Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश का आरोप- COVID मौत की असल संख्या छिपा रही योगी सरकार

अखिलेश का आरोप- COVID मौत की असल संख्या छिपा रही योगी सरकार

Akhilesh Yadav उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
अखिलेश यादव 
i
अखिलेश यादव 
(फोटो: PTI)

advertisement

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर COVID-19 महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छिपाने का आरोप लगाया है.

अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा “सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों से 43 गुना तक ज्यादा है.’’ 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आरोप लगाया, "राज्य की बीजेपी सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं, दरअसल अपना मुंह छिपा रही है." हालांकि, अखिलेश ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया है कि RTI (सूचना के अधिकार) के तहत यह जानकारी किसे और कब दी गई.

अखिलेश यादव ने सोमवार को भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.

यादव ने कहा था, ‘’ भविष्य की खुशहाली का झूठा सपना दिखाने वाला बीजेपी नेतृत्व भी अब समझने लगा है कि अगले विधानसभा चुनाव में उसका सत्ता से बाहर होना तय है. बीजेपी राज में बच्चों के खाने पर डाका डाला गया है. ‘’

उन्होंने कहा था, ''बीजेपी की सरकार में उत्तर प्रदेश की बदहाली की इबारत लिख दी गई है. जनता त्रस्त है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सच तो यह है कि प्रदेश में ऐसी सरकार है, जिसमें न मंत्रियों की सुनवाई है, न ही जनता की. लोगों का विश्वास खो चुकी बीजेपी अब चलते चलाते घोटालों की कमाई में लग गई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का मुख्यमंत्री का दावा खोखला साबित हुआ है.''

(IANS के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT