Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र का कर्मचारियों को तोहफा, 10 हजार फेस्टिवल एडवांस मिलेगा

केंद्र का कर्मचारियों को तोहफा, 10 हजार फेस्टिवल एडवांस मिलेगा

सीतारमण ने केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण ऐलान किये हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की
i
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण ऐलान किये हैं. केंद्र सरकार अपने सभी कर्मचारियों को 10 हजार रुपए एडवांस में देगी. यह फेस्टिवल एडवांस के तौर पर दिए जाएंगे. मांग में तेजी लाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है. इस मौके पर ऐलान करते हुए सीतारमण ने बताया कि पूंजीगत व्यय में वृद्धि करने के लिए 50 सालों के लिए राज्यों को ब्याजमुक्त 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जा रहा है.

वहीं अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

महामारी का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, लेकिन उस समय सरकार और वित्त मंत्री ने गरीब और कमजोर वर्गों की मदद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज और आत्मनिर्भर पैकेज की भी घोषणा की थी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ी. अब भी आपूर्ति की बाधाओं को कम किया गया. 

वित्त मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही सरकार सड़क, रक्षा, बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति, शहरी विकास और घरेलू रूप से उत्पादित पूंजीगत उपकरणों पर केंद्र के पूंजीगत व्यय के लिए 25,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Oct 2020,01:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT