Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश के 5 सबसे युवा ‘रईसों’ का सफर, अपने दम पर छू लिया आसमान

देश के 5 सबसे युवा ‘रईसों’ का सफर, अपने दम पर छू लिया आसमान

दिव्यांक से लेकर बाइजू तक इस लिस्ट का हर एक शख्स यंगस्टर्स के लिए मिसाल है

अभय कुमार सिंह
बिजनेस
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
बिन्नी बंसल, दिव्यांक तुरखिया, विजय शेखर शर्मा

advertisement

भारत सरकार की यूथ इन इंडिया, 2017 की रिपोर्ट कहती है कि देश में साल 1971 से 2011 के बीच युवाओं की आबादी 16.8 करोड़ से बढ़कर 42.2 करोड़ हो गई है, यानी कुल आबादी का 34.8 फीसदी. ऐसे में युवाओं के लिहाज से दुनिया का सबसे अमीर देश भारत है, जाहिर है कि इसका नतीजा भी दिख रहा है. 26 सितंबर को हुरुन रिच इंडिया लिस्ट जारी की गई.

देश के सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में 34 ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 40 से कम है. लिस्ट में सबसे युवा रईस के तौर पर मैनकाइंड फार्मा के एकलव्य जुनेजा का नाम है. वो इस कंपनी की 12 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं, कंपनी की स्थापना एकलव्य के पिता राजीव जुनेजा ने की थी.

अपने दम पर आसमान छूने वाले युवाओं की लिस्ट

हुरुन लिस्ट के मुताबिक, देश के युवा नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके अपने स्टार्टअप को ऊंचाईयों तक पहुंचा रहे हैं. ई-कॉमर्स, ई-ट्रेड, मीडिया और इंटरनेट से मार्केट का चेहरा बदलकर न केवल इन युवाओं ने बेशुमार दौलत कमाया है, साथ ही देश में जॉब्स पैदा करने में भी इनका बड़ा योगदान है.

ऐसे में जानते हैं देश के 40 साल से कम उम्र के उन 5 सबसे अमीर लोगों के बारे में जिन्होंने अपने दमपर ये शोहरत और दौलत हासिल की है.

1. दिव्यांक तुरखिया, उम्र- 35 साल, कंपनी- मीडिया डॉट नेट

दिव्यांक तुरखिया(फोटो: ट्विटर)

जिस उम्र में बच्चे लूडो और कैरमबोर्ड खेल रहे होते हैं उस उम्र में दिव्यांक ने कंप्यूटर प्रोग्राम्स की कोडिंग शुरू कर दी थी. गुजराती परिवार से संबंध रखने वाले दिव्यांक तुरखिया ने टीनेज में ही अपने बड़े भाई भाविन के साथ मिलकर कंपनी शुरू कर दी.

फिलहाल, वो 11,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. दिव्यांक-भाविन ब्रदर्स को सीरियल एंटरप्रेन्योर के तौर पर जाना जाता है. दिव्यांक की उम्र 35 साल है, उन्होंने आज से 19 साल पहले ही साल 1998 में डायरेक्टी नाम की कंपनी खोल ली थी, वो मीडिया डॉट नेट के फाउंडर हैं.

खास बात ये है कि शुरुआती इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनके पास अपने पापा के दिए गए 25 हजार रुपये ही थे.टेक्नॉलजी के दमपर दिव्यांक तुरखिया आज देश के सबसे युवा अमीरों में पहला स्थान रखते हैं.

सीख: नए आइडिया की कमी है तो टेक्नॉलजी में महारत हासिल कर भी आप अपने सपनों को पंख दे सकते हैं.

2. विजय शेखर शर्मा, उम्र- 39 साल, कंपनी- पेटीएम

विजय शेखर शर्मा(फोटो: पेटीएम)

'शर्माजी के लड़कों' पर देशभर में कई वीडियोज और चुटकुले बने हैं, जैसे की शर्माजी का लड़का आईआईटीएन बन गया, शर्माजी का लड़का विदेश चला गया. ऐसे में पेटीएम के मालिक विजय शेखर ‘शर्मा’ का नाम भी इसी उदाहरण में शामिल है, विजय के पड़ोस में रहने वाले बच्चों को अपने परिवार वालों से खूब सुनना पड़ता होगा.

