Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2019 में मोदी सरकार का गांव, गरीब और किसान पर फोकस

Budget 2019 में मोदी सरकार का गांव, गरीब और किसान पर फोकस

बजट 2019 हुआ पेश, वित्त मंत्री सीतारमण ने किए कई ऐलान

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

मोदी सरकार 2 का पहला आम बजट संसद में पेश हो चुका है. फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए नई चुनी हुई मोदी सरकार 2.0 ने संसद में अपना पहला बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के कई पहलुओं पर चर्चा की. इस बजट में इनकम टैक्स छूट में कोई राहत नहीं दी गई है. इसके अलावा 2 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों पर टैक्स बढ़ाया गया है. हाउसिंग लोन में मध्यम वर्ग को राहत जरूर दी गई है.

Nirmala Sitharaman Budget Live Updates in Hindi

बजट में क्या हो सकता है?

सरकार पर्सनल इनकम टैक्स में राहत दे सकती है. उद्योग धंधा लगाने वालों को इंसेटिव मिल सकता है. खेती में निवेश करने वालों को राहत मिल सकती है. सरकार का जोर लोक कल्याण और ऐसी कई स्कीम पर होगा.

  • क्या सरकार विनिवेश का फैसला करेगी?
  • क्या रेलवे के कमर्शियल यूज को लेकर सरकार बड़ा फैसला लेगी?
  • मैन्यूफैक्चरिंग के लिए क्या कदम उठाएगी सरकार?

इनकम टैक्स छूट बढ़ा सकती है सरकार

आम नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. इस बार बजट में पर्सनल इनकम टैक्स में छूट के दायरे को बढ़ाया जा सकता है. माना जा रहा है कि सरकार कंज्प्शन को बढ़ावा देने के लिए पर्सनल इनकम टैक्स में छूट का दायरा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर सकती है.

सरकार का ये टैक्स में छूट देने का कदम सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में धक्का मार सकता है. टैक्स छूट की सीमा बढ़ने से लोगों की खपत बढ़ेगी और इससे प्रोडक्शन को बूस्ट मिल सकता है. अभी ग्रोथ 5 साल के निचले स्तरों पर पहुंच गई है और पहले तीन महीनों में इकनॉमी का ग्रोथ रेट गिरकर 5.8% पर आ गया है.

  • पर्सनल इनकम टैक्स में छूट के दायरा बढ़ सकता है.
  • 80सी के तहत निवेश में छूट का दायरा बढ़ सकता है
  • इनकम टैक्स सेक्शन 24 के तहत छूट बढ़ सकती है

बजट पर दिग्गज इकनॉमिस्ट डीके जोशी EXCLUSIVE: ये होंगे 3 फोकस एरिया

बजट से पहले इकनॉमी से जुड़े मुद्दों पर क्रिसिल के चीफ इकनॉमिस्ट डीके जोशी से क्विंट ने खास बातचीत की. मोदी सरकार 2.0 के पहले पूर्ण बजट पर बात करते हुए जोशी ने कहा कि अंतरिम बजट और फाइनल बजट में ज्यादा फर्क नहीं होता है.

निर्मला सीतारमण पहली बार करेंगी बजट पेश

निर्मला सीतारमण पहली बार बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रही हैं. सीतारमण संसद में आज सुबह करीब 11 बजे बजट पेश करेंगी.

खाद्य सब्सिडी हो सकती है सीमित

विशेषज्ञों के अनुसार बजट में सरकार खाद्य सब्सिडी को सीमित करने के लिये कदम उठा सकती है. इसके साथ रोजगार सृजित करने वाली नई इकाइयों को प्रोत्साहित करने और केवल वित्तीय सहायता के लिये काम कर रही छोटी इकइयों को हतोत्साहित करने के लिये कदम उठाया जा सकता है.

जल संरक्षण पर जोर

जल संरक्षण पर सरकार के जोर तथा 2024 तक हर घर को नल से पानी उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के साथ बजट में इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाये जाने की संभावना है.

खेती में निवेश पर राहत की उम्मीद

नई मोदी सरकार के पहले बजट में खेती में निवेश करने वालों को राहत मिल सकती है. मोदी सरकार किसानों को लेकर पहले ही कई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में खेती में निवेश पर जोर होगा.

5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी पर फोकस

भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाने को लेकर बजट में खाका पेश किया जा सकता है. आर्थिक सर्वे में कहा गया था कि अगर साल 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाना है तो इसके लिए 8% जीडीपी ग्रोथ बरकरार रखनी होगी.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ सकती है रकम

मोदी सरकार किसानों को राहत देने के लिए इस बजट में कोई नई योजना ला सकती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली 6000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है.

