Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विश्व बैंक ने भारत की ग्रोथ का अनुमान 5.4% से बढ़ाकर 10.1% किया

विश्व बैंक ने भारत की ग्रोथ का अनुमान 5.4% से बढ़ाकर 10.1% किया

सरकार का फिस्कल डेफिसिट 10% से ज्यादा रह सकता है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

विश्व बैंक ने फाइनेंशिल ईयर 2021-22 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 10.1 परसेंट कर दिया है. इसके पहले वर्ल्ड बैंक ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए 5.4 परसेंट ग्रोथ का अनुमान जताया था. विश्व बैंक ने कहा है कि भारत की ग्रोथ कई चीजों पर निर्भर करेगी. साथ ही सरकार का फिस्कल डेफिसिट 10% से ज्यादा रह सकता है.

विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट 'साउथ एशिया इकनॉमिक फोकस' में कहा है कि कोरोना वायरस संकट के पहले भारत की इकनॉमी सुस्त थी. 2016-17 में 8.3 परसेंट ग्रोथ से गिरकर साल 2019-20 में ग्रोथ 4 परसेंट के करीब आ गई. लेकिन इसके बार कोरोना संकट आ गया और लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद भारत प्राइवेट कंजम्प्शन गिर गया और फाइनेंशियल बाजारों में गिरावट आई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई चीजों पर निर्भर करेगी ग्रोथ

विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कोरोना संकट की तमाम अनिश्चितताओं के बीच अगले वित्तीय साल के लिए रियल जीडीपी 7.5 से 12.5 परसेंट के बीच रह सकती है. लेकिन ये सब वैक्सीनेशन प्रक्रिया की सफलता, मौसम के हालात, कोरोना प्रतिबंधों पर निर्भर करेगा.

10% से ज्यादा रहेगा फिस्कल डेफिसिट

विश्व बैंक के मुताबिक कोरोना वायरस संकट की वजह से भारत की राजकोषीय स्थिति पतली रहने वाली है. अनुमान है कि फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 10 परसेंट से ज्यादा रह सकता है. वहीं सरकारे कर्ज में भारी बढ़ोतरी होने वाली है.

इसके पहले इस साल के शुरुआती महीने जनवरी ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने अनुमान जताया था कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर में भारत की जीडीपी ग्रोथ 11.5 परसेंट रह सकती है. कोरोना वायरस संकट के बावजूद भारत की ग्रोथ डबल डिजिट हो सकती है.

मंदी से बाहर आई इकनॉमी

फरवरी महीने में जो GDP का डेटा आया था उसके मुताबिक भारत की इकनॉमी तकनीकी रूप से मंदी से बाहर आ गई है. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव टेरिटरी में रही थी. तब जीडीपी ग्रोथ 0.4% रही. वहीं पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए GDP ग्रोथ -8% रहने का अनुमान है. कोरोना वायरस संकट के दौरान गढ्ढे में गिरी इकनॉमी अब फिर से बाहर आ चुकी है, हालांकि पहले के स्तर पर पहुंचने में वक्त लगेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT