Home Business Exclusive: रिलायंस Jio के आने से एक बड़ा फायदा हुआ - सुनील मित्तल
Exclusive: रिलायंस Jio के आने से एक बड़ा फायदा हुआ - सुनील मित्तल
सुनील मित्तल ने इस इंटरव्यू में आइडिया और वोडाफोन के मर्जर को बताया बेहतर मेल.
मेनका दोशी
बिजनेस
Published:
i
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी और एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल (फोटो: TheQuint)
null
✕
advertisement
रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच सस्ता डेटा देने की लड़ाई जारी है. लेकिन एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि रिलायंस जियो के आने से फायदा हुआ है.
रिलायंस जियो के आने से फायदा
सुनील मित्तल ने इस इंटरव्यू में कहा है कि भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री को रिलायंस जियो की एंट्री से फायदा हुआ है. जियो के आने से छोटे खिलाड़ियों का खात्मा हो गया है.
जियो की वजह से छोटे प्लेयर्स का खात्मा हो गया है. मैं इंडस्ट्री में एकत्रीकरण का समर्थन करता हूं, मैंने जहां भी बड़े बाजारों में दो तीन कंपनियां देखी हैं, वे फायदे में रहीं हैं. वे बड़े निवेश करने और सरकार को बड़ी मात्रा में रेवेन्यू देती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वोडाफोन और आइडिया का मर्जर बेहद सही
सुनील मित्तल ने कहा है आइडिया और वोडाफोन का मर्जर अगर हो जाता है तो ये बेहद बेहतर मर्जर रहेगा क्योंकि दोनों कंपनियां एक दूसरे की कमियों को पूरा करती हैं.
ये सबसे बेहतर जोड़ है. अगर आप देखेंगे तो ये मर्जर खराब नहीं लगेगा. लेकिन मैं विट्टोरियो और कुमार के दिमाग में तो नहीं बैठ सकता. दोनों एक दूसरे की कमियों को पूरा करती हैं. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ठीक तरीके से बंटे पोर्टफोलियो. ये एक बेहतर बिजनेस केस है और मैं इसका समर्थन करता हूं.
सुनील मित्तल ने ये इंटरव्यू डावोस 2017 में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के दौरान दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)