जीएसटी कारोबारियों को मिल सकता है तोहफा

जीएसटी के दायरे में आने वाले कारोबारियों के लिए भी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. ऐसे सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जा सकता है.

स्टार्ट-अप के लिए अुनसंधान

सरकार ने कहा है कि पचास हजार नए स्टार्ट-अप खड़े किए जाएंगे. इसके लिए अनुसंधान पर भी ध्यान दिया जा सकता है.

वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतरामण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. अब से कुछ ही घंटों बाद वित्त मंत्री बजट लेकर संसद पहुंचेंगी.

होम लोन की टैक्स छूट बढ़ने की उम्मीद

कई सालों से ब्याज दर सेक्शन के तहत दो लाख रुपये तक के होमलोन पर जो इनकम में छूट मिल जाती है, उसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. घर खरीदारों को होमलोन पर मिलने वाली टैक्स छूट बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

बजट की कॉपी लेकर निकलीं सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी लेकर निकल चुकी हैं. यह बजट कॉपी इस बार किसी सूटकेस में होने की बजाय एक लाल कपड़े में लिपटी हुई दिखी. इस लाल कलर के कपड़े पर अशोक चिन्ह लगा है. साथ ही इसे एक धागे से बांधा गया है.

लाल कपड़े पर बोले सुब्रमण्यन, यह हमारी परंपरा

चीफ इकनॉमिक एजवाइजर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने बजट कॉपी को सूटकेस की जगह लाल थैले में रखे जाने पर कहा, यह भारत की परंपरा है. यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है. यह कोई बजट नहीं बल्कि बही खाता है.

बजट से पहले राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री सीतारमण

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इससे पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से बजट की कॉपी लेकर निकलीं थीं.

(फोटो:ANI)

आम बजट 2019: बजट से पहले कैबिनेट बैठक

बजट से ठीक पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक के लिए पहुंची हैं. उनके साथ इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद दिखे. सीतारमण ने इससे पहले परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति से मुलाकात की. जिसके बादअब से कुछ ही देर बाद सीतारमण बजट पेश करेंगी.

कैबिनेट बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

आम बजट पेश करने से पहले हो रही कैबिनेट बैठक के लिए पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं.

Union Budget 2019: संसद पहुंची बजट की कॉपी

कुछ ही देर में पेश होने वाले आम बजट की कॉपी संसद पहुंच चुकी हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करते ही संसद में सभी को ये कॉपियां दी जाएंगी.

(फोटो:ANI)

वित्त मंत्री सीतारमण के माता-पिता पहुंचे संसद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं. उनके पिता नारायण सीतारमण और माता सावित्री सीतारमण भी इस मौके पर संसद पहुंचे हैं. सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी.

India Budget Live: बजट पर कैबिनेट की मुहर

बजट पेश होने से ठीक पहले हुई कैबिनेट बैठक में बजट पर मुहर लगा दी गई है. सभी कैबिनेट मंत्रियों ने बजट को मंजूरी दे दी है. इस बैठक में पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी मंत्री मौजूद रहे. अब इसके कुछ ही देर बाद बजट पेश किया जाएगा.

संसद में बोलीं निर्मला सीतारमण -

  • हमने देश के हर व्यक्ति के लिए काम किया है, हमारा नारा है- मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक
  • निर्मला सीतारमण ने कहा, यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चराग जलता है.

बजट 2019 Live: पांच सालों में 2.7 ट्रिलियन डॉलर हुई इकनॉमी

भारतीय अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंचने तक कई साल लगे. हमने पांच सालों में इसमें 1 ट्रिलियन की राशि जोड़ दी है. अगर हम पांच ट्रिलियन तक पुहंच पाते हैं तो यह सराहनीय होगा.

Live Budget News: संसद में निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

  • डिजिटल इंडिया को भारत के हर क्षेत्र तक पहुंचाने का काम करेंगे.
  • सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम को बढ़ाएगी, राज्यों को सड़क नेटवर्क विकसित करने में मदद की जाएगी
  • सरकार कार्गो परिवहन के लिए नदियों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है
  • गंगा नदी पर कार्गो की आवाजाही चार वर्षों में चार गुना बढ़ने की उम्मीद है
  • रेलवे की सभी मंजूर परियोजनाएं पूरी करने में कई वर्ष लग जाएंगे, इसीलिए सरकारी निजी भागीदारी का प्रयोग किया जाएगा

आदर्श किराया कानून बनाने पर जोर

सभी राज्यों के लिए आदर्श किराया कानून बनाया जाए

Nirmala Sitharaman Live: छोटे दुकानदारों के लिए योजना

छोटे दुकानदारों को राहत देने के लिए उन्हें सिर्फ 59 मिनट में लोन देने की योजना. इसका फायदा देश के 3 करोड़ से भी ज्यादा छोटे दुकानदारों को होगा.

