advertisement
Share Market Prediction: बुधवार 5 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली. निफ्टी 17,900 और सेंसेक्स 60,000 के साइकोलॉजिकल स्तर के ऊपर बंद हुआ था. बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल स्टॉक्स ने मार्केट को सपोर्ट किया था. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.61% या 367 अंक चढ़कर 60,223.15 पर और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 120 अंक उछलकर 17,925.30 पर बंद हुआ.
हांगकांग छोड़ सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 1.8% और ताइवान का ताइवान वैटेड करीब आधे परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 1.94% और डाउ जोन्स करीब 1% टूटा. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट 3.34% गिरकर 15,100 पर बंद हुआ.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 6 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,801.1 और उसके नीचे 17,677 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,997 और 18,068.8 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
5 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) इक्विटी मार्केट में नेट रूप से 336.83 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप से 1,271.95 करोड़ रूपये के खरीदारी की.
ओरिएण्ट ग्रीन पावर कंपनी: एक्सिस बैंक ने एनएसई पर कंपनी के 38 लाख शेयरों को 22.4 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचा, और 45 लाख शेयरों को 22.8 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बीएसई पर बेचा.
महानगर गैस: ओपन मार्केट ट्रांसकेशन से लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 2% बढ़ाते हुए 7.01% किया.
कोल इंडिया: दिसंबर में कोल इंडिया ने 74.78 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.
जेट एयरवेज: कैप्टन सुधीर गौड़ ने जेट एयरवेज के अंतरिम सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है.
6 जनवरी को श्री रेणुका शुगर, बेस्ट एग्रोलाइफ और सांघी इंडस्ट्रीज की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)