advertisement
सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर सस्ती हो गई है. 1 मार्च से मेट्रो शहरों में इसकी कीमत घट गई है. पिछले साल अगस्त से लगातार इसके दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. पहली बार छह महीने में इसके दाम घटे हैं. इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में रविवार से इनके दाम 53-53 रुपये ( 14.2 किलो. सिलेंडर) घट गए हैं.
अगस्त, 2019 से फरवरी 2020 के बीच सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर के दाम बढ़ कर लगभग दोगुने हो गए थे. 1 मार्च, 2020 से इंडियन ऑयल के सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 805.5 हो गए हैं. वहीं मुंबई में यह 776.5 रुपये में मिलेगा.
1 मार्च से 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी घट गए गए हैं. दिल्ली में इनके दाम अब 1381.50 रुपये होंगे जबकि मुंबई में 1331 रुपये. पहले दिल्ली और मुंबई में इसके दाम क्रमश: 1466 और 1540 रुपये थे
पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैस सिलेंडर के दाम घटाने के संकेत दिए थे. प्रधान ने कहा कि फरवरी में जो दाम बढ़ाए गए थे वे अंतरराष्ट्रीय मार्कट के दबाव की वजह से बढ़े थे. उन्होंने कहा था कि मार्च से इसके दाम घटने की संभावना है.
सरकार हर साल 14.2 किलो के 12 गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है. इससे ज्यादा गैस सिलेंडर लेने पर बाजार से खरीदना पड़ता है. एलपीजी सिलेंडरों के दाम में उतार चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के आधार पर होता है.
गैस के दाम बढ़ने से महंगाई पर भी इसका असर पड़ा है. हाल के दिनों में खुदरा महंगाई दर में काफी इजाफा दर्ज किया गया है और यह सरकार और आरबीआई के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : आज से बदल गए हैं ये नियम,आपके लिए जानना बेहद जरूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)