ये तो हो गई सोशल मीडिया चक्कलस टाइप बात, काम की बात ये है कि विजय शेखर शर्मा को 40 साल से कम उम्र के रईसों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हआ है. उनकी कुल संपत्ति 9 हजार करोड़ है.

पिछले साल हुई नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा विजय शेखर शर्मा के मोबाइल वॉलेट पेटीएम को हुआ था. पेटीएम की इन्वेस्टर्स में चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा है.

39 साल के विजय शेखर का जन्म यूपी के अलीगढ़ जिले में हुआ था. मध्यम वर्गीय परिवार के विजय ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपना ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान से ही उन्होंने अपनी किस्मत टेक्नॉलजी के भरोसे बदलने की शुरुआत कर दी थी.

साल 2005 में One97 Communications की नींव पड़ी जो पेटीएम की बेस कंपनी है. नए-नए आइडियाज के दमपर पर पेटीएम लगातार नई ऊंचाईयों को छू रही है. टाइम मैग्जीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में विजय शेखर शर्मा को शामिल किया था.

सीख- अगर आइडिया नया है तो उसे जल्द से जल्द शुरू कर दें. मंजिलें कदम चूम लेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. बिन्नी बंसल, उम्र- 34 साल, कंपनी- फ्लिपकार्ट

सचिन-बिन्नी बंसल(फोटो: फ्लिपकार्ट)

फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल की कुल संपत्ति 5,400 करोड़ रुपये है. बिन्नी ने देश में ई-कॉमर्स की तस्वीर बदलकर रख दी है. घर-घर तक दस्तक देने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी ने ग्लोबल जाएंट अमेजन और अलीबाबा जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर दी है और लगातार दूसरी छोटी कंपनियों को खरीदकर इस सेक्टर के बादशाह बने रहने में कामयाबी हासिल की है. फ्लिपकार्ट में सॉफ्टबैंक, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों का निवेश है.

34 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिन्नी बंसल IIT, दिल्ली के पासआउट हैं. इसके बाद उन्होंने अमेजन में कुछ महीनों तक काम किया था. साल 2007 में उन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी को बनाया. आज देश में फिल्पकार्ट, अमेजन की सबसे बड़ी कंपटीटर है. इसे कहते हैं GUTS!

सीख- आइडिया कहीं से उठाया जा सकता है, उसके एग्जीक्यूशन का तरीका अलग होना चाहिए.

4. सचिन बंसल, उम्र- 36 साल, कंपनी- फ्लिपकार्ट

सचिन बंसल फ्लिपकार्ट कंपनी में बिन्नी के पार्टनर हैं. सचिन की भी कुल संपत्ति 5,400 करोड़ रुपये है. बहुत लोगों को ये गलतफहमी है कि बिन्नी-सचिन भाई हैं. ये दोनों सगे भाई तो नहीं हैं लेकिन 'बिजनेस भाई' हैं. बिन्नी की ही तरह सचिन ने भी IIT दिल्ली से पढ़ाई की और अमेजन में काम किया. फिर दोनों ने मिलकर फ्लिपकार्ट को बनाया.

5. बाइजू रवींद्रन, उम्र- 39, कंपनी- थिंक एंड लर्न

बाइजू रवींद्रन(फोटो: यूट्यूब)

जब बात हो रही है अमीरों की तो मिलिए एक ऐसे टीचिंग एंटरप्रेन्योर बाइजू रवींद्रन से जिन्होंने पढ़ाने के शौक को अपना फुल टाइम करियर बनाया और अब देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. बाइजू रविंद्रन एडुटेक स्टार्टअप 'थिंक एंड लर्न' के फाउंडर हैं.

रविंद्रन पेशे से इंजीनियर हैं, करियर के शुरुआती दौर में वो बतौर इंजीनियर काम रहे थे. फिर उन्होंने प्रोफेशनल तरीके से टॉप इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन दिलाने के लिए कोचिंग देना शुरु कर दिया.

सीख- किसी भी काम को अगर प्रोफेशनल तरीके और नए आइडिया के साथ शुरु करेंगे तो फ्यूचर हर जगह हैं.

इन 5 युवा 'रईसों' की कहानी टेक्नॉलजी, मीडिया, टीचिंग और दूसरे सभी प्रोफेशन से जु़ड़े लोगों के लिए मिसाल है. अब तय आपको करना है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए खुद का काम करना है या किसी दूसरे के सपने को पूरा करने के लिए उसका काम.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2017,05:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT