advertisement
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर COVID-19 महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छिपाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगाया, "राज्य की बीजेपी सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं, दरअसल अपना मुंह छिपा रही है." हालांकि, अखिलेश ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया है कि RTI (सूचना के अधिकार) के तहत यह जानकारी किसे और कब दी गई.
अखिलेश यादव ने सोमवार को भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था, ''बीजेपी की सरकार में उत्तर प्रदेश की बदहाली की इबारत लिख दी गई है. जनता त्रस्त है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सच तो यह है कि प्रदेश में ऐसी सरकार है, जिसमें न मंत्रियों की सुनवाई है, न ही जनता की. लोगों का विश्वास खो चुकी बीजेपी अब चलते चलाते घोटालों की कमाई में लग गई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का मुख्यमंत्री का दावा खोखला साबित हुआ है.''
(IANS के इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)