advertisement
अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की शेयर मार्केट पर लिस्टेड कंपनियों में बीते दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कई दिन तक इनकी कंपनियों के शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुए. रिलायंस इंफ्रा का शेयर 11 जून को साल के ऊपरी स्तरों पर चला गया, इसने एक ही दिन में 15 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया. ऐसे ही रिलायंस नेवल के शेयर ने 5 ट्रेडिंग डे के अंदर करीब 20% का रिटर्न दिया.
आइए इस जबरदस्त तेजी के पीछे के कारणों/कयासों को समझते हैं.
ADAG ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी पर बात करते हुए अशिका स्टॉक ब्रोकिंग के हेड ऑफ रिसर्च आशुतोष मिश्रा ने मिंट को बताया-
हालांकि आशुतोष का कहना है कि रिजॉल्यूशन की प्रकिया का आखिर में क्या होगा ये साफ नहीं है, इसलिए इस तेजी के पीछे अनुमान भी हो सकता है.
आशुतोष की शेयर मार्केट निवेशकों को सलाह है कि 'रिलायंस इंफ्रा के शेयर को टेक्निकल नजरिए से देखें को ये ज्यादा खरीदा जा चुका है, इसलिए हल्की सी बिकवाली आने वाले दिनों में दिख सकती है. जिन्होंने निवेश किया हुआ है वो ₹110-120 के टारगेट के साथ होल्ड करें, 55 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. निवेशक चरणों में प्रॉफिट बुक करते रहें, लंबे वक्त तक स्टॉक को पकड़कर ना रखें.'
TRADEIT इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के संदीप मट्टा का रिलायंस पावर के शेयर पर कहना है कि - बाकी ADAG कंपनियों की तरह ही रिलायंस पावर ने भी पिछले एक महीने में करीब 100 परसेंट रिटर्न दिए हैं. कंपनी फंड जुटाने पर विचार कर रही है. वहीं ये कंपनी लगातार अपर सर्किट हिट कर रही है. अभी जिन स्तरों पर शेयर है, वहां पर निवेश करने की सलाह नहीं है, वहीं जिनके पास शेयर हैं उनको सलाह है कि मुनाफा कमाकर शेयर से निकल लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)