Home Business शेयर मार्केट भारी उतार चढ़ाव के बाद लाल निशान के साथ बंद
शेयर मार्केट भारी उतार चढ़ाव के बाद लाल निशान के साथ बंद
शेयर बाजार की लाइव अपडेट
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
बाजार का हाल
फोटो: iStock
✕
advertisement
ग्लोबल बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली. जापान में बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले तो वहीं कोरिया के बाजार में तेजी देखने को मिली. निफ्टी का शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला SGX निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 10,765 पर.
यूरोपीय बाजारों में कल हल्की बढ़त रही. हालांकि यूरो फ्लैट $1.1658 पर और पाउंड बिना ज्यादा बदलाव के $1.3226 पर रहा.
अमेरिका के बाजार कल बंद थे.
(फोटो: BloombergQuint)
कमोडिटी बाजार:
WTI क्रूड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ $74.05 प्रति बैरल पर.
ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ $77.90 पर
सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ $1,256.24 प्रति आउंस
कॉपर 0.4 फीसदी बढ़त के साथ $6,414.50 प्रति मैट्रिक टन पर
पेट्रोल:
भारत में आज पेट्रोल बिना किसी बदलाव के
(फोटो: BloombergQuint)
कल का बाजार
कल लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. HDFC बैंक और रिलायंस और मारुति सुजुकी में तेजी रही.
सेंसेक्स 267 अंक चढ़कर 35,645 और निफ्टी 70 अंक चढ़कर 10,770 पर बंद.
गिरावट के साथ खुला रुपया
रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 68.74 के मुकाबले 68.84 पर खुला.
बाजार की फ्लैट शुरुआत
सेंसेक्स और निफ्टी में बिना ज्यादा बदलाव के शुरुआत हुई. HDFC बैंक, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स में दबाव दिखा तो वहीं AGM से पहले रिलायंस में तेजी दिखी.
सेंसेक्स 0.07 की हल्की गिरावट के साथ 35,619 पर खुला, तो वहीं निफ्टी की फ्लैट 10,767 पर शुरुआत.
(फोटो: BloombergQuint)
रिलायंस की 41वीं AGM (Annual General Meeting)
जियो कस्टमर्स हर दिन औसतन 219 मिनट का इस्तेमाल कर रहे हैं - मुकेश अंबानी
हर महीने 240 करोड़ GB डेटा का इस्तेमाल हो रहा है- मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि कुल EBITDA में जियो और रिटेल की हिस्सेदारी 2 से बढ़कर 13% हो गई है.
22 महीने में जियो के ग्राहक बढ़कर 22 करोड़ हुए - मुकेश अंबानी
ईशा और आकाश अंबानी ने जियो फोन 2 लॉन्च करने की घोषणा की.
जियो गीगा राउटर और जियो गीगा टीवी लॉन्च हुआ.
जियो सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड मुहैया करवाएगा. जियो के गीगा टीवी में वॉयस कमांड भी होगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज तकरीबन 10 हजार घरों में जियो गीगा फाइबर का बीटा ट्रायल कर रहा है. इच्छुक लोग माय जियो या Jio.com पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
जियो में यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप के कस्टमाइज्ड एप होंगे जो वॉइस कमांड से चलेंगे.
जियो फोन मॉन्सून हंगामा ऑफर, अपने पुराने फीचल फोन को नए जियो फोन से 501 रुपए में बदल सकते हैं.
15 अगस्त ने जियो फोन 2 शुरुआती प्राइस 2,999 रुपए में मिलेगा
हमारी कोशिश है 100 मिलियन लोगों तक पहुंचना
भारत इंडिया जोड़ो के जरिए रिलायंस जियो और रिलायंस रीटेल का कारोबार मिलाया जाएगा.
रिलायंस रीटेल देश का सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला रीटेल बिजनेस है. हमने 400 से ज्यादा नए स्टोर खोले और 35 करोड़ ग्राहक जोड़े.
हम देश के सबसे बड़े प्लास्टिक रिसाइकलर बन चुके है जो हमें फ्यूचर रेडी बनाता है
इस साल हमारी जामनगर रिफाइनरी ने 22 साल पूरे कर लिए हैं. पिछले कुछ सालों में इस रिफाइनरी की क्षमता में काफी बदलाव किए गए हैं - मुकेश अंबानी
AGM की शुरुआत से ही रिलायंस इंजस्ट्रीज के शेयर में तेजी शुरु. शेयर का भाव 10 रुपये तक बढ़कर 1000 रुपये पर पहुंचा. फिलहाल 996 रुपए पर हो रहा है ट्रेड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केबल टीवी कंपनियों के शेयरों में गिरावट
रिलायंस AGM में नए जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च होने के बाद ब्रॉडबैंड और केबल टीटी के शेयरों में गिरावट आई है.
Hathway Cable 4.13 फीसदी गिरा
Den Networks 5.4 फीसदी गिरा
Dish TV 0.4 फीसदी गिरा
कर्नाटक में टैक्स बढ़ने के बाद लिकर शेयरों में गिरावट
बजट स्पीच में कर्नाटक चीफ मिनिस्टर कुमारास्वामी के शराब पर 4 फीसदी टैक्स लगाने के बाद लिकर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
AGM के बाद गिरा रिलायंस का शेयर
AGM के दौरान अच्छी तेजी पकड़ चुके रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अब गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 980 रुपए पर पहुंचा.
AGM के दौरान शेयर ने हजार रुपए तक का स्तर छुआ था.
गुरुवार को शेयर मार्केट कमजोरी के साथ बंद हुए
शेयर मार्केट में गुरुवार को भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. शाम तक बाजार कमजोरी के साथ ही बंद हुए. सेंसेक्स 70.85 प्वाइंट्स गिरकर 35,574.55 और निफ्टी 20.15 प्वाइंट्स गिरकर 10,749.75 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)