Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्सपायरी से पहले बाजार में दबाव, Sensex 273,Nifty 98 प्वाइंट गिरा

एक्सपायरी से पहले बाजार में दबाव, Sensex 273,Nifty 98 प्वाइंट गिरा

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: Istock)
i
null
(फोटो: Istock)

advertisement

तीन हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर बंद हुए भारतीय बाजार

कल है वायदा बाजार की एक्सपायरी

ग्लोबल बाजारों में ट्रेड वॉर का डर बरकरार, यूरोपीय बाजार गिरे

क्रूड के दाम बढ़ने से तेल कंपनियों पर दबाव

रुपए ने 19 महीने का सबसे निचला स्तर छुआ

दूसरे दिन Varroc Engineering का IPO आधे से ज्यादा भरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ग्लोबल बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार:

अमेरिकी बाजार भारी गिरावट से उबरकर हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की अशंका से अमेरिकी शेयर पिछले दो महीने की सबसे बुरी बिकवाली झेल रहे थे, लेकिन अमेरिकी क्रूड में तेजी से बाजार को सहारा मिला है.

यूरोपीय बाजार:

  • ट्रेड वॉर की आशंका के बीच यूरोपीय बाजारों में सपाट क्लोजिंग देखने को मिली
BloombergQuint

एशियाई बाजारों का हाल:

ट्रेड वॉर की आशंका के बीच एशियाई बाजारों में मिलाजुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अगर अमेरिका और चीन एक दूसरे से इंपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ाते हैं, तो चीनी शेयर फोकस में रहेंगे.

निफ्टी का शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला SGX निफ्टी 0.15 फीसदी के बदलाव के साथ 10,736 पर

  • जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.1 फीसदी से भी कम बढ़ा
  • ऑस्ट्रेलिया S&P/ASX 200 0.2 फीसदी बढ़ा
  • दक्षिण कोरिया का Kospi लगभग बिना बदलाव के बंद.
  • हेंग सेंग 0.1 फीसदी बढ़ा

कमोडिटी:

  • WTI क्रूड 0.1 फीसदी बढ़कर $70.58 प्रति बैरल पर टिका. इससे पहले इस कमोडिटी में 3.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
  • सोना $1,257.82 प्रति आउंस.
  • LME कॉपर 0.3 फीसदी बढ़कर $6,729.50 प्रति मेट्रिक टन.

IPO:

  • Varroc Engineering का 1,950 करोड़ के IPO का आज दूसरा दिन. अब तक 0.3 गुना सब्सक्राइब हुआ.

रुपया:

  • मंगलवार को रुपया 68.13/$ के मुकाबले 68.26/$ पर बंद.

कल का बाजार:

इंट्राडे में अच्छी तेजी के बाद बाजार लगभग ओपनिंग के स्तरों पर ही बंद हुआ. HDFC, TCS जैसी बड़ी कंपनियों में हुआ मुनाफा टाटा मोटर्स और रिलायंस में हुई भारी गिरावट से बराबर हो गया.

सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ 35,490 और निफ्टी 10,769 पर फ्लैट बंद हुआ.

BloombergQuint

इन शेयरों पर रहेगी नजर

  • सेबी ने विश्वप्रधान कमर्शियल को NDTV को ओपन ऑफर देने को कहा.
  • मनपसंद बेवरेज के आज चौथी तिमाही के नतीजे आ सकते हैं.
  • वोल्टास ने कहा की टाटा संस में हिस्सा बिकने के बारे में कोई जानकारी नहीं.
  • टाटा कम्यूनिकेशन ने डेटा सॉल्यूशन कंपनी एजकोनेक्स के साथ पार्टनरशिप की.
  • हिंदुस्तान यूनीलिवर ने कहा की हॉर्लिक्स डील की खबरें पुख्ता नहीं

बाजार की फ्लैट शुरुआत

भारतीय बाजारों ने बिना ज्यादा बदलाव के लगभग कल के ही क्लोजिंग लेवल के पास शुरुआत की. तेल के बढ़ते दाम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रेड वॉर के डर के असर से रुपया पर दबाव दिखा जो इस वक्त 18 महीने के सबसे निचले स्तर पर है.

सेंसेक्स फ्लैट 35,481 पर शुरु हुआ, निफ्टी हल्कि गिरावट के साथ 10,754 पर.

BSE पर 19 में 13 सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं जिनमें ऑयल एंड गैस कंपनियां सबसे ज्यादा 1.4 फीसदी की गिरावट पर हैं. वहीं IT कंपनियां सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ काम कर रही हैं.