ग्रामीण भारत के विकास पर जोर

  • महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर
  • 7 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन देने से लोगों को सुविधा मिली है
  • गांव, किसान और जमीन सरकार की प्राथमिकता हैं
  • 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को बिजली और स्वच्छ रसोई की सुविधा मिलेगी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य सबके लिए 2022 तक सभी को अपना घर देने का है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजट 2019 Live: MSME को राहत

Union Budget 2019 Live: 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुनी

  • डेयरी कामों को बढ़ावा दिया जाएगा
  • किसानों के लिए 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना
  • हमारे किसान लगातार सफलता हासिल करेंगे
  • हम उस स्थिति में आ जाएंगे जहां पर किसानों के लिए अलग के बजट लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • इस कार्य के लिए राज्य में किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ऐसे कदम उठाने से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सकती है

हर घर तक पहुंचेगा पानी

  • जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंध करेगा
  • ऐसे 1500 ब्लॉकों को नामांकित किया गया है जहां हालात काफी दयनीय हैं
  • गांव के हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा
  • 5.6 लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच से मुक्त बने हैं

बीमा में 100% विदेशी निवेश

  • मिनिमम पब्लिक होल्डिंग बढ़ेगी, मिनिमम पब्लिक होल्डिंग 25% से बढ़कर 35% होगी
  • बीमा में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी दी जाएगी
  • मीडिया में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने की योजना
  • एनिमेशन कंपनियों में FDI की सीमा बढ़ेगी, DEBT SECURITY में FII, FDI को मंजूरी
  • FPI के लिए KYC प्रक्रिया आसान बनाया जाएगा

India Budget Live: भारत को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य

  • 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य
  • इस मौके पर 2 अक्टूबर को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन
  • गांधी विश्वकोष भी विकसित किया जा रहा है

Nirmala Sitharaman Budget Live: शिक्षा क्षेत्र में सुधार के प्रयास

  • पांच साल पहले यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 200 में भारत की जगह नहीं थी, अब हमारे पास टॉप 200 में 3 संस्थाएं हैं
  • टॉप संस्थानों के लिए 400 करोड़ का प्रावधान, अगले साल उच्च शिक्षा आयोग बनेगा
  • शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे
  • भारत में अध्ययन नामक कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव, जिससे विदेशी छात्र यहां आकर पढ़ सकें
  • पूरे देशभर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जाएगी

पारंपरिक बल्बों के प्रयोग से मुक्त भारत

  • एलईडी बल्ब का बड़े स्तर पर वितरण हो रहा है
  • करीब 35 करोड़ बल्ब उजाला योजना के अंतर्गत वितरित किए गए हैं
  • इससे प्रतिवर्ष 18341 करोड़ की बचत हो रही है, भारत पारंपरिक बल्बों के प्रयोग से मुक्त हो रहा है
  • हम देश में मिशन एलईडी बल्ब पद्धति अपनाएंगे

महिलाओं को 1 लाख तक का कर्ज

  • सरकार ने सहायता समूह जैसी योजनाओं से महिलाओं को सहायता पहुंचाई है
  • सरकार ने महिला उद्यमता को बढ़ावा दिया है
  • महिलाओं को 5 हजार तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा
  • मुद्रा स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को एक लाख का कर्ज दिया जाएगा

Nirmala Sitharaman Budget Live: NRI के लिए भी आधार कार्ड

  • एनआरआई के लिए भी आधार कार्ड का प्रस्ताव
  • विदेशों में भारत की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर, कई देशों में बनेंगे दूतावास
  • 2019-2020 में चार नए दूतावास खोले जाएंगे

Live Budget News: बैंकिंग क्षेत्र के लिए बदलाव

  • एनपीए में लगभग 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा की गिरावट आई
  • पिछले कुछ सालों में 4 लाख करोड़ कर्ज वसूला गया
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराया जाएगा
  • सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के ग्राहकों को शसक्त बनाने का काम किया जाएगा

India Budget Live: लोन देने वाली कंपनियों का कंट्रोल RBI को

  • सरकारी बैंकों को आंशिक क्रेडिट गारंटी दी जाएगी, 6 महीने के लिए एक बार गारंटी मिलेगी यह गारंटी 10 प्रतिशत की होगी. सरकारी बैंकों को पहले साल गारंटी मिलेगी
  • NBFC के एसेट खरीद के लिए सरकारी बैंकों को मदद दी जाएगी
  • हाउसिंग फाइनेंस कंपनी RBI के अंदर आईंगी, लोन देने वाली कंपनियों का कंट्रोल आरबीआई के पास होगा

