Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST को 1 अप्रैल से लागू करना क्यों मुश्किल में पड़ सकता है? 

GST को 1 अप्रैल से लागू करना क्यों मुश्किल में पड़ सकता है? 

पिछले साल जो GST संविधान संशोधन विधेयक पास हुआ, वह 1 साल तक ही वैध है और 16 सितंबर के बाद उसकी वैधता खत्म हो जाएगी

अरुण पांडेय
बिजनेस
Updated:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

एक नजर में

  • GST का पेच आर्थिक नहीं, राजनीतिक वजह से फंसा
  • नोटबंदी के बाद टैक्स कलेक्शन में 30% की कमी
  • राज्यों ने की मुआवजा बढ़ाने की मांग
  • लेकिन मुआवजा बढ़ाने पर ज्यादा सेस लगेगा
  • GST संविधान संशोधन विधेयक 1 साल तक ही वैध है
  • 16 सितंबर है अंतिम तारीख
  • GST लागू नहीं होने से होगा नुकसान
  • पार्टियों के एजेंडे में चुनाव सबसे ऊपर, GST नहीं

किसकी वजह से अटक रहा है भारत का सबसे बड़ा टैक्स सुधार. GST काउंसिल की एक के बाद एक बैठकें हो रही हैं, लेकिन केंद्र और राज्यों के बीच कमाई के बंटवारे और नियमों के विवाद खत्म ही नहीं हो रहे हैं. एक चीज पर बात बनती है, तो दूसरी पर फंस जाती है.

सहमति न बन पाने की वजह आर्थिक से ज्यादा राजनीतिक है. सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष के बीच भरोसे की खाई इतनी गहरी हो गई है कि लगता है GST जैसा बड़ा टैक्स सुधार मुश्किल में फंस गया है.

केंद्र और राज्य के बीच बात कहां फंसी

1. विलेन नंबर एक नोटबंदी: बीजेपी और विपक्ष इस पर आमने सामने हैं. विपक्ष की सरकारों को लगता है कि अचानक आई नोटबंदी ने उनके टैक्स की ग्रोथ को रोक दिया है.

2. राज्यों के मुताबिक ग्रोथ बनाए रखने के लिए राज्यों को होने वाले टैक्स नुकसान के एवज में बने मुआवजे के फंड में 70 परसेंट बढ़ोतरी करके उसे 90,000 करोड़ रुपये करना होगा.

3. ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल समेत 11 राज्य इस बात पर अड़ गए हैं कि नोटबंदी के बाद मुआवजा तय करने का फॉर्मूला नए सिरे से तैयार किया जाए और ज्यादा मुआवजा दिया जाए क्योंकि नोटबंदी से भारी वित्तीय नुकसान राज्यों को हुआ है.

4. नोटबंदी होने से पहले मुआवजे के लिए 55,000 करोड़ का फंड बनाया गया था. लेकिन पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा के मुताबिक नोटबंदी से टैक्स कलेक्शन में 30 परसेंट की कमी आई है. इसलिए मुआवजा बढ़ाना होगा.

5. राज्यों की नई मांग से केंद्र परेशान है. GST पर एक कदम आगे और दो कदम पीछे जैसे हालात बन गए हैं. अक्टूबर में GST काउंसिल की बैठक में बने फॉर्मूले के मुताबिक राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई 5 साल तक की जानी है और 2015-16 को बेस ईयर माना गया था.

6. टैक्स में ग्रोथ की दर 14 परसेंट के हिसाब से तय हुई थी, लेकिन अब राज्यों को लगता है कि नोटबंदी के बाद इतनी ग्रोथ हासिल करने के लिए मुआवजे का फंड बढ़ाना होगा.

7. केंद्र का कहना नोटबंदी से टैक्स कलेक्शन में कमी सिर्फ अपवाद है, लेकिन अगर मुआवजे बढ़ाने की मांग मानी गई, तो फिर ज्यादा सेस लगाकर उसकी वसूली करनी होगी.

8. विवाद की दूसरी बड़ी वजह है राज्यों की स्वायत्तता का मसला. राज्यों की मांग है कि 1.5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले कारोबार पर लगने वाले GST पर पूरी तरह सिर्फ उनका कंट्रोल होना चाहिए. लेकिन केंद्र इसके लिए तैयार नहीं. यहां तक कि बीजेपी की सहयोगी आंध्रप्रदेश की TDP भी राज्यों को ज्यादा स्वायत्तता देने की मांग पर अड़ी है.

9. केंद्र की दुविधा ये है कि वक्त तेजी से निकल रहा है और 1 अप्रैल की डेडलाइन के पहले आम सहमति बनने की उम्मीद खत्म होती जा रही है. बजट सत्र 28 फरवरी के बजाए 1 फरवरी के आसपास शुरू होगा, यानी 1 माह पहले और इसमें GST संबंधी संशोधन सरकार को हर हालत में पास कराने ही होंगे.

10. केरल के वित्तमंत्री थॉमस इसाक ने तो अभी से हाथ ही खड़े कर दिए हैं. उनके मुताबिक 1 अप्रैल 2017 को जीएसटी लागू हो पाना बहुत मुश्किल है. अब सरकार को जून या अगस्त में GST लागू करने की कोशिश करनी चाहिए.

