Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर इंडिया को खरीद सकता है टाटा ग्रुप

एयर इंडिया को खरीद सकता है टाटा ग्रुप

1953 में एयर इंडिया के राष्ट्रीयकरण से पहले इस एयरलाइंस पर टाटा का ही मालिकाना हक था.

द क्विंट
बिजनेस
Updated:
एयर इंडिया (फोटो: Reuters)
i
एयर इंडिया (फोटो: Reuters)
null

advertisement

देश की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया को टाटा ग्रुप खरीद सकता है . इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक टाटा ग्रुप, सिंगापुर एयरलाइंस के साथ साझेदारी में ये सौदा कर सकता है. बता दें कि साल 1953 में एयर इंडिया के राष्ट्रीयकरण से पहले इस एयरलाइंस पर टाटा का ही मालिकाना हक था.

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने इस मामले में एयर इंडिया की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है. एयर इंडिया भारी घाटे में चल रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग ने एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की सिफारिश की है, जिसमें इसके निजी हाथों में सौंपे जाने की भी बात थी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बीते 30 मई को कहा था कि एयर इंडिया की वित्तीय हालत को पटरी पर लाने के लिए कई उपाय मौजूद हैं. राजू ने कहा था कि नीति आयोग एयर इंडिया की माली हालत को सुधारने के लिए कई सुझाव पहले ही सौंप चुका है और उनपर गौर किया जा रहा है.

वहीं, जेटली ने एक इंटरव्यू में कहा था, "नागरिक उड्डयन देश में एक अच्छी सफल कहानी के रूप में तैयार होने जा रहा है. हमारे पास निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ है, जो भारत में सक्षमतापूर्वक एयरलाइन चला रहे हैं.''

उन्होंने कहा, "सरकार के लिए 14 फीसदी मार्केट शेयर को रखना कितना सही है और ये कहें कि पूरी प्रक्रिया में करदाताओं के 55,000-60,000 करोड़ रुपये लगाना चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jun 2017,08:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT