद सेंसेक्स और निफ्टी

एक्सपायरी से पहले भारतीय बाजारों में दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 35,470.35 पर और निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 10,762.45 पर बंद.

ज्यादातर बाजार में बिकवाली हावी दिखी. NSE के 11 में से 10 सेक्टर लाल निशान में रहे जिनमें सबसे आगे था PSU इंडेक्स. सिर्फ IT इंडेक्स हरे निशान में टिक पाया.

HDFC, Kotak Bank के हिस्सा खरीदने की खबर पर कोई जानकारी नहीं : PNB Housing Finance

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें HDFC और कोटक के उनका हिस्सा खरीदने की खबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इससे पहले इकनॉमिक टाइम्स ने खबर दी थी की HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक PNB हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सा खरीदना की रेस में हैं, जिसके बाद कंपनी के शेयर ने तेजी के साथ 14.1 फीसदी की बढ़त कमा ली थी जो कि 8 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है.

भारी वॉल्यूम वाले शेयर

Maharashtra Scooters

  • शेयर 9.8 फीसदी बढ़कर Rs 3,174 पर
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 13.8 गुना ज्यादा.

KEC International

  • शेयर 7.5 फीसदी बढ़कर Rs 358 पर
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 2.8 गुना ज्यादा.

Heritage Foods

  • शेयर 7.7 फीसदी गिरकर Rs 608 पर.
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 2.4 गुना ज्यादा.

Shriram City Union Finance

  • शेयर 4.9 फीसदी गिरकर Rs 2,032.35 पर.
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन की औसत से 1.4 गुना ज्यादा.

वेदांता दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर

वेदांता के शेयर 4.8 फीसदी बढ़कर 239 रुपए पर पहुंच गए हैं जो 19 अप्रैल के बाद कंपनी का सबसे ऊंचा स्तर है. कंपनी ने तमिल नाडू प्लांट में एसिड लीक पर सफाई देते हुए कहा था कि उसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं है.

मर्जर में देरी की खबरों से आइडिया गिरा

PTI के मुताबिक आइडिया और वोडाफोन का मर्जर 20 जून तक होने की संभावना कम है, जिसके बाद से कंपनी के शेयर 7.3 फीसदी तक गिरकर 56.15 रुपए पर पहुंच गए है. इस साल ये शेयर कुल 47 फीसदी तक गिर चुका है.

BloombergQuint

बोनस शेयर के एलान के बाद सिटी यूनियन बैंक के शेयर चढ़े

लगातार दूसरे दिन सिटी यूनियन बैंक बढ़त बनाए हुए हैं. कंपनी के शेयर 2.7 फीसदी तक चढ़कर 186.5 पर ट्रेड हो रहा है जो तीन हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है.

बैंक के बोर्ड ने 1:10 के बोनस का एलान किया था जिसकी तारीख 11 जुलाई रखी गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलियाई कंपनी का हिस्सा खरीदने के बाद सिंफनी में बढ़त

एलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस बनाने वाली कंपनी सिंफनी के शेयर लगातार चौथे दिन बढ़ रहे हैं. शेयर इस वक्त 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1496.40 रुपए पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी के ऑस्ट्रेलियाई कंपनी क्लाइमेट टेक्नॉलजी का 95 फीसदी हिस्सा 220 करोड़ रुपए में खरीदा है. ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक कंपनी का ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के औसत से 13.2 फीसदी ज्यादा रहा.

मर्जर की खबरों के बाद टेक महिंद्रा में बढ़त

लगातार दूसरे दिन टेक महिंद्रा में बढ़त है. कंपनी के शेयर 1.2 चढ़कर 699.50 पर पहुंच गए हैं. NCLT ने सॉफ्जेन इंडिया के साथ टेक महिंद्रा के मर्जर को हरी झंडी दे दी है.

BloombergQuint

ब्लॉक डील के बाद वकरांगी में उछाल

वकरांगी के शेयर ने लगातार छटे दिन अपर लिमिट छुई. ये इस हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है. शेयर करीब 55 रुपए के आस-पास ट्रेड हुआ.

कंपनी के करीब 24 लाख शेयर यानी एक्वीटी का 0.2 फीसदी हिस्सा NSE पर ब्लॉक डील में बिके.

बायोकॉन में बढ़त

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को बेंगलुरु प्लांट के इस्टैबलिशमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिल गया है, जिसके बाद बायोकॉन के शेयर 2.3 फीसदी बढ़कर 644 रुपए तक पहुंचे.

BloombergQuint

बाजार की शुरुआत

एशियाई बाजारों में ट्रेड वॉर की चिंता के बाद भारतीय बाजारों ने हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ की है. Sensex 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 35,632.54 पर और Nifty 0.2 की गिरावट के साथ 10,802.35 पर खुला.

BloombergQuint

रुपए की शुरुआत

रुपया 0.3 फीसदी यानी 6 पैसे की कमजोरी के साथ 67.84/$ के मुकाबले 67.90/$ पर खुला. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का टेंशन फिर से बढता हुआ दिख रहा है. यील्ड 2bps गिरकर 7.803 पर हैं.

Barclays Plc के अनुमान के मुताबिक रुपए में आगे और गिरावट आ सकती है

बाजार खुलने से पहले जानने वाली जरूरी बातें

IPO अपडेट:

  • Fine Organic का IPO अखिरी दिन 8.7 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • RITES का IPO आखिरी दिन 66.7 गुना सब्सक्राइब हुआ

F&O बैन:

  • पहले से बैन में: DHFL, JP Associates, Infibeam, CG Power and IDBI Bank.
  • बैन में जाने वाले: IDBI Bank.

रुपया:

शुक्रवार को रुपया 67.83/$ के मुकाबले 67.99/$ पर बंद

कमोडिटी:

  • WTI क्रूड शुक्रवार को 5 फीसदी तक बढ़ने के बाद बिना ज्यादा बदलाव के $68.60 प्रति बैरल पर.
  • ब्रेंट क्रूड 2.2 फीसदी की गिरावट के साध $73.92 प्रति बैरल पर.
  • सोना $1,270.74 प्रति आउंस.
  • कॉपर 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ $6,829 प्रति मेट्रिक टन पर.
  • एल्युमिनियम 0.1 की गिरावट के साथ $2,193.25 प्रति मेट्रिक टन पर.

एशियाई बाजार:

  • जापान का टॉपिक्स इंडेक्स बिना ज्यादा बदलाव के बंद हुआ.
  • ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.2 की बढ़त पर.
  • साउथ कोरिया के Kospi में 0.4 फीसदी की गिरावट.
  • हेंग सेंग फ्यूचर 0.2 फीसदी की बढ़त पर

यूरोपीय बाजार:

पिछले हफ्ते तेल के दाम बढ़ने से एनर्जी शेयरों में गिरावट के बाद यूरोपीय बाजार बढ़त की ओर.

BloombergQuint

अमेरिकी बाजार:

OPEC के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी

BloombergQuint

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jun 2018,09:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT