advertisement
Share Market Prediction: रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद की वजह से बीते दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट रही थी. बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान में बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार के दौरान भारी गिरावट के बाद दोपहर में बाजार ने अच्छी रिकवरी की. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.66% या करीब 383 अंकों की गिरावट के साथ 57,300 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.67% या 114 अंक टूटकर 17,092 पर आ गया.
GEPL कैपिटल के टेक्निकल रिसर्च एसोसिएट मलय ठक्कर का मानना है इंडेक्स मोटे तौर पर 16,800 से 17,500 के स्तर के बीच मूव कर रहा है. अगर इंडेक्स 16,800 के स्तर के नीचे जाता है तो मार्केट में गिरावट गहरा सकती है और निफ्टी 16,400 के स्तर तक फिसल सकता है.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 23 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,908 और उसके नीचे 16,723 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,213 और 17,490 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से ₹3,245 करोड़ रूपये निकाले. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹4,108.58 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
SIS: कंपनी को महानदी कोलफील्डस से 225 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
Dilip Buildcon: कंपनी ने छत्तीसगढ़ में रोड प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट जीता. ऑर्डर 1,141 करोड़ रूपये का है.
Capri Global Capital: भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 4.95% से बढ़ाते हुए 5.04% किया.
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa): नायका ने एक्सचेंज को बताया कि L'Oreal साउथ अफ्रीका के साथ चल रहा मुकदमा सुलझ गया है.
23 फरवरी विजय डायगनऑस्टिक सेंटर, मैन इंडस्ट्रिज, एंटोनी वेस्ट, पॉलिकैब इंडिया, आदित्य बिरला सन लाइफ, कामधेनु, कोटक महिंद्रा बैंक और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)