टैक्स वसूली में इजाफा

  • आयकर वसूली 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ से बढ़कर 11.37 लाख करोड़ 2018-19
  • पांच साल में वसूली में 78% का इजाफा

Union Budget 2019 Live: एंजेल टैक्स का समाधान

  • ई-वाहन खरीदने वाले लोगों को लिए लोन में भारी छूट
  • एंजेल टैक्स का समाधान करने के लिए निवेशकों पर किसी प्रकार की जांच नहीं की जाएगी
  • स्टार्टअप और उनके जुटाए निधियों की इनकम टैक्स जांच नहीं होगी

मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत

  • 45 लाख का घर खरीदने वालों के लिए लोन में 1.5 लाख की छूट दी जाएगी
  • सस्ता घर खरीदने वालों के लिए लोन में 3.5 लाख रुपये की छूट
  • सस्ता मकान खरीदने वालों को उनके 15 साल के अवधि वाले लोन पर 7 लाख रुपये तक का लाभ होगा

India Budget Live: इनकम टैक्स की बड़ी खबर

  • खाते से एक साल में 1 करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस
  • पैन की जगह अब आधार से भी टैक्स दे सकते हैं
  • पांच लाख तक आय वालों को आयकर देने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • जिनकी आय सबसे अधिक है उन्हें अधिक योगदान देने की जरूरत है
  • जिनकी 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक आय है उन्हें 3 सेस और पांच करोड़ से ज्यादा आय वालों को 7 प्रतिशत अतिरिक्त सेस लगाया गया है

India Budget Live: क्या सस्ता, क्या महंगा?

  • डिफेंस उपकरण इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटी
  • विदेशी किताबों पर 5% कस्टम ड्यूटी
  • कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर ड्यूटी खत्म
  • इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर ड्यूटी में छूट
  • पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये एक्साइज ड्यूटी और 1 रुपये अतिरिक्त सेस
  • सोना और बहूमुल्य धातुओं पर ड्यूटी 10% से 12.5% करने का प्रस्ताव

देश की उम्मीदों पर खरा उतरा बजट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट देश की उम्मीदों पर खरा उतरा है. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी फुल टर्म वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. इसके लिए मैं निर्मला जी को बधाई देता हूं.

आम बजट पर पीएम मोदी का भाषण

  • ये देश के लिए ड्रीम बजट है, बजट उद्यम और उद्यमियों को मजबूत बनाएगा
  • ये बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है और लक्ष्य पर पहुंचना निश्चित है

पीएम मोदी बोले, बजट में भावी पीढ़ी की चिंता

  • 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था को पूरा करने की शक्ति मिलेगी
  • पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 87 हजार करोड़ का ट्रांसफर
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में सरकार की कई योजनाएं प्रभावी भूमिका निभाएंगीं
  • इस बजट में वर्तमान ही नहीं भावी पीढ़ी की चिंता भी नजर आती है

समझिए रेल बजट

(फोटो: PIB)

अधीर रंजन चौधरी बोले, बजट नई बोतल में पुरानी शराब की तरह

संसद में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बजट पर कहा, इसमें कुछ भी नया नहीं है. पुराने वादों को ही दोहराया गया है. ये लोग न्यू इंडिया की बात करते हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है. रोजगार पैदा करने के लिए कोई भी योजना नहीं है.

हेमा मालिनी बोलीं, महिलाओं के लिए अच्छा बजट

हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लगा जब एक महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. हमें उन पर गर्व है. महिलाओं के लिए यह एक अच्छा बजट है. इसके अलावा शिक्षा और ग्रामीण भारत के लिए अच्छा बजट है.

बजट में 'गांव, गरीब, किसान' की हालत बदलने पर फोकस: फडणवीस

महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस केंद्रीय बजट में माइक्रो-इकनॉमी स्‍तर पर सुधार को लेकर दूरदर्शिता झलकती है. उन्‍होंने कहा कि बजट में 'गांव, गरीब, किसान' की हालत बदलने पर फोकस है.

जानिए रुपया कहां से आता है और कहां जाता है

(फोटो:PIB India)

बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में बदलाव

(फोटो:PIB India)

प्रधानमंत्री ने बजट 2019 को बताया- सिटिजन फ्रेंडली, डेवलेपमेंट फ्रेंडली और फ्यूचर ओरिएंटेड

पीएम मोदी ने बजट 2019 को सिटिजन फ्रेंडली, डेवलेपमेंट फ्रेंडली और फ्यूचर ओरिएंटेड बताया है. पीएम ने कहा है कि ये बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवा को बेहतर कल मिलेगा.

Budget 2019 | 45 लाख तक का घर लेने वाले खरीददार को लोन के ब्याज पर छूट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Jul 2019,02:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT