Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में नए कोरोना केस से लगभग दोगुने मरीज ठीक हुए

बिहार में नए कोरोना केस से लगभग दोगुने मरीज ठीक हुए

बिहार में कोरोना के 5,920 नए मामले, 11,216 मरीज हुए स्वस्थ, 96 की मौत

आईएएनएस
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में नए कोरोना केस से दोगुने मरीज ठीक हुए</p></div>
i

बिहार में नए कोरोना केस से दोगुने मरीज ठीक हुए

(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब मरीजों की संख्या कम हुई है, हालांकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 5,920 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 11,216 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए। इस बीच, 96 संक्रमितों की मौत हो गई। बिहार में रविवार को 6,894 संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी।

राज्य में सोमवार को पटना सहित 10 जिलो में 200 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वाराोरी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,920 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,189 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 214, गया में 289, मधुबनी में 226, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, समस्तीपुर में 280, सुपौल में 200, वैशाली में 371 तथा पश्चिम चंपारण में 228 नए कोरोना संक्रमित मिले।

राज्य में सोमवार को कुल 1,25,342 नमूनों की जांच की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,216 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 88.81 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 69,697 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 96 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3,928 तक पहुंच गई है।

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दर क्रमश: गिर रही है। सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण का दर घटकर लगभग 4.75 प्रतिशत तक आ गया।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 May 2021,11:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT