advertisement
Share Market Prediction: कल गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन अच्छी तेजी रही. मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट किया था. निफ्टी अपने साइकोलॉजिकल लेवल 17,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 0.6% चढ़े थे.
सेंसेक्स 384 प्वांइट उछलकर 57,315.28 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 117.10 अंक की तेजी के साथ 17,072.60 पर क्लोज हुआ था.
सुबह हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और ताइवान में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. वहीं, चीन के संघई कम्पोजिट में 0.42% की कमजोरी है.
SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी सुबह 8:15 बजे 0.47% यानी 80.5 प्वांइट की बढ़त के साथ 17,152.5 पर ट्रेड कर रहा था.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 24 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,019.23 और उसके नीचे 16,965.87 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,122.33 और 17,172.07 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में ₹271.59 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹1,196.48 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
Data Patterns India: डेटा पैटर्न इंडिया के शेयर शुक्रवार को पहली बार शेयर बाजार पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹585 प्रति शेयर रखा गया है.
Indigo: इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने नीतन चोपड़ा को चीफ डिजिटल और इनफार्मेशन ऑफिसर के तौर पर अपॉइंट किया.
IOC: देश की सबसे बड़ी ऑइल कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को बताया कि कंपनी मुंद्रा-पानीपत नये क्रूड ऑइल पाइपलाइन में 9,028 करोड़ रूपये इन्वेस्ट करेगी.
TCS: स्विस बाजार में सबसे पुराने निजी नॉन-लाइफ बीमाकर्ता ला मोबिलियर ने अपने डिजिटल परिवर्तन एजेंडे में तेजी लाने के लिए TCS को स्ट्रेटेजीक पार्टनर के रूप में चुना.
GPT Infraprojects: कंपनी को 56 करोड़ रूपये का आर्डर मिला.
24 दिसंबर को फेरमेंटा बायोटेक, इंडोको रेमेडीज और HSIL की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)