Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार? विदेशी मार्केट का क्या है हाल

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार? विदेशी मार्केट का क्या है हाल

सुबह सभी एशियाई बाजारों में करोबार लाल निशान में हो रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 27 January 2022</p></div>
i

Share Market Prediction 27 January 2022

(फाइल फोटो : द क्विंट)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक लगा था. लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार के इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे थे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.64% यानी 366 अंक चढ़कर 57,858 पर और NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.75% या 128 पॉइंट्स चढ़कर 17,278 पर बंद हुआ था.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च नागराज शेट्टीमानते हैं मार्केट यहां से ऊपर की तरफ बाउंस बैक कर सकता है. उनका मानना है निफ्टी शॉर्ट टर्म में 17,800 के स्तर को छू सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में करोबार लाल निशान में हो रहा है. जापान, सिंगापुर, हांगकांग और साउथ कोरिया के मार्केट में करीब 1.5% से 2.6% से तक की कमजोरी है.

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.15% और डाउ जोन्स करीब 0.38% गिरा. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 1.41% या 242.5 प्वांइट नीचे 16,978.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 27 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,973.4 और उसके नीचे 16,668.9 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,445.8 और 17,613.7 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 7,094.48 करोड़ रूपये के स्टॉक्स बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से 4,534.53 करोड़ रूपये के खरीदार रहे थे.

बल्क डील:

Arvind: पोलुनिन इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप फंड एलएलसी ने 125.94 रुपये प्रति शेयर के दर से कंपनी में 13,80,115 इक्विटी शेयर्स बेचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Raymond: 30 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही में कंपनी ने करीब 100 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22 करोड़ रहा था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1,243.4 करोड़ से बढ़कर 1,843.3 करोड़ हो गया.

PNC Infratech: इस जॉइंट वेंचर कंपनी को 2,337 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिला है.

Indiabulls Real Estate: कंपनी को दिसंबर तिमाही में ₹87 करोड़ का नुकसान हुआ. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹80.6 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 721.6 करोड़ से घटकर 322.8 करोड़ हो गया.

तिमाही नतीजे-

27 जनवरी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, केनरा बैंक, इंडस टावर्स, एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया, एआईए इंजीनियरिंग, अरविंद, औरियनप्रो सॉल्यूशंस, बिरलासॉफ्ट, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, शैले होटल्स, कोफोर्ज, कोलगेट-पामोलिव, डालमिया भारत, एक्सक्सारो टाइल्स, फिनो पेमेंट्स बैंक, जीएचसीएल, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, एचएसआईएल, लौरस लैब्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, सीई इंफो सिस्टम्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, रूट मोबाइल , भारतीय परिवहन निगम, वैभव ग्लोबल, वैबको इंडिया, और वॉकहार्ट के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

27 जनवरी को रूट मोबाइल, Fineotex केमिकल, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT