Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBI: रेपो रेट में .25% की कटौती, शेयर बाजार उछला, लोन अब सस्ता

RBI: रेपो रेट में .25% की कटौती, शेयर बाजार उछला, लोन अब सस्ता

उर्जित पटेल के अनुसार, उनका ध्यान विकास की ओर रहेगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि RBI रेपो रेट कम करेगा.

द क्विंट
बिजनेस
Updated:


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फोटो: quinthindi)
i
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फोटो: quinthindi)
null

advertisement

  • मॉनिटरी पैनल ने सर्वसम्मति से कटौती का फैसला किया.
  • अच्छा मानसून से महंगाई काबू में रहने की उम्मीद है. मॉनेटरी पैनल का अनुमान है कि अगले कुछ महीने तक महंगाई काबू में रहेगी.
  • रेपो रेट या ब्याज दर कम रहने से आसानी से बाजार में बढ़ेगा मनी फ्लो.
  • आरबीआई द्वारा जनवरी 2015 से छठी बार की गई कटौती.
  • इस मुद्दे पर फेसबुक लाइव में पूछिए इला पटनायक से अपने सवाल.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने (RBI) ने ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती की है. कटौती का ये फैसला आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है.

जनवरी 2015 के बाद से अबतक करीब 6 बार कटौती की जा चुकी है. कटौती के फैसले के बाद आरबीआई ने कहा है कि बैंक ब्याज दरों में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को दें.

कटौती का फैसला मॉनिटरी कमेटी की दो दिन का बैठक के बाद लिया गया. ब्याज दरों में कटौती से विकास दर में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. आरबीआई का मानना है कि फिलहाल महंगाई बढ़ने की आशंका नहीं है.

ब्याज दर कम होने के पीछे के कारण

इसके पीछे अच्छे मानसून होने और कम होती इंडस्ट्रियल ग्रोथ (अगस्त- 2.4%) और जून क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ रेट का कम होकर 7.1 % रहना बताया जा रहा है.

ब्याज दर कम होने से बाजार में बैंकों से लोन के जरिए पैसा अधिक मात्रा में आ जाता है. यह पैसा विकास के लिए निवेश का काम करता है.

ब्याज कटौती से क्या होगा फायदा ?

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने और जीएसटी लागू के होने के बाद महंगाई पर क्या असर होता है यह देखना बाकी है.

मजबूत होगी भारतीय इकोनॉमी

इस क्वार्टर में इकोनॉमी 7.1 % की दर से बढ़ी. यह पिछले 6 क्वार्टर में सबसे कम विकास दर थी. लेकिन अब ब्याज दर के कम होने से बढ़ने वाली पैसे की सुलभता से इकोनॉमी के मजबूत होने की आशा जताई जा रही है. साथ ही अच्छे मानसून, अक्टूबर के फेस्टिव सीजन और कर्मचारियों की बढ़ती तनख्वाह से इसके और मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है.

पैनल के सदस्य: उर्जित पटेल- आरबीआई गवर्नर, प्रोफेसर चेतन घाटे,रवींद्र ढोलकिया, पामी दुआ, आर गांधी और माइकल.

सेसेंक्स खबर के चलते 80 पाइंट ऊपर चला गया है वहीं निफ्टी 22 पाइंट चढ़ चुका है. नई दरों के अनुसार अब रेपो रेट 6.25 हो गया है.

इस मुद्दे पर आज शाम 4 बजे से फेसबुक लाइव पर हमारे साथ जुड़ रही हैं इला पटनायक. इला पटनायक नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस में प्रोफेसर हैं और भारत सरकार की प्रिंसि‍पल इकोनॉमिक एडवाइजर रह चुकी हैं. आप इस मुद्दे से जुड़े सवाल सीधे उनसे पूछ सकते हैं. इसके लिए आपको फेसबुक लाइव के वक्त कमेंट बॉक्स में अपना सवाल रखना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2016,11:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT