Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत बायोटेक ने बताया, किन स्थितियों में न लें कोवैक्सीन की खुराक

भारत बायोटेक ने बताया, किन स्थितियों में न लें कोवैक्सीन की खुराक

भारत बायोटेक ने अपनी COVID-19 वैक्सीन को लेकर फैक्ट-शीट जारी की है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
कोवैक्सीन पर फैक्ट-शीट जारी
i
कोवैक्सीन पर फैक्ट-शीट जारी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत बायोटेक ने अपनी COVID-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर फैक्ट-शीट जारी की है. इसमें कंपनी ने बताया है कि किन स्थितियों में लोग कोवैक्सीन की खुराक न लें.

इन स्थितियों में कोवैक्सीन की खुराक न लेने को कहा गया है:

  • अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम बिगड़ा हुआ हो
  • अगर आप ऐसी दवाएं ले रहे हों, जिससे इम्युनिटी पर असर पड़ता है
  • अगर आपको किसी एलर्जी की समस्या हो
  • अगर आपको बुखार हो
  • अगर आपको ब्लीडिंग डिस्ऑर्डर हो
  • अगर आप गर्भवती या दूध पिला रही वाली महिला हैं
  • अगर आपने किसी और COVID-19 वैक्सीन की खुराक ली है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले भारत बायोटेक कह चुकी है कि अगर उसकी वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को गंभीर प्रतिकूल प्रभाव होते हैं तो उसे कंपनी मुआवजा देगी.

कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगों को एक सहमति पत्र दिया जा रहा है, जिसमें भारत बायोटेक ने कहा है, ‘‘किसी प्रतिकूल या गंभीर प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में आपको सरकारी चिह्नित और अधिकृत केंद्रों और अस्पतालों में चिकित्सकीय रूप से मान्यता प्राप्त देखभाल मुहैया कराई जाएगी.’’

सहमति पत्र के मुताबिक, ‘‘अगर वैक्सीन से गंभीर प्रतिकूल प्रभाव होने की बात साबित होती है तो मुआवजा बीबीआईएल की ओर से अदा किया जाएगा.’’

कोवैक्सीन के पहले और दूसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल्स में COVID-19 के खिलाफ एंटीडोट विकसित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, इस वैक्सीन के क्लिनिकल रूप से प्रभावी होने का तथ्य पूरी तरह साबित करने के लिए अभी अंतिम नतीजे सामने नहीं आए हैं. ऐसे में कोवैक्सीन को लेकर संदेह जताया जा रहा है.

16 जनवरी को भारत में राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के पहले ही दिन दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के ‘रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) ने उन्हें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन लगाए जाने के लिए चिकित्सा अधीक्षक से अनुरोध किया था.

आरडीए ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक लेटर में कहा था कि रेजीडेंट डॉक्टरों को कोवैक्सीन को लेकर कुछ संदेह है और वे लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण अभियान में हिस्सा नहीं लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jan 2021,11:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT