Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेहतर कॉल सर्विस और 4G नेटवर्क के लिए BSNL और Jio के बीच करार

बेहतर कॉल सर्विस और 4G नेटवर्क के लिए BSNL और Jio के बीच करार

BSNL देगा रिलायंस जियो को कॉलिंग नेटवर्क और जियो से अपने ग्राहकों के लिए लेगा 4G इंटरनेट सपोर्ट.

द क्विंट
बिजनेस
Published:
सिम के इंतजार में काउंटर पर खड़े ग्राहक (फोटो: <b>BloombergQuint</b>)
i
सिम के इंतजार में काउंटर पर खड़े ग्राहक (फोटो: BloombergQuint)
null

advertisement

सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने सोमवार को अपनी 2G और 4G सेवाओं को लेकर एक इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

इस एग्रीमेंट के लागू होने के बाद BSNL के यूजर रोमिंग में रिलायंस जियो का 4G डेटा हासिल कर सकेंगे. वहीं रिलायंस जियो के यूजर फोन कॉल के लिए BSNL के कॉलिंग नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.

रिलायंस जियो के अलावा भारती एयरटेल, एयरसेल और वोडाफोन इंडिया ने भी अपनी 2G सर्विस को लेकर BSNL के साथ ICR एग्रीमेंट साइन किया.

BSNL की भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत मौजूदगी है. पूरे देश में ग्राहक संख्या के हिसाब से यह पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. देशभर में BSNL की 1,14,000 के करीब नेटवर्क साइट हैं. बताया गया कि इसी के मद्देनजर सभी कंपनियों ने BSNL के साथ इस एग्रीमेंट पर साइन किया.

इस समझौते से सभी का फायदा होगा. इसके बाद 4G हैंडसेट रखने वाले BSNL ग्राहकों को जियो की 4G सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा. साथ ही हम अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं. इसमें 3 महीने लग सकते हैं. नेटवर्क की दर क्या होगी, इसका फैसला दोनों कंपनियां जल्द करेंगी.
<b>अनुपम श्रीवास्तव, चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, BSNL</b>

रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक संजय मश्रुवाला ने कहा कि उनकी कंपनी अपने स्तर पर बिल्कुल एक नए दौर का नेटवर्क स्थापित कर रही है. इसके साथ ही इस तरह के समझौतों से उनके ग्राहकों को रोमिंग के समय बराबर संपर्क में बने रहने की सुविधा मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT