Sensex 5 महीने के शिखर पर, Nifty 10850 के पार 

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाजार का हाल
i
बाजार का हाल
फोटो: iStock

advertisement

  • सेंसेक्स 5 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद
  • सेंसेक्स 35,934.72 प्वाइंट्स पर, निफ्टी 10,852.90 प्वाइंट्स पर बंद
  • टाटा vs मिस्त्री मामले में फैसला आने के बाद टाटा संस के शेयरों में तेजी आई
  • आज ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई
  • रुपया 30 पैसे मजबूत खुला, बाद में कमजोरी दिखी
  • कारोबार शुरू होते ही Sensex और Nifty में उछाल दिखा

Sensex 5 महीने के शिखर पर बंद,

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 277 प्वाइंट चढ़कर 5 महीने के उच्चतम स्तर 35,935 प्वाइंट पर और निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 10,853 प्वाइंट पर बंद हुआ.

बाजार में शानदार खरीदारी, सेंसेक्स 5 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद

पहली तिमाही के नतीजों की शुरुआत पर बाजार जोश में

निफ्टी 10,850 के निर्णायक स्तर पर टिकने में कामयाब

रिलायंस, इंफोसिस, L&T, यस बैंक में शानदार खरीदारी

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  1. वेदांता
  2. यस बैंक
  3. एशियन पेंट्स
  4. डॉ रेड्डीज लैब
  5. एक्सिस बैंक

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  1. TCS
  2. अल्ट्राटेक सीमेंट
  3. टाइटन
  4. हीरो मोटोकॉर्प
  5. HDFC

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर

  • बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है
  • बैंकिंग, ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है
  • यस बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स में अच्छी खरीदारी
  • निफ्टी 10,850 के स्तर पर बना हुआ है
(फोटो: BloombergQuint )

ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी

ग्लोबल मार्केट में मजबूती के साथ सोमवार को ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी देखी जा रही है. हिंडाल्कों, टाटा स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो जैसे हैवीवेट शेयरों में 2.38 फीसदी तक तेजी दिख रही हे. वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, टाइटन और बीपीसीएल में 1.19 फीसदी तक गिरावट रही.

Market Check: बाजार में तेजी बरकरार

भारतीय बाजारों में तेजी लगातार बनी हुई है. सेंसेक्स 306 अंकों की तेजी के साथ 35950 के पार. और निफ्टी 10,850 के ऊपर है. BSE के सभी सेक्टर इस वक्त हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जिनमें सबसे आगे 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ हेल्थ केयर सेक्टर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाटा संस Vs सायरस मिस्त्री केस

सायरस मिस्त्री को टाटा संस चेयरमैन पद से हटाया जाना सही था या गलत और हटाने में नियमों का पालन किया गया था या नहीं, इसको लेकर सोमवार को एनसीएलटी का फैसला आ गया है. टाटा संस ने सायरस मिस्त्री के खिलाफ केस जीत लिया है. NCLT ने सायरस मिस्त्री की याचिका खारिज करते हुए टाटा संस के पक्ष में फैसला दिया है.

सायरस मिस्त्री ने खुद को चेयरमैन के पद से हटाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसके बाद कॉर्पोरेट गवरनेंस को लेकर विवाद चल रहा था. सायरस मिस्त्री पर जानकारी लीक करने का भी आरोप था.

एनसीएलटी ने अपने आदेश में कहा,

बोर्ड के पास पद से हटाने का अधिकार है. टाटा ग्रुप मैनेजमेंट में कोई गड़बड़ी नहीं है. साइरस मिस्त्री को इसलिए हटाया गया था क्योंकि टाटा संस के निदेशक मंडल और उसके सदस्यों का मिस्त्री पर से भरोसा उठ गया था.

इस फैसले का बाद से टाटा ग्रुप के शेयरों में तेजी है.

(फोटो: BloombergQuint )
(फोटो: BloombergQuint )

रुपया 30 पैसे मजूबत, 68.57 डॉलर पर खुला

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज शुरुआती कारोबार में 30 पैसे चढ़कर 68.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इसने भी घरेलू शेयर बाजार की तेजी का समर्थन किया.

कारोबार शुरू होते ही Sensex और Nifty में उछाल

कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 257 अंकों की मजबूती के साथ 35914 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 10838 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुक्रवार बाजार बंद होने तक का हाल

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई थी

सेंसेक्स 83.31 अंकों की तेजी के साथ 35,657.86 पर बंद हुआ था.

निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ था

हफ्तेभर में 0.54 फीसदी और निफ्टी 0.66 फीसदी बढ़ा

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 69 रुपए के स्तर को पार गया

अमेरिका ने चीन पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाकर ट्रेड वॉर छेड़ा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांचवें दिन बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जा रही है, सोमवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 23 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 76.36 रुपये प्रति लीटर है. और 21 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल आज 60.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

इस बढ़ोतरी के बाद अब कोलकाता में 79.03 रुपये, मुंबई में 83.75 रुपये और चेन्नई में 79.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की बात करें तो सोमवार को कोलकाता में 70.62 रुपये, मुंबई में 72.23 रुपये और चेन्नई में 71.85 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jul 2018,09:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT