Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CCTV बाजार में वीडियोकॉन की दस्तक, प्रोडक्ट का नाम होगा ‘वॉलकैम’

CCTV बाजार में वीडियोकॉन की दस्तक, प्रोडक्ट का नाम होगा ‘वॉलकैम’

डिस्ट्रीब्यूटर्स और ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए होगी प्रोडक्ट की बिक्री

द क्विंट
बिजनेस
Published:
वॉलकैम
i
वॉलकैम
(फोटोः Twitter)

advertisement

टीवी, फ्रीज और एसी जैसे उत्पाद बनाने वाले वीडियोकॉन समूह की दूरसंचार इकाई वीडियोकॉन टेलीकॉम ने 'वॉलकैम' ब्रांड नाम से सीसीटीवी कैमरा लॉन्च किया है. कंपनी ने घरेलू सुरक्षा और निगरानी इक्विपमेंट मार्केट में अपने इस ब्रांड से चालू वित्त वर्ष में 175 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है.

कंपनी ने फिलहाल इसकी बिक्री के लिये 11 राज्यों में डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ गठजोड़ किया है. साथ ही निर्यात के लिये पूर्वी यूरोप समेत अन्य देशों पर ध्यान दे रही है.

‘मेक इन इंडिया’ के तहत हमने सुरक्षा एवं निगरानी के क्षेत्र में नया ब्रांड शुरू किया है, जिसके ज्यादातर प्रोडक्ट यहीं बनाये जा रहे हैं. हमने अपने पास मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपावर को देखते हुए सीसीटीवी सेक्टर में एक अवसर देखा. हमने जब लोगों से सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानना चाहा तो उनके दिमाग में ऐसा कोई खास ब्रांड नहीं आया और इसको देखते हुए हमने इस क्षेत्र में कदम रखा.
<b>अरविंद बाली, </b><b>चीफ एग्जीक्यूटिव,&nbsp;</b><b>वीडियोकॉन टेलीकॉम</b>

वीडियोकॉन ने चालू वित्त वर्ष में रखा 175 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

सीसीटीवी कैमरे के मार्केट में फिलहाल सीपी प्लस, गोदरेज सिक्योरिटी सोल्यूशंस जैसी 4-5 कंपनियां काम कर रही हैं. कुल मिलाकर देश में सुरक्षा और निगरानी बाजार का आकार 6,600 करोड़ रुपये है. इसमें वीडियो निगरानी बाजार 3,650 करोड़ रुपये का है.

चालू वित्त वर्ष में हमने 175 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है. अगले साल हमने 12 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 450 करोड़ रुपये और 2021 तक हमने 1,200 करोड़ रुपये के कारोबार और शीर्ष कंपनियों में आने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल हमारा जोर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों पर है. उसके बाद हम पंजाब, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों पर ध्यान देंगे.
<b>अरविंद बाली, </b><b>चीफ एग्जीक्यूटिव, </b><b>वीडियोकॉन टेलीकॉम</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिस्ट्रीब्यूटर्स और ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए होगी प्रोडक्ट की बिक्री

कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूटर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये बेचेगी. डिस्ट्रीब्यूटर्स के बारे में पूछे जाने पर बाली ने कहा, ''हमने फिलहाल 11 राज्यों में दो-तीन वितरक बनाये हैं और इसके लिये उनके साथ गठजोड़ किया है. इसके अलावा हमारा जोर बिक्री के बाद की सेवाओं पर भी है और इसके लिये 1,000 से अधिक सर्विस सेंटर बनाये गये हैं.”

निर्यात के बारे में पूछे जाने पर वीडियोकॉन टेलीकॉम के सीईओ ने कहा, ''हम इस पर भी गौर कर रहे हैं. फिलहाल हमारा ध्यान पूर्वी यूरोप पर होगा और उसके बाद हम संयुक्त राष्ट्रकुल के देशों के साथ साथ दूसरे देशों पर भी ध्यान देंगे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT