advertisement
Share Market Prediction: साल 2021 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन 31 दिसंबर को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 459.50 अंक बढ़कर 58,253.82 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 150 अंक उछलकर 17,354 पर क्लोज हुआ था. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली थी.
चार्टव्यूइंडिया डॉट इन के टेक्निकल रिसर्च के चीफ स्ट्रेटेजीस्ट मजहर मोहम्मद मानते हैं अगर निफ्टी 17,238 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ पहला टारगेट 17,500 के लेवल का होगा. एक बार इंडेक्स 17,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब हो गया तो इंडेक्स 17,640 के लेवल तक जा सकता है.
सुबह जापान को छोड़ सभी एशियाई बाजारों में मजबूती है. ताइवान, साउथ कोरिया और चीन के बेंचमार्क इंडेक्स में 0.5% से ज्यादा की तेजी है. वहीं, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.4% नीचे ट्रेड कर रहा है.
पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 3 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,261.46 और उसके नीचे 17,168.83 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,423.77 और 17,493.43 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
31 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) कैश में नेट रूप से 575.39 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 1,165.62 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Tata Motors: कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 1,99,633 वाहन बेचे, जोकि वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान 1,58,218 गाड़ियों की तुलना में अधिक है.
Maruti Suzuki India: कंपनी ने दिसंबर 2021 में कुल 1,53,149 गाड़ियों की बिक्री की. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,60,226 यूनिट्स बेचा था.
Likhitha Infrastructure: कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान विभिन्न शहरों के गैस वितरण कंपनियों से 250 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिला है.
Mahindra & Mahindra: महिंद्रा ऑटो ने दिसंबर 2021 में 39,157 वाहनों की बिक्री की, जोकि पिछले साल इसी महीने में हुए कुल बिक्री से 11% प्रतिशत ज्यादा है.
3 जनवरी को बलरामपुर चीनी मिल्स की इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)