BloombergQuint

रुपया की कमजोर शुरुआत, 18 महीने के निचले स्तर पर

रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 68.25 प्रति के डॉलर के मुकाबले 68.44 प्रति डॉलर पर खुला. जिसके बाद ये गिरावट बढ़कर 28 पैसे तक गई जो दिसंबर 2016 के बाद से रुपए का सबसे निचला स्तर है. ग्लोबल बाजारों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की आशंका से लगातार दबाव बना हुआ है जिसका असर रुपए पर भी पड़ा.

BloombergQuint

सेबी के आदेश के बाद NDTV में 9 साल की सबसे ज्यादा तेजी

न्यूज ब्रॉडकास्टर NDTV के शेयरों में 20.56 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला, जो 9 साल में कंपनी का सबसे ऊंचा स्तर है. 38.80 पर ट्रेड हो रहा शेयर 39 रुपए पर अपर सर्किट छू लेगा.

सेबी ने विश्वप्रधान कमर्शियल को NDTV में 52 फीसदी तक का हिस्सा खरीदने के लिए ओपन ऑफर देने को कहा था. ये डील 2009 में लिए गए 350 करोड़ के कंवरटिबल लोन के बदले में हो सकती है.

BloombergQuint

ब्लॉक डील के बाद RBL बैंक का शेयर चढ़ा

  • RBL Bank के 21.3 लाख शेयर ब्लॉक डील में खरीदे जाने के बाद शेयर 1.6 फीसदी ऊपर चढ़कर 569 रुपए पर पहुंचा.

सबसिडयरी को मिली डील से Infosys में तेजी

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस के शेयर 1.26 फीसदी बढ़कर 1,294 रुपए पर पहुंचे. कंपनी की सब्सिडियरी को UK की कंपनी Santander के लिए बैंकिंग सॉल्यूशन देने का काम मिला है.

दोनों कंपनियों ने नए इंटर बैंक कैश मैनेजमेंट सिस्टम की घोषणा की है.

क्रूड के बढ़ते दाम से गिरे तेल शेयर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी बढ़कर $76.69 प्रति बैरल पर है और कल भी इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है.

  • भारत पेट्रोलियम 1 फीसदी गिरकर 396 रुपए पर
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम 4.3 गिरकर 286 रुपए पर
  • इंडियन ऑयल 4 फीसदी गिरकर 160 रुपए पर
BloombergQuint
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रुपए में गिरावट बढ़ी

रुपए में गिरावट बढ़कर 32 पैसे तक पहुंच गई जो 19 महीने का रुपए का सबसे निचला स्तर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर लगातार मजबूत है जिसका दबाव रुपए पर दिख रहा है.

BloombergQuint

भारी वॉल्यूम के चलते अडानी इंटरप्राइज 8% टूटा

गुजरात की ट्रेडिंग कंपनी अडानी इंटरप्राइज के शेयर भारी वॉल्यूम के चलते 8.25 फीसदी तक गिर गए, जो महीने का सबसे निचला स्तर है. कंपनी का ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के औसत से 20 गुना ज्यादा.

IDBI बैंक 7% तक गिरा

IDBI बैंक का शेयर आज 7 फीसदी तक टूटने के बाद इस वक्त 50.35 रुपए पर ट्रेड हो रहा है. ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 20 दिन के औसत से 1.7 गुना ज्यादा है.

BloombergQuint
BloombergQuint

निफ्टी में भारी गिरावट

  • निफ्टी में लगातार गिरावट बढ़ती जा रही है. सुबह 10,754 पर शुरुआत करने के बाद निफ्टी फिसल कर 10,688 तक आ गिरा, महीने का सबसे निचला स्तर है.
BloombergQuint

Varroc Engineering का IPO आधा भरा

Varroc Engineering का IPO दूसरे दिन 2 बजे तक 51% सब्सक्राइब हो गया.

मनपसंद बेवरेज ने तिमाही नतीजे घोषित किए

मनपसंद बेवरेज ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 36.4% और रेवेन्यू 44% बढ़ा

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

भारतीय बाजार तीन हफ्ते के सबसे निचले स्तर पहुंच गए. सेंसेक्स 273 प्वाइंट गिरकर 35,217 पर पहुंच गया और निफ्टी 98 प्वाइंट गिरकर 10,671 पर बंद.

रुपए ने भी 19 महीने का सबसे निचला स्तर छुआ. ग्लोबल बाजारों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का डर है वहीं भारकीय बाजारों में कल एक्सपायरी से पहले दवाब देखने को मिला.

NSE के 11 में से 9 सेक्टर लाल निशान में बंद हुए जिसमें सबसे ज्यादा PSU इंडेक्स में 2.4 फीसदी की गिरावट रही. वहीं IT इंडेक्स लगातार बढ़त के साथ कारोबार करता रहा.

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी दिग्गज कंपनियों के गिरने का असर दिखा. मिडकैप 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप 100 प्वाइंट यानी 2.8 फीसदी गिरकर बंद.

Published: 27 Jun 2018,09:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT