advertisement
Share Market Prediction: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.25% गिकर बंद हुए थे. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 143.20 पॉइंट्स टूटकर 58,644.82 और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 44 अंक नीचे 17,516.30 पर बंद हुआ था.
चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है कि अगर निफ्टी 17,462 के नीचे आता है तो इंडेक्स 17,244 के स्तर तक फिसल सकता है.
सुबह जापान, साउथ कोरिया और हांगकांग के मार्केट में कमजोरी है. वहीं, चीन, ताइवान और इंडोनेशिया के बाजार में उछाल देखी जा रही है.
शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था. S&P 500 इंडेक्स में 0.52% और Nasdaq कम्पोजिट में 1.58% की तेजी दर्ज की गई. वहीं, डाउ जोन्स फ्लैट बंद हुआ था.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 7 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,446.66 और उसके नीचे 17,377.03 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,601.87 और 17,687.43 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार में नेट रूप से ₹2,267.86 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹621.98 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Cipla: केदार उपाध्याय ने कंपनी के ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफर के पद से इस्तीफा दिया.
Tata Steel: दिसंबर क्वार्टर के लिए कंपनी ने ₹9,598 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को हुए ₹4,011करोड़ के मुनाफे से दो गुणे से भी अधिक है. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ₹41,935 करोड़ से बढ़कर ₹60,783.11 पर पहुंच गया.
Shree Cement: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹482.70 करोड़ रहा. पिछले वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में कंपनी को ₹631.58 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी का आय 3,557.21 करोड़ से बढ़कर 3,637.11 करोड़ पर आ गया (YoY).
07 फरवरी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी, नाल्को, बोरोसिल, कैमलिन फाइन साइंसेज, कैस्ट्रोल इंडिया, केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, गेब्रियल इंडिया, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक , जेएम फाइनेंशियल, जिंदल स्टेनलेस, लासा सुपरजेनेरिक, लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, पैसालो डिजिटल, पेनिनसुला लैंड, द फीनिक्स मिल्स, पीबी फिनटेक, पंजाब एंड सिंध बैंक, संसेरा इंजीनियरिंग, एसएच केलकर एंड कंपनी, टैलब्रोस इंजीनियरिंग, टार्सन प्रोडक्ट्स, टेक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्समैको रेल, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, और जोडियक एनर्जी के तिमाही नतीजे आएंगे.
7 फरवरी को क्वेस कॉर्प, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)