(फोटो: The Quint)

GST हर हाल में 16 सितंबर के पहले जरूरी

सरकार को इस साल 16 सितंबर के पहले जीएसटी लागू करना ही होगा. अगर ऐसा न हुआ, तो 16 सितंबर के बाद देश में कोई टैक्स कानून ही नहीं रह जाएगा. इसकी वजह है पिछले साल जो GST संविधान संशोधन विधेयक 1 साल तक ही वैध है. 16 सितंबर के बाद उसकी वैधता खत्म हो जाएगी. ऐसे में सरकार को दोबारा GST संविधान संशोधन विधेयक पास कराना होगा.

इंडस्ट्री की दलील है कि एक वित्तीय साल में दो तरह के टैक्स सिस्टम से बहुत दिक्कत होगी, इसलिए अगर सरकार 1 अप्रैल, 2017 को GST लागू नहीं करा पाती, तो उसे फिर 1 अप्रैल 2018 से इसे लागू करना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

GST लागू नहीं होने के नुकसान

सबसे बड़ा नुकसान भारत की विश्वसनीयता को होगा, क्योंकि देश ही नहीं दुनियाभर के निवेशकों की नजर भारत के इस सबसे बड़े टैक्स सुधार पर हैं. अगर इस साल GST लागू नहीं हुआ तो

  1. सरकार के वादों को निवेशक गंभीरता से नहीं लेंगे, विदेशी निवेश पर बुरा असर होगा
  2. भारत की क्रेडिट रेटिंग जल्द सुधरने की उम्मीद को झटका
  3. शेयर बाजार को खास तौर पर जोर का झटका लगेगा. FMCG, लॉजिस्टिक जैसे सेक्टरों पर निवेश प्रभावित होगा
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को खास तौर पर नुकसान होगा, क्योंकि उन्होंने विदेशी दौरों में G20 जैसे मंचों में भी GST 2017 से लागू करने का भरोसा दिलाया था
  5. आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को बड़ा नुकसान होगा, कई बड़े सुधारों पर असर मुमकिन

GST लागू नहीं होने के राजनीतिक कारण

GST काउंसिल में सहमति न बन पाने के आर्थिक से ज्यादा बड़ी वजह राजनीतिक है. दरअसल बीजेपी और विपक्ष के बीच संपर्क के तमाम रास्ते बंद हैं. खास तौर पर नोटबंदी के बाद सरकार और विपक्ष के ज्यादातर दलों ने एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक तेवर बना रखे हैं. गुस्सा इतना ज्यादा है कि विपक्ष ने अब सरकार को किसी भी तरह का सहयोग नहीं देने का रुख अपना लिया है. जाहिर है ऐसे में GST जैसा सबसे बड़ा सुधार को इसकी कुर्बानी चुकानी पड़ सकती है.

  1. कांग्रेस पूरी तरह से नोटबंदी के खिलाफ है और अब वो सरकार को अपनी पीठ थपथपाने का कोई भी मौका देने के पक्ष में नहीं है. इसी वजह से संसद का शीतकालीन सत्र बिना कामकाज ठप हो गया.
  2. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी मोदी सरकार से जमकर ठन गई है. चिटफंड घोटाले में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी ने आग में घी का काम किया है. ममता बनर्जी को लगता है कि केंद्र उन्हें घेरने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है
  3. टीडीपी भी राज्य के हितों का हवाला देकर कई मामलों पर अड़ गई है. नोटबंदी की वजह से किसानों और कारोबारियों को हुई दिक्कतों की वजह से उसने अमल के तरीकों पर नाराजगी बताई है.
  4. मोदी सरकार के हाव-भाव से लग रहा है कि GST लागू करना अब उसकी प्राथमिकता में नहीं है. बल्कि प्रधानमंत्री समेत पूरी सरकार चुनावी मोड में नजर आने लगी है. खास तौर पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के एजेंडे में सबसे ऊपर हो गया है, ऐसे में जानकारों को लग रहा है कि GST पर सहमति बनाने के लिए केंद्र पूरा जोर नहीं लगा रहा है.
  5. नोटबंदी के बाद अचानक आर्थिक हालातों में काफी फर्क आया है. ऐसे में वित्त मंत्रालय सबसे पहले इस कोशिश में है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले सिस्टम ठीक कर लिया जाए.

GST लागू होने के रास्ते का सबसे बड़ा विलेन नोटबंदी साबित हो रहा है. एक वक्त GST हर हालत में 1 अप्रैल 2017 में लागू करा लेने का भरोसा देने वाली केंद्र और राज्य सरकारों का एजेंडा ही बदल गया है. देश के आर्थिक सुधारों के ब्रह्मास्त्र लागू करने में एकसाथ होने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियां अब आर्थिक विकास के बजाए अपने चुनावी फायदे के चक्कर में पड़ गई हैं और GST इस भंवर में घिर गया है.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं. इस आलेख में प्रकाशित विचार उनके अपने हैं. आलेख के विचारों में क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jan 2017,08:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT