Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए अमित शाह ने बुलाई बैठक

दिल्ली: COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए अमित शाह ने बुलाई बैठक

ताजा डेटा के मुताबिक, COVID-19 के मोर्चे पर दिल्ली को थोड़ी राहत

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
 अमित शाह
i
अमित शाह
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

बीते कुछ दिनों के दौरान, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को COVID-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाह के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे.

शाह और केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कम से कम दो बार मुलाकात की है.

बता दें कि दिल्ली सरकार को पिछले महीने सौंपी गई, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि सर्दी के मौसम और त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में जल्द ही COVID-19 के 15000 नए कन्फर्म्ड केस रोज देखने को मिल सकते हैं.

दिल्ली में 6 नवंबर को नए कोरोना वायरस केस की संख्या 7000 के आंकड़े को पार कर गई थी. 11 नवंबर को यह आंकड़ा 8593 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि 15 नवंबर को सामने आए डेटा के मुताबिक, दिल्ली में COVID-19 के नए कन्फर्म्ड केस की संख्या में गिरावट आई है. ताजा डेटा के हिसाब से दिल्ली में 24 घंटों में 3235 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT