Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: सेंसेक्स 554 अंक गिरकर 60,754 पर बंद, मारुती का शेयर 4% टूटा

Stock Market: सेंसेक्स 554 अंक गिरकर 60,754 पर बंद, मारुती का शेयर 4% टूटा

कारोबार के अंतिम आधे घंटे में हुई भारी बिकवाली से बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>सेंसेक्स 554 अंक गिरकर 60,754 पर बंद, मारुती का शेयर 4% टूटा</p></div>
i

सेंसेक्स 554 अंक गिरकर 60,754 पर बंद, मारुती का शेयर 4% टूटा

(फोटो : Altered by quint hindi)

advertisement

Stock Market News Update Today: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंतिम आधे घंटे में हुई भारी बिकवाली से बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.9% यानी 554 अंको की कमजोरी के साथ 60,754 पर बंद हुआ. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty)1.07% या 195 प्वांइट फिसलकर 18,113 पर पहुंच गया.

ब्रोडर मार्केट में भी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी 50 पैक में 43 शेयर में गिरावट और 6 शेयरों में तेजी रही. 1.78% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में एक्सिस बैंक का शेयर रहा. आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, डॉ रेड्डी और नेस्ले इंडिया के शेयर भी चढ़े.

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी-

निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान मारुती के शेयर को हुआ. मारुती का स्टॉक 4.07% टूटकर ₹7929 पर बंद हुआ. टाटा कंज्यूमर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स और ग्रासिम के शेयर्स भी 3% से ज्यादा टूटे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों चढ़ा बाजार?

सेंसेक्स आज 122 अंक ऊपर 61,430 पर खुला था. सुबह हरे निशान में खुलने के कुछ देर बाद ही बाजार लाल निशान में चला गया. सेंसेक्स ज्यादातर समय 200 अंक नीचे ट्रेड कर रहा था. हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 554 अंक टूटा. विदेशी बाजारों में रही कमजोरी से घरेलू बाजार पर भी दबाब बना.

वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.02% चढ़कर 17.78 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मंगलवार को सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटे. IT, PSU बैंक, फार्मा और FMCG इंडेक्स में भी 1% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

बीते दिन सोमवार को BSE सेंसेक्स 86 अंको की तेजी के साथ 61,308 पर और NSE निफ्टी 52 प्वांइट बढ़कर 18,308 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT