advertisement
इन दिनों देश-दुनिया के शेयर बाजार FinCEN Leaks से प्रभावित हो रहे हैं. अमेरिकी फाइनेंशियल क्राइम्स एनफोर्समेंट नेटवर्क FinCEN को भारी संख्या में पैसों के संदिग्ध लेन-लेन का पता चला है. इसमें भारत का नाम भी जुड़ा है. BuzzFeed News और आईसीआईजे के खोजी पत्रकारों ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. आइए विस्तार से समझते हैं इस पूरे मामले को.
2500 से ज्यादा गोपनीय डॉक्यूमेंट्स की फाइल लीक हुई है जिसे #FinCEN फिनसेन फाइल्स कहा जा रहा है. इन फाइल्स को बजफीड न्यूज ने सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया और दस्तावेजों को इंटरनेशनल कॉन्शोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) सहित कई मीडिया संस्थानों से साझा किया. FinCEN फाइल्स से पता चलता है कि दुनिया में किस तरह से बेनामी पैसों की हेरा-फेरी होती है और इन हेराफेरी में बैंकों की क्या भूमिका है. इन दस्तावेजों में 1999 से 2017 के दौरान हुये लेन-देन का जिक्र है.
FinCEN का पूरा नाम फाइनेंशियल क्राइम्स एनफोर्समेंट नेटवर्क है. यह संस्था अमेरिका में फाइनेंस के मामलों की निगरानी करती है. ये मनी लॉड्रिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड और ड्रग डीलिंग जैसे मामलों को भी देखने का कार्य करती है. इस संस्था को सभी बैंक और फाइनेंसियल ऑर्गनाइजेशन एक रिपोर्ट सौंपते हैं, जिसे संदिग्ध गतिविधि रिपोर्ट Suspicious Activity Report कहा जाता है, शॉर्ट फॉर्म में इसे SAR या SARs भी कहा जाता है. आपको बता दें कि SARs फर्जीवाड़े के सबूत नहीं होते.
दरअसल बैंक इन्हें प्रशासन के पास भेजते हैं और प्रशासन संदिग्ध ग्राहकों को देखता है. किस ग्राहक का पैसा कैसा और कहां से आ रहा है इस पर भी नजर होती है. इन रिपोर्ट्स को FinCEN एफबीआई FBI, US इमीग्रेशन और कस्टम्स को भी भेजता है, जिसकी जानकारी खाताधारकों को नहीं होती है. यह एक जरिया होता है जिससे कि आर्थिक गड़बड़ियों और अपराध को लेकर कानून से जुड़ी एजेंसियां सचेत रहें.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FinCEN फाइल्स में 44 भारतीय बैंकों के नाम हैं, जिनमें SBI, पंजाब नैशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई प्रमुख बैंकों के नाम शामिल हैं. वहीं इस रिपोर्ट में जिन 3,201 ट्रांजैक्शन में पैसे भेजने वालों, बैंकों और पैसे प्राप्त करने वालों का पता भारत में है, उन्होंने कुल 1.53 अरब डॉलर यानी लगभग 112 अरब रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. इसके साथ ही हजारों ऐसे ट्रांजेक्शन हुए हैं जिनका पता विदेशों में है.
अडानी ग्रुप: इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलन (BNYM) की ओर से दाखिल रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की सिंगापुर स्थित अडानी ग्लोबल पीटीई का नाम है. बैंक ने 2005 से 2014 के बीच सेशेल्स में कई शेल कंपनियों के ट्रांजेक्शन का जिक्र किया है. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस से चर्चा के दौरान अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने इस ट्रांजेक्शन को वैलिड बताया है.
लैविश वस्तुओं के डीलर सुभाष कपूर: दुर्लभ और अनोखी वस्तुओं की स्मगलिंग करने वाले सुभाष कपूर का नाम भी रिपोर्ट से जुड़ा है. 20 मार्च 2017 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, न्यूयॉर्क की तरफ से सौंपे गए SAR में स्मगलिंग और बहुमूल्य चीजों की डीलिंग करने वालों में सुभाष कपूर समेत कई लोगों का नाम था.
मैक्स ग्रुप के फाउंडर अनलजीत सिंह: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि मैक्स ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अनलजीत सिंह से जुड़ी कंपनियों से 100 से अधिक ट्रांजेक्शन किए गए, जिनकी वैल्यू 104.4 मिलियन डॉलर है. यह जानकारी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, न्यूयॉर्क की ओर से FinCEN को दी गई. ये ट्रांजेक्शन जुलाई 2014 से नवंबर 2016 के दौरान हुये हैं.
जिंदल स्टील: जिंदल स्टील के फंड के लेन-देन के बारे में डायचे बैंक ट्रस्ट कंपनी अमेरिकास ने तीन अलग-अलग SARs फाइल की हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 24 नवंबर 2014 से 28 जनवरी 2015 के बीच JSPL जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने लेन-देने किया. मॉरीशस, जर्मनी, यूके में पैसा भेजा गया और दुबई, स्विट्जरलैंड में इसी अवधि में पैसा हासिल किया गया.
दाउद कनेक्शन: पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ खनानी पर भी रिपोर्ट में निशाना साधा गया है. खनानी को कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम का फाइनेंसर कहा जाता है. खनानी के मनी लॉन्ड्रिंग संगठन और अल जरूनी एक्सचेंज के बीच दशकों तक ड्रग्स और अल कायदा, हिजबुल्ला, तालिबान जैसे संगठनों के लिए 14 बिलियन डॉलर से 16 बिलियन डॉलर का लेन-देन हुआ है. यह जानकारी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, न्यूयॉर्क की तरफ से दाखिल रिपोर्ट में कही गई है.
इनके अलावा अन्य वित्तीय संस्थानों के नाम भी सामने आए हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)