Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन के बाद UNLOCK भी बहुत भारी है, जानिए कहां रोजगारी है

लॉकडाउन के बाद UNLOCK भी बहुत भारी है, जानिए कहां रोजगारी है

एक्टपर्ट्स से जॉब मार्केट के सारे सवालों के जवाब जानने की कोशिश

वैभव पलनीटकर
बिजनेस
Updated:
Indian Job Market: जॉब मार्केट में बड़े खतरे हैं, ऐसे में इस वक्त संभल कर रहने की जरूरत है
i
Indian Job Market: जॉब मार्केट में बड़े खतरे हैं, ऐसे में इस वक्त संभल कर रहने की जरूरत है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस का संकट अभी किस स्टेज में है भले ही अभी ये साफ नहीं है लेकिन फिर भी अनलॉक की प्रक्रिया उफान पर है और ज्यादातर इकनॉमी को फिर से खोल दिया गया है. लेकिन जब तेजी से इकनॉमी को फिर से खोला जा रहा है तो नौकरियों की खोज में जो लोग हैं वो जानना चाह रहे हैं कि नए रोजगार कहां बन रहे हैं? जॉब मार्केट में क्या तस्वीर देखने को मिल रही है? किन सेक्टर्स में नई नौकरियां हैं? किन सेक्टर में नौकरियों की हालत बुरी है? भविष्य में किन सेक्टर्स में क्या ट्रेंड रह सकता?

हम एक्टपर्ट्स के जरिए इन सारे सवालों के जवाब समझने की कोशिश करते हैं-

जॉब मार्केट में अनलॉक के साथ क्या ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं?

मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद देश ने बड़े स्तर पर सख्त लॉकडाउन देखा. एक झटके में पूरी की पूरी इकनॉमी रुक गई. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा संकट देश ने देखा. इसी तरह संगठित क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर नौकरियां गईं और सैलरी में कटौती की गई. जॉब मार्केट एक्सपर्ट अंशुमल दीक्षित बताते हैं कि

(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन अब लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू होने के बाद से बेरोजगारी दर नीचे आई है और कई सेक्टर में रोजगार देखने को मिले हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि निचले लेवल पर कुछ नौकरियां आ रही हैं, लेकिन डिमांड के मुकाबले बहुत कम हैं. ये चिंता की बात है.

(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)

जॉब मार्केट में एक और खास बात देखने को मिली है कि कंपनियां अब कंसल्टेंसी सर्विसेज की बजाए डिजिटल तरीकों जैसे सोशल मीडिया वगैरह से ही हायरिंग कर रही हैं. डिमांड इतनी ज्यादा है कि कंपनियों को आसानी से कम सैलरी पर काम करने वाले एम्पलॉई मिल रहे हैं.

CMIE के CEO महेश व्यास बताते हैं कि लॉकडाउन के मुकाबले अब जॉब मार्केट के नंबर बेहतर हुए हैं. आम दिनों में आबादी के 43% लोग जॉब मार्केट में नौकरी ढूंढने आते थे, लॉकडाउन के समय ये दर 35% तक आ गई थी, लेकिन अब ये संख्या 39% के पार आ चुकी है. ये सब अच्छी खबरें हैं. आने वाले हफ्तों में कृषि क्षेत्र और मनरेगा से खास सहारा मिलेगा.

(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)

महेश व्यास के मुताबिक इकनॉमी की परेशानियों का आज भी जवाब यही है कि सरकार लोगों के हाथों में पैसा दे, सरकारी खर्च बढ़ाए. लेकिन अभी तो ये हो रहा है कि सरकार खुद तंगी में है, इसलिए हर मंत्रालय से खर्च घटाने के लिए कहा जा रहा है. इसकी वजह ये है कि अप्रैल-मई में काम-धंधे बंद हो गए तो सरकार के राजस्व में भी कमी आई.

आने वाले दिनों में किन सेक्टर में नौकरियां आ सकती है?

जो भी नए इकनॉमिक डाटा आ रहे हैं उनमें से कुछ इंडस्ट्री फिर से उसी रफ्तार से साथ कारोबार कर रही थीं जैसे वो कोरोना संकट के पहले के दिनों में किया करती थीं. ऑटो सेक्टर, IT, FMCG जैसे सेक्टर फिर से अपनी पहले जैसी रफ्तार से कारोबार कर रहे हैं. बल्कि कोरोना संकट के बाद तो कुछ सेक्टर और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कोरोना संकट के बाद से कम्यूटर से जुड़े प्रोडक्ट और सर्विसेज में काफी तेजी देखने को मिली है तो इससे जुड़े जो भी सेक्टर हैं जैसे IT, कंप्यूटर हार्डवेयर, एजुकेशन टेक्नोलॉजी वगैरह में नौकरियां आई हैं और आगे भी आने की संभावना है.

(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)

इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी भी बताते हैं कि कोरोना वायरस महामारी से डिजिटलीकरण बढ़ा है और इसकी वजह से कई सारे नए अवसर आए हैं.

(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सेक्टर हैं जिनका भविष्य ठीक नहीं दिख रहा है और अनलॉक के बाद भी वहां तेजी नहीं दिख रही है. अंशुमल दीक्षित बताते हैं कि इंफ्रा, रिटेल, हॉस्पिटेलिटी, एयरलाइंस, होटल इंडस्ट्री इनमें नौकरियों की आगे क्या स्थिति होगी कहना मुश्किल है. आगे कोरोना वायरस केस की क्या स्थिति होती है उसी पर निर्भर करेगा कि इन सेक्टर्स के जॉब मार्केट में क्या स्थिति बनती है.

जो लोग जॉब मार्केट में नए आ रहे हैं उनके लिए क्या सलाह है?

इंडस्ट्री में जो लोग पहले से काम कर रहे हैं जिनके पास एक्सपीरियंस है उनकी नौकरियां ही जा रही है तो नए लोगों के लिए मौके बन पाना कठिन हो रहा है. लेकिन अगर आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद जॉब मार्केट में एंटर कर रहे हैं तो जॉब मार्केट एक्सपर्ट अंशुमल दीक्षित कुछ खास बातें बता रहे हैं.

(ग्राफिक: क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Sep 2020,08:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT