advertisement
सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने सोमवार को अपनी 2G और 4G सेवाओं को लेकर एक इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.
इस एग्रीमेंट के लागू होने के बाद BSNL के यूजर रोमिंग में रिलायंस जियो का 4G डेटा हासिल कर सकेंगे. वहीं रिलायंस जियो के यूजर फोन कॉल के लिए BSNL के कॉलिंग नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
BSNL की भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत मौजूदगी है. पूरे देश में ग्राहक संख्या के हिसाब से यह पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. देशभर में BSNL की 1,14,000 के करीब नेटवर्क साइट हैं. बताया गया कि इसी के मद्देनजर सभी कंपनियों ने BSNL के साथ इस एग्रीमेंट पर साइन किया.
रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक संजय मश्रुवाला ने कहा कि उनकी कंपनी अपने स्तर पर बिल्कुल एक नए दौर का नेटवर्क स्थापित कर रही है. इसके साथ ही इस तरह के समझौतों से उनके ग्राहकों को रोमिंग के समय बराबर संपर्क में बने रहने की सुविधा मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)