advertisement
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ट्विटर (Twitter) ने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue Launched) को भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया है. ब्लू टिक समेत अन्य सुविधाओं के लिए अब ट्विटर को सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी.
ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप के लिए अब 900 रुपये प्रति महीने देने होंगे, इसके बाद ही यूजर्स को एंड्रॉइड या आईओएस पर ट्विटर ब्लू की सारी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं ट्विटर वेबसाइट पर अगर यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए 650 रुपये प्रति माह देने होंगे.
ट्विटर सालभर के लिए सब्सक्राइब करने वालों को डिस्काउंट देगी. सालभर की सब्सक्रिप्शन फीस 6,800 रुपये होंगे, अगर आप हर महीने सब्सक्रिप्शन लेंगे तो साल भर में आप 7,800 रुपये दे चुके होंगे, ऐसे में सालभर की फीस देकर आप एक हजार रुपये बचा पाएंगे.
ट्विटर वेबसाइट पर लेफ्ट कॉलम में ट्विटर ब्लू पर क्लिक करें. इसके बाद वेबसाइट पर प्लान आ जाता है, किसी एक प्लान को सलेक्ट कर पेमेंट करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)