advertisement
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का ऐलान कर रखा है. इसके तहत कंपनी करीब 7.6 करोड़ शेयर अपने शेयरहोल्डरों से वापस खरीदेगी. शेयर बायबैक की कीमत रखी गई है 2,100 रुपये प्रति शेयर, यानी मौजूदा कीमत से करीब 15 फीसदी ज्यादा. साल भर में ये दूसरा मौका है, जब टीसीएस शेयर बायबैक करने जा रही है.
पिछले साल भी कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपए का ही बायबैक किया था. हालांकि पिछले साल कंपनी ने 2,850 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक किया था और 5.61 करोड़ शेयर खरीदे थे. टीसीएस के अलावा पिछले साल आईटी कंपनियों में इंफोसिस ने 13,000 करोड़, विप्रो ने 11,000 करोड़ और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 3,500 करोड़ रुपए के बायबैक ऑफर जारी किए थे.
शेयरों का बायबैक रिटेल इंवेस्टर्स के लिए फायदा कमाने का अच्छा मौका हो सकता है. जैसा हमने पहले बताया कि टीसीएस ने मौजूदा शेयर कीमत से 15 फीसदी ज्यादा पर बायबैक का फैसला किया है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि छोटे निवेशक 15 फीसदी तक का मुनाफा तो कमा ही सकते हैं.
टीसीएस ने घोषणा की है कि वो बायबैक की प्रक्रिया दूसरी तिमाही के अंत तक खत्म कर देगी, यानी सितंबर तक. इसका मतलब है कि टीसीएस के शेयरों में 15 फीसदी तक का मुनाफा सिर्फ 3 महीनों के भीतर. और वो भी तब, जब वो टीसीएस के शेयर आज खरीदते हैं. अगर उनके पोर्टफोलियो में टीसीएस पहले से मौजूद है तो वो और मोटा मुनाफा कमा सकेंगे.
हालांकि इस मुनाफे के लिए छोटे निवेशकों को कुछ बातों का खयाल रखना होगा.
जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में छोटे निवेशकों को टीसीएस के इस बायबैक ऑफर में अपने शेयर टेंडर करने की सलाह दी है.
अब हम देखते हैं कि आपको शेयर टेंडर करने के बाद अलग-अलग स्थितियों में कितना मुनाफा हो सकता है. पहली स्थिति में हम मान लेते हैं कि टेंडर करने के वक्त शेयर की कीमत है 1850 रुपए, जो बाद में बढ़कर 1950 तक चली जाती है. साथ ही एक्सेप्टेंस रेश्यो है 70 फीसदी. तो ऐसे में कंपनी आपके 75 शेयर ले लेगी और आपको मिलेंगे 1,57,500 रुपए. अब आप बचे हुए 33 शेयर बेच देते हैं तो आपको वहां से मिलेंगे 64,350. कुल मिलाकर हुए 2.21 लाख रुपए, यानी 21 हजार रूपए का फायदा.
अब अगर यहां एक्सेप्टेंस रेश्यो 100 फीसदी हो जाए, तो आपको कुल मिलेंगे 2,26,800 रुपए और आपका फायदा बढ़कर हो जाएगा करीब 27 हजार रुपए.
जैसा हमने पहले भी बताया है, अगर आपकी शेयर की खरीद कीमत कम है, तो आपका मुनाफा और बड़ा होगा. अगर एक्सेप्टेंस रेश्यो कम भी होता है, तो भी 3 महीने के भीतर आपके पास टीसीएस के बायबैक ऑफर से कम से कम 10 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका तो है ही.
(धीरज कुमार जाने-माने जर्नलिस्ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)
ये भी पढ़ें- 11 अहम बातें जो आपको भारत 22 ईटीएफ के बारे में जाननी चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)