Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर आसमान पर, इस उड़ान के पीछे क्या है?

अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर आसमान पर, इस उड़ान के पीछे क्या है?

रिलायंस नेवल के शेयर ने 5 ट्रेडिंग डे के अंदर करीब 20% का रिटर्न दिया

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
अनिल अंबानी ADAG ग्रुप के चेयरमैन
i
अनिल अंबानी ADAG ग्रुप के चेयरमैन
(फोटो: Reuters)

advertisement

अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की शेयर मार्केट पर लिस्टेड कंपनियों में बीते दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कई दिन तक इनकी कंपनियों के शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुए. रिलायंस इंफ्रा का शेयर 11 जून को साल के ऊपरी स्तरों पर चला गया, इसने एक ही दिन में 15 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया. ऐसे ही रिलायंस नेवल के शेयर ने 5 ट्रेडिंग डे के अंदर करीब 20% का रिटर्न दिया.

आइए इस जबरदस्त तेजी के पीछे के कारणों/कयासों को समझते हैं.

NCLT रिजॉल्यूशन प्रक्रिया में तेजी से फायदे की आस

ADAG ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी पर बात करते हुए अशिका स्टॉक ब्रोकिंग के हेड ऑफ रिसर्च आशुतोष मिश्रा ने मिंट को बताया-

ADAG ग्रुप की कई कंपनियां NCLT रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया में हैं, आने वाले दिनों में वो अपने वित्तीय हालातों पर फैसला करेंगीं. शुरुआती अनुमान बता रहें हैं कि कंपनी के एसेट्स से जितनी रिकवरी होगी, क्रेडिटर्स को पैसे लौटाने के बाद भी काफी रकम बची रह सकती है. इसलिए मौजूदा निवेशकों लिए नई वैल्यू निकलकर आएगी. इसी की वजह से लोगों को अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर पसंद आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि आशुतोष का कहना है कि रिजॉल्यूशन की प्रकिया का आखिर में क्या होगा ये साफ नहीं है, इसलिए इस तेजी के पीछे अनुमान भी हो सकता है.

'रिलायंस पावर ज्यादा खरीदा जा चुका'

आशुतोष की शेयर मार्केट निवेशकों को सलाह है कि 'रिलायंस इंफ्रा के शेयर को टेक्निकल नजरिए से देखें को ये ज्यादा खरीदा जा चुका है, इसलिए हल्की सी बिकवाली आने वाले दिनों में दिख सकती है. जिन्होंने निवेश किया हुआ है वो ₹110-120 के टारगेट के साथ होल्ड करें, 55 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. निवेशक चरणों में प्रॉफिट बुक करते रहें, लंबे वक्त तक स्टॉक को पकड़कर ना रखें.'

'रिलायंस पावर होल्ड ना करें'

TRADEIT इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के संदीप मट्टा का रिलायंस पावर के शेयर पर कहना है कि - बाकी ADAG कंपनियों की तरह ही रिलायंस पावर ने भी पिछले एक महीने में करीब 100 परसेंट रिटर्न दिए हैं. कंपनी फंड जुटाने पर विचार कर रही है. वहीं ये कंपनी लगातार अपर सर्किट हिट कर रही है. अभी जिन स्तरों पर शेयर है, वहां पर निवेश करने की सलाह नहीं है, वहीं जिनके पास शेयर हैं उनको सलाह है कि मुनाफा कमाकर शेयर से निकल लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT