advertisement
Share Market Prediction: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 477 प्वॉइंट चढ़कर 57,897 पर क्लोज हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 147 अंक बढ़कर 17,233 पर बंद हुआ था.
ज्यादातर एशियाई देशों के मार्केट में सुबह कमजोरी है. जापान, चीन, साउथ कोरिया, और हांगकांग में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.86% और साउथ कोरिया का कोसपी करीब 1% नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि ताइवान के शेयर बाजार में तेजी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. नैस्डैक कम्पोजिट 0.56% की गिरावट के साथ बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.1% टूटा. वहीं, डाउ जोन्स 0.26% चढ़ा.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 29 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,179.53 और उसके नीचे 17,125.87 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,268.53 और 17,303.87 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
बीते दिन मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बाजार में नेट रूप से 207.31 करोड़ रूपये के खरीदार रहे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप से ₹567.47 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
Dr Reddy's Laboratories: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने डॉ रेड्डी लैब्स को COVID-19 के उपचार में इस्तेमाल किए जाने वाले ओरल एंटी-वायरल दवा 'मोलनुपिरवीर' कैप्सूल को मैन्युफैक्चर और मार्केट करने का अप्रूवल दिया.
Mishtann Foods: कंपनी ने गुजरात में अनाज आधारित इथेनॉल के निर्माण की प्रस्तावित परियोजना के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
29 दिसंबर को CARE रेटिंग्स, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज, बजाज इलेक्ट्रिकल्स और नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)