Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192 हफ्ते यस बैंक का शेयर 58% टूटा, शेयर की कीमत FPO के नीचे आई

2 हफ्ते यस बैंक का शेयर 58% टूटा, शेयर की कीमत FPO के नीचे आई

बीते एक साल में यस बैंक का शेयर करीब 87% टूटा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट
i
null
फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट

advertisement

पिछले दिनों में संकट में फंसे यस बैंक के शयरों में अब फिर से खासी बिकवाली देखने को मिलने लगी है और फिसलते हुए ये शेयर अब अपने फॉलोऑन ऑफर प्राइज से भी नीचे 11.90 के स्तरों पर आ गया है. 18 मार्च को यस बैंक के शेयर की कीमत 60 रुपये थी लेकिन सिर्फ 4 महीने शेयर की कीमत गिरकर 12 रुपये के आसपास आ गई है.

बीते एक साल में यस बैंक का शेयर करीब 87% टूटा है. वहीं पिछले 13 कारोबारी दिनों में ही ये शेयर 58% टूट चुका है. दो हफ्ते पहले ये स्टॉक 26 रुपये के पार कारोबार कर रहा था.

(ग्राफिक्स: ब्लूमबर्ग क्विंट)

यस बैंक ने FPO के जरिए 15000 करोड़ रुपये जुटाए थे. बैंक ने FPO में 1250 करोड़ शेयर 12 रुपये की कीमत पर जारी किए थे. बैंक के FPO को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. FPO 95% सब्सक्राइब हुआ था. इमें इंस्टीट्यूशन निवेशक, हाई नेटवर्थ निवेशक, रिटेल निवेशक सही ने निवेश किया था.

निवेशक अब यस बैंक के जून तिमाही के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग के 2 एनालिस्ट के अनुमान के मुताबिक बैंक 2836 करोड़ रुपये के घाटे का ऐलान कर सकती है. पिछले दिनों यस बैंक शेयर में लोअर सर्किट भी लग चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT