Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेपी इंफ्राटेक के घर खरीदारः क्या हैं कानूनी विकल्प 

जेपी इंफ्राटेक के घर खरीदारः क्या हैं कानूनी विकल्प 

क्या जेपी इंफ्राटेक की संपत्ति बेचकर मिले पैसों से उनके अधूर घरों का काम पूरा नहीं हो सकता?

बिजनेस डेस्क
बिजनेस
Published:


जेपी इंफ्राटेक के घर खरीदारः क्या हैं कानूनी विकल्प
i
जेपी इंफ्राटेक के घर खरीदारः क्या हैं कानूनी विकल्प
(फोटो: The Quint)

advertisement

  • जेपी इंफ्राटेक के लिए इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल यानी आईआरपी की नियुक्ति होने के बाद से ही कंपनी के घर खरीदार चिंतित हैं.
  • वो ये समझ नहीं पा रहे हैं कि अगर जेपी इंफ्राटेक इन्सॉल्वेंट यानी दिवालिया घोषित हो जाती है तो उनके बुक किए गए घरों का क्या होगा?
  • क्या उन्हें अपने घरों के होम लोन पर ईएमआई रोक देनी चाहिए?
  • क्या जेपी इंफ्राटेक की संपत्ति बेचकर मिले पैसों से उनके अधूर घरों का काम पूरा नहीं हो सकता?
  • घर खरीदारों के ऐसे ज्यादातर सवालों का सीधा जवाब कोई नहीं दे पा रहा, लेकिन इस मामले में कानूनी प्रावधान घर खरीदारों की मदद जरूर कर सकते हैं.

सबसे पहले तो ये समझने की जरूरत है कि आईआरपी की नियुक्ति का ये मतलब नहीं है कि जेपी इंफ्राटेक दिवालिया घोषित हो रही है. एनसीएलटी यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने आईडीबीआई बैंक की याचिका पर आईआरपी की नियुक्ति की है, जिसका काम ये पता लगाना है कि क्या जेपी इंफ्रा को रिवाइव किया जा सकता है. आईआरपी को इसके लिए अधिकतम 270 दिन दिए गए हैं जिस अवधि में उसे जेपी इंफ्रा का रिवाइवल प्लान एनसीएलटी को सौंपना है. तो फिर इस अवधि में जेपी इंफ्रा के प्रोजेक्ट में घर बुक कराए लोगों को क्या करना चाहिए? उनके कानूनी अधिकार क्या हैं?

घर के लिए क्लेम फॉर्म भरने से छूट

पहले आईआरपी ने सभी घर खरीदारों को 24 अगस्त तक अपना दावा पेश करने को कहा था. लेकिन अब उन्हें राहत दी जा रही है और अब घर खरीदारों को कोई फॉर्म नहीं भरना है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, आईआरपी अनुज जैन और जेपी इंफ्रा के मैनेजमेंट की एक बैठक में ये फैसला हुआ. अब जेपी इंफ्रा अपने रिकॉर्ड्स से होमबायर्स के पेमेंट स्टेटमेंट निकालेगी और उन्हें हर घर खरीदार के पास पुष्टि के लिए भेजेगी ताकि विवाद की कोई गुंजाइश ना रहे. जिन लोगों ने क्लेम फॉर्म भर दिए हैं, उन्हें चिंता की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि इस फैसले के बावजूद इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं मिली है कि क्या घर खरीदारों की हैसियत सिक्योर्ड या ऑपरेशनल क्रेडिटर्स के बराबर की मानी जाएगी.

(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ईएमआई ना रोकें

आप अपने होम लोन की ईएमआई बिलकुल ना रोकें, क्योंकि ये आपके और बैंक के बीच का एग्रीमेंट है. इसमें बिल्डर की कोई भूमिका नहीं है. अगर आप ईएमआई रोकेंगे तो आपकी क्रेडिट रेटिंग खराब होगी और आगे आपको किसी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत आएगी. साथ ही बैंक आप पर डिफॉल्ट करने की सूरत में कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है.

कानूनी पहलुओं का ध्यान रखें

इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के नियमों के मुताबिक अगर जेपी इंफ्रा दिवालिया होती है तो उसकी जायदाद बेचकर पहले सिक्योर्ड क्रेडिटर्स यानी बैंकों का बकाया चुकाया जाएगा. घर खरीदार अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स की कैटेगरी में गिने जाएंगे और उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिटर्स को चुकाने के बाद बची रकम ही बांटी जाएगी.

घर खरीदारों की मांग है कि उन्हें भी बैंकों की तरह सिक्योर्ड क्रेडिटर्स माना जाए, हालांकि अभी तक के नियम इसकी इजाजत नहीं देते.

हालांकि इस बारे में जो भी फैसला होगा, वो एनसीएलटी लेगा. कानूनी जानकारों के मुताबिक, अगर घर खरीदार एनसीएलटी के फैसले से संतुष्ट नहीं हों तो वो इसके खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलएटी में अपील कर सकते हैं. एनसीएलएटी से भी उन्हें अगर इंसाफ नहीं मिलता तो वो सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं. ये बात ध्यान रखें कि जब तक एनसीएलटी की इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया चल रही है, जेपी इंफ्रा के खिलाफ कोर्ट में रिकवरी या रिफंड का कोई मामला सुना नहीं जा सकता. जो मामले पहले से दायर हुए हैं, उनकी भी आगे की सुनवाई रूकी रहेगी.

क्या हो सकते हैं विकल्प

इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल जो रिवाइवल प्लान एनसीएलटी के सामने रखेगा, उस पर अमल की निगरानी भी ट्रिब्यूनल करेगा. जेपी इंफ्रा के मामले में क्रेडिटर्स की तादाद बहुत ज्यादा है, इसलिए हो सकता है कि रिवाइवल की प्रक्रिया जटिल हो. हालांकि घर खरीदारों को इसी बात की उम्मीद करनी चाहिए कि आईआरपी एक रिवाइवल प्लान सौंपे क्योंकि इसी सूरत में उनके अधूरे पड़े घरों का काम पूरा होने की संभावना सबसे ज्यादा होगी.

(फोटोः istock)

दूसरी संभावना ये भी है कि कंपनी को पुनर्जीवित करने की कोशिश नाकाम होने के बावजूद बैंक जेपी इंफ्रा की जायदाद बेचने के बजाय कंपनी का टेकओवर करने या उसमें इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला करें. इससे घर खरीदारों को ये उम्मीद रहेगी कि बैंक अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने में दिलचस्पी लेंगे.

इंतजार करना ही है विकल्प

जेपी इंफ्रा का मामला अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें कंपनी के दिवालिया होने पर हजारों घर खरीदारों के हित प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए जानकार मानते हैं कि ट्रिब्यूनल और कोर्ट भी इसमें फैसले देते वक्त सहानुभूति भरा रवैया रखेंगे. केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से ऐसे बयान भी आए हैं जिनमें घर खरीदारों के हित को ध्यान में रखकर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही गई है. ऐसे में जेपी इंफ्रा के घर खरीदारों के लिए बेहतर यही है कि वो इस मामले पर नजर बनाए रखें और इंतजार करें कि आईआरपी किस तरह का रिवाइवल प्लान लेकर सामने आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT