Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: क्या बजट से पहले वापसी करेगा शेयर बाजार?

Stock Market: क्या बजट से पहले वापसी करेगा शेयर बाजार?

इंडोनेशिया को छोड़ सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 1% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 31 January 2022</p></div>
i

Share Market Prediction 31 January 2022

(फोटो: Istock)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली कमजोरी रही थी. शुरूआती कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली, हालांकि बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई मुनाफावसूली से इंडेक्स ने सारी बढ़त गवां दी. BSE सेंसेक्स (Sensex) 76 अंक नीचे 57,200 पर और NSE निफ्टी (Nifty) करीब 8 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,101 पर बंद हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं चूंकि बाजार अगले दो कारोबारी सत्रों में प्रमुख आर्थिक घटनाओं की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मार्केट का ट्रेंड इन इवेंट्स पर निर्भर करेगा. मार्केट की नजर प्रमुख रूप से बजट पर है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

इंडोनेशिया को छोड़ सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 1% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. नैस्डैक कम्पोजिट 3% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 2.43% और डाउ जोन्स 1.65% उछला.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 1.02% या 175 प्वांइट ऊपर 17,267 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 31 जनवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,994.83 और उसके नीचे 16,887.77 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,291.23 और 17,480.57 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 5,045.34 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 3,358.67 करोड़ रूपये के स्टॉक्स की खरीदारी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

L&T: लार्सन एंड टुब्रो ने दिसंबर तिमाही में ₹2054.74 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल कर इसी तिमाही में कंपनी को हुए 2466.71 के प्रॉफिट से करीब 17% कम है. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 11% बढ़कर ₹39,563 करोड़ पर पहुंच गया

SJVN: कंपनी को 25 वर्षों के लिए बिहार में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला है.

Britannia Industries: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 18% घटकर 369.18 करोड़ पर पहुंच गया. बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को 452.64 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 3,165.61 करोड़ से बढ़कर 3,574.98 करोड़ रहा.

Indusind Bank: दिसंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 50% की उछाल दर्ज की गई. 30 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही में बैंक को ₹1,161.27 करोड़ का फायदा हुआ. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 852.76 करोड़ रहा था.

तिमाही नतीजे-

31 जनवरी को टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, यूपीएल, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, आरती ड्रग्स, एडीएफ फूड्स, अजंता फार्मा, एलटी फूड्स, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर , हेस्टर बायोसाइंसेज, इंफीबीम एवेन्यूज, जिंदल सॉ, केईसी इंटरनेशनल, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सुवेन लाइफ साइंसेज, यूको बैंक, वीनस रेमेडीज और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

31 जनवरी को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, NACL इंडस्ट्रीज, अरविन्द और अल्ट्राटेक सीमेंट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jan 2022,08:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT