Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

सुबह चीन, ताइवान और जापान के मार्केट में तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.7% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 17 January 2022</p></div>
i

Stock Market Prediction 17 January 2022

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 12.3 अंक नीचे 61,223 पर और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 2 प्वांइट गिरकर 18,256 पर बंद हुआ था.

चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है कि अगर निफ्टी 18,001 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो निफ्टी अपने लाइफटाइम हाई स्तर 18,600 को टेस्ट कर सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह चीन, ताइवान और जापान के मार्केट में तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.7% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, साउथकोरिया और हांगकांग के शेयर बाजार में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. साउथकोरिया के कोसपी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की कमजोरी है.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.34% या 62 प्वांइट की गिरावट के साथ 18,212 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 17 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 18,154.7 और उसके नीचे 18,053.6 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,321.9 और 18,388 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 1,598.20 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 371.41 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

HDFC Bank: दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 10,342.2 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8,758.3 करोड़ रुपये था. ब्याज से आने वाली नेट आय सालाना आधार पर 16,317.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,443.48 करोड़ रुपये हो गई.

Metro Brands: कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 101.61 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया. जोकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में कंपनी को हुए 66.32 करोड़ के प्रॉफिट से काफी ज्यादा है. कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 304.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 483.77 करोड़ रुपये हो गया.

HCL Tech: कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 3,442 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछली तिमाही से 5.4 प्रतिशत अधिक है. तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 8.1 प्रतिशत बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये रहा. एचसीएल टेक ने हंगरी बेस्ड डेटा इंजीनियरिंग सेवाओं की अग्रणी प्रदाता कंपनी Starschema का भी अधिग्रहण किया है.

तिमाही नतीजे-

17 जनवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट, एंजेल वन, एचएफसीएल, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, एडविक कैपिटल, अरफिन इंडिया, आर्टसन इंजीनियरिंग, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर, फाइनोटेक्स केमिकल, गुडलक इंडिया, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, केआईसी मेटालिक्स, केपी एनर्जी , KPI ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर, महाराष्ट्र स्कूटर्स, Moschip टेक्नोलॉजीज, पोद्दार पिगमेंट, टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया), और विकास इकोटेक के तिमाही नतीजे आएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT