Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत बायोटेक ने Covaxin के इमर्जेंसी यूज की अनुमति मांगी: रिपोर्ट

भारत बायोटेक ने Covaxin के इमर्जेंसी यूज की अनुमति मांगी: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

भारत बायोटेक ने अपनी संभावित COVID-19 वैक्सीन Covaxin के इमर्जेंसी-यूज की अनुमति मांगी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है.

सूत्र ने बताया है कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास सोमवार को अपना आवेदन दाखिल किया है.

पिछले महीने Covaxin के तीसरे फेज के ट्रायल्स शुरू हुए थे. भारत बायोटेक ने इस संभावित वैक्सीन को आईसीएमआर-एनआईवी के सहयोग से विकसित किया है.

बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी Covaxin के तीसरे फेज के ट्रायल्स में इसकी खुराक ली थी. इसके बाद हाल ही में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर Covaxin को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे. 

इस बीच, दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उसकी Covaxin सुरक्षित और प्रभावशाली है. कंपनी ने कहा था कि वैक्सीन की दो खुराक लेनी जरूरी हैं और इसके असर का मूल्यांकन दोनों खुराक लेने के 14 दिन बाद किया जा सकता है.

कंपनी ने सीधे विज का नाम लिए बिना कहा था कि वैक्सीन को इस तरह तैयार किया गया है कि दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद यह असर करती है. विज ने इसकी पहली खुराक 20 नवंबर को ली थी. उन्हें दूसरी खुराक देनी बाकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2020,10:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT