Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुकेश अंबानी के आर्थिक साम्राज्य का वारिस कौन होगा? ये है प्लान

मुकेश अंबानी के आर्थिक साम्राज्य का वारिस कौन होगा? ये है प्लान

मुकेश अंबानी फैमिली काउंसिल बनाने जा रहे हैं - रिपोर्ट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
परिवार के साथ मुकेश अंबानी.
i
परिवार के साथ मुकेश अंबानी.
फोटो: PTI

advertisement

एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के चौथे सबसे अमीर मुकेश अंबानी के आर्थिक साम्राज्य का वारिस कौन होगा, इसको लेकर अब परिवार के अंदर योजना बन रही है. खबर है कि मुकेश अंबानी फैमिली काउंसिल का गठन करने जा रहे हैं जिसके जरिए उतराधिकार को लेकर प्लानिंग की जाएगी.

मिंट में प्रकाशित खबर के मुताबिक 8000 करोड़ डॉलर की संपत्ति और रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी अब 63 साल के हो चुके हैं. वो इस सक्सेशन की प्रकिया को अगले साल के आखिर तक पूरा कर लेंगे. ये इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में अगर परिवार के सदस्यों में कोई अनबन आती है तो उसे सुलझाने के लिए एक फोरम हो.

फैमिली काउंसिल बनाई जाएगी

काउंसिल में परिवार का एक बड़ा सदस्य, तीनों बच्चे और एक कोई बाहरी सदस्य होगा जो कि बतौर एडवाइजर और मेंटर काम करेगा. यही काउंसिल रिलायंस के बिजनेस से जुड़े फैसले लेने का भी काम करेगी.

फैमिली काउंसिल परिवार के सभी सदस्यों को बराबर का प्रतिनिधित्व देगी. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, अनंत और ईशा को भी इस काउंसिल में बराबरी का दर्जा मिलेगा. माना जा रहा है कि यही तीनों रिलायंस इंडस्ट्रीज का टेकओवर करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलायंस के भविष्य को लेकर साझी सोच चाहते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी अब चाहते हैं कि उनके परिवार में रिलायंस के भविष्य को लेकर साझा विजन हो. परिवार के सदस्यों के लिए एक साझा फोरम हो जहां पर विवादों को लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाया जा सके. मुकेश अंबानी के पिता धीरूबाई अंबानी की मौत के बाद भाई अनिल के साथ कारोबार का बंटवारा हो गया था. शायद वो इससे सीख लेते हुए ये प्लानिंग करना चाहते हों.

अनंत, आकाश और ईशा तीनों अलग-अलग बिजनेस देखेंगे

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस के तीन अलग-अलग कारोबार ऑयल, रिटेल और डिजिटल संभालेंगे. फैमिली काउंसिल ये सुनिश्चित करेगी की सभी में आपसी सामंजस्य बना रहे.

अलग-अलग पदों पर रहकर संभाल रहे बिजनेस

अक्टूबर 2014 में आकाश और ईशा अंबानी ने रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट में बतौर डायरेक्टर बोर्ड जॉइन किया था. वहीं सबसे छोटे भाई अनंत अंबानी को मार्च में जियो प्लेटफॉर्म में बतौर एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया. ईशा अंबानी एजुकेशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन रिलायंस फाउंडेशन में डायरेक्टर हैं.

बता दें कि आकाश और अनंत अमेरिका की ब्राउन यूनिनर्सिटी में पढ़े हैं. ईशा अंबानी ने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2020